बिहार राज्य के जमुई जिला के बरहट प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने शिक्षक मनीष कुमार जी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं के प्रति लोगों की नाकारात्मक मानसिकता को खत्म किया जाना चाहिए और समाज में हो रहे कार्यक्रमों में महिलाओं को भी भागीदारी होनी चाहिए। महिलाओं को शिक्षित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, महिलाओं को पुरुषों की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। समाज को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, उन्हें भी जगह मिलनी चाहिए, अगर समान जगह होगी तो कहीं न कहीं सामाजिक परिवर्तन होगा। समाज में पुरुष प्रधान मानसिकता को खत्म किया जाए। महिलाओं को बराबरी का स्थान मिलेगा तो वे सशक्त बनेंगी। जैसे-जैसे शिक्षा की दर बढ़ेगी, वैसे-वैसे समाज भी शिक्षित होगा, और समाज शिक्षित होगा तो लैंगिक भेदभाव भी समाप्त हो जाएगा
बिहार राज्य के जमुई जिला के बरहट प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार जी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि सबसे पहले महिलाओं को शिक्षित करना बहुत जरूरी है और उनको आत्मविश्वास से भर देना है। जब तक सामाजिक परिवर्तन नहीं होगा, वे आगे नहीं बढ़ पाएंगे। सामाजिक परिवर्तन करने के लिए विभिन्न प्रकार के संस्थानों की व्यवस्था की जानी चाहिए, पढ़ने के लिए एक पुस्तकालय की व्यवस्था की जानी चाहिए। यानी महिलाओं के प्रति लोगों की नकारात्मक मानसिकता को खत्म करना नितांत आवश्यक है, और सरकार इसके लिए कई योजनाएं चला रही है महिलाओं को भूमि का अधिकार मिले इसके लिए संविधान में कुछ संशोधन किया जाए और कुछ ऐसा नियम लगाया जाए ताकि महिलाओं को भी भूमि का अधिकार मिल सके।
बिहार राज्य के जमुई जिला के बारहट प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि दहेज़ प्रथा रोकने के लिए सबसे पहले शिक्षा और जागरूकता की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि महिला अपने आत्मरक्षा हेतु जुडो-कराटे सीख सकती है, और जब उन्हें अपनी असुरक्षा का एहसास हो, तो वो डायल नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को बुला सकती है।
बिहार राज्य के जमुई जिला के बारहट प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने मोबाइल वाणी के माध्यम से शिक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश यादव से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि महिलाओं को स्वयं के प्रति आत्मविश्वास रखना चाहिए और शिक्षा के प्रति ध्यान देना चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई कानून बनाये हैं। महिलाएं शिक्षित होंगी तो समाज से दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियां भी ख़तम होंगी
बिहार राज्य के जमुई जिला के बरहट प्रखंड से मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री नुनेश्वर यादव से बातचीत की। जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि बाल विवाह को रोकने के लिए सबसे पहले समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। बाल विवाह से कई प्रकार के नुक्सान भी होते है। इस मुद्दे को उठाने के लिए कोई तैयार नहीं है , जब की समाज के शिक्षित लोग अगर चाहे तो इसपर लगाम लगाया जा सकता है। समाज के लोग इसकी रोकथाम के लिए एक समिति का गठन कर सकते हैं और बाल विवाह के खिलाफ आवाज़ उठा सकते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही समाज को जागरूक किया जा सकता है
बिहार राज्य के गिद्धौर मोबाइल वाणी के संवाददाता आशुतोष पाण्डेय ने सामाजिक कार्यकर्ता रामचन्द्र पंडित जी से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि लड़कियों के अभिभावक जागरुक होकर और शिक्षा का अलख जगाकर और समाज जागरुक होकर बाल विवाह और भ्रूण हत्या को रोका जा सकता है।
बरहट प्रखंड के मलयपुर गांव में रेलवे स्टेशन के डाउन साइड में स्थित श्री राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत धूमधाम के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गयी ! ठाकुरबाड़ी में सुबह से ही कृष्ण भक्तों का आना -जाना लगा रहा ! संध्या काल से ही स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा भजन कीर्तन आरम्भ की गई जो रात्रिकाल तक चलती रही !श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर की गयी साज -सज्जा से ठाकुरबाड़ी की शोभा और भी निखर रही थी !विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बरहट,अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं के द्वारा रविवार को समादेष्टा विनोद कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक राजकुमार पासवान नेतृत्व में जागरूकता अभियान को लेकर रैली निकाली गई। जिसमे की बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 11वीं जमुई के पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों ने भाग लिया । समाज में जागरूकता लाओ नशे को दूर भगाओ ,मिलजुल कर सब आगे आओ नशे को दूर भगाओ, जो होगा नशे की आदी उसका जीवन होगा बर्बादी, जन -जन का यही संदेश नशा मुक्ति हो हमारा देश, चलो सब को जागरुक करें नशा मुक्ति दिवस सब मिलकर मनाएं आदि लिखे स्लोगन के साथ रैली पुलिस लाइन केंद्र से निकल कर मलयपुर बजार भर्मण करते हुए बरहट मोड़ पहुँचा। वहीं सिपाही मनोहर पासवान ,राजेश कुमार चालक सिपाही सिकंदर यादव, प्रत्यूष कुमार एवं महिला सिपाही अर्चना कुमारी ,नीलू कुमारी ,संगीता कुमारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा करने वाले लोगों की क्या हालत होती है। नशे करने वाले लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी का शिकार हो जाता है।कैसे उसका घर परिवार बिखर जाता है। नशे में लोग अपने परिवार इस साथ हमेशा मारपीट करते रहता है जिस कारण उसके परिवारिक जीवन में कई प्रकार की बाधाएं उत्पन्न हो जाती है। नाटक की प्रस्तुति कर नशे के दुष्परिणामो के बारे में लोगों को बताया गया।
बरहट प्रखंड अन्तर्गत संचालित शुक्रदास यादव मेमोरियल राजकीय उच्च विद्यालय बरहट के प्रांगण में शनिवार को प्रभारी प्राचार्य इला कुमारी की देखरेख में सर्वश्रेष्ठ छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिवकुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पूर्व जिला अधिकारी को पुष्प गुच्छ देकर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया. जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बारहवीं परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 416 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली राखी कुमारी, 390 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले धीरज तुरी और 371 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले ममता कुमारी को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया. दसवीं की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 470 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंकज कुमार,439 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार और 427 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रितेश कुमार , 414 अंक के साथ चौथे स्थान पलक कुमारी और 412 अंक लाने वाले श्लोक कुमार को भी प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया है इस मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में निजी विद्यालय के बच्चों की अपेक्षा सरकारी विद्यालय के बच्चे भी अब सभी परीक्षा के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सतत प्रयास और दैनिक अभ्यास के बल पर ही अपने लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए. वही कार्यक्रम समापन के बाद जिला अधिकारी ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया.
बरहट थाने की कमान संभालते ही थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार एक्शन में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को किया जब्त। जमुई (बिहार) पुलिस अधीक्षक जमुई के निर्देश पर बालू माफिया के विरुद्ध लगातार की जा रही छापेमारी में बरहट थाना के नए थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कमान संभालते ही बालू माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी, इस दौरान नुमर घाट से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया,पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।