बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने बताया की अधिसूचना जारी होने के बाद बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई । नामांकन पत्र दाखिल करने के पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया । ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने बताया की पातांबर गांव के पास एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन की आमने - सामने टक्कर हो गई । इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मुख्य सड़क पर खैरवा के पास , मंगलवार देर रात 2 बजे , पुलिस वाहन में जम्मू आ रहे दो पुलिसकर्मियों को रेत से लदे ट्रक ने टक्कर मार दी । वहीं , इस घटना में बाइक पर सवार दो पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिले के शशिकांत ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक गीत प्रस्तुत की है

बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की दोनों पालियों में ली गई परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।अब आयोग ने आर्थिक अपराध इकाई की अबतक की जांच के आधार पर यह निर्णय लिया है।परीक्षा की अगली तिथि अभी नहीं जारी की गई है।ईओयू के द्वारा दिए गए एविडेंस के आधार पर रद्द किया गया है परीक्षा को।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बुधवार को महाबोधि महाविद्यालय (B.Ed. & D.El.Ed. ), नालंदा बिहार के सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन इम्पैक्ट पॉइंट, ओडिसा एवं सद्भावना मंच भारत के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के सचिव डॉ. अरविन्द कुमार , प्राचार्य डॉ. दीपक शर्मा , डॉ. अंजनी कुमार सुमन , प्रो. मनोज कुमार सिंह , उत्कल विश्व विद्यालय उड़ीसा से पधारे डॉ. संग्राम केशरी तथा दिल्ली से पधारे नालंदा परिवार के सचिव संजय भाई के द्वारा किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में सभी मान्यता राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई l

समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी जमुई, श्री राकेश कुमार की अध्यक्षता में जमुई जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई l बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निदेशो से अवगत कराते हुए उनके अक्षरसः अनुपालन करने हेतु सभी को निर्देशित किया गया l एम सी सी की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराया जाए एवं एम सी सी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाए l बैठक में अपर समाहर्ता उप विकास आयुक्त सम्बंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं सूचना विज्ञान पदाधिकारी तथा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं मौजूद रहे l