Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता नरेंद्र कुमार ने शुभम कुमार से बातचीत की जिसमें शुभम ने जानकारी दी कि महिलाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। महिला शिक्षित होगी तो समाज में बेहतर बदलाव नजर आएगा। महिलाओं को भूमि पर अधिकार मिलना चाहिए।महिलाओं के नाम पर भी जमीन रजिस्ट्री होनी चाहिए। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। अपने परिवार को सहयोग कर पायेंगी। इसके साथ ही हर परिस्थिति में जीवन जीने का अनुभव भी कर पायेगी

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से नरेंद्र कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से पूर्व प्रधान आकाश सक्सेना से हुई। आकाश कहते है कि महिलाओं को सभी अधिकार होना चाहिए। महिला शिक्षित नहीं रहती है इसीलिए उन्हें अधिकार से वंचित रहना पड़ता है। अशिक्षा के कारण उनमे अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता नहीं है। अगर महिला शिक्षित होगी तो वो जागरूक बनेगी और अपने अधिकार प्राप्त कर पाएगी। महिलाओं के नाम से जमीन की रजिस्ट्री होना चाहिए। अगर महिला को जमीन अधिकार मिलेगा तो अपने बच्चों को अच्छे से पढ़ा लिखा पाएगी और आत्मनिर्भर बन पाएगी।

बिहार राज्य के जमुई ज़िला से रजनीश की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से अनिल कुमार यादव से हुई। ये कहते है कि समाज में महिलाओं को जमीन पर अधिकार नहीं मिल पाता है। इसको लेकर समाज के लोगों को जागरूक करना होगा। शिक्षा के अभाव के कारण महिला अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है। महिला जागरूक हो कर अपने अधिकार को प्राप्त कर सकती है

बिहार राज्य के जमुई जिला से रजनीश कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से गांव के मुखिया विजय भगत से बातचीत किया। बातचीत के दौरान विजय भगत ने बताया कि किसी तरह आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति अपनी बेटी को शिक्षित बनाता है, उसके बाद बेटी की शादी करने के लिए भी दहेज़ में खर्च होता है। इस कारण लोग अपनी बेटी को संपत्ति में अधिकार नहीं देते हैं। संपत्ति में अधिकार अगर महिलाओं को देना है तो पहले दहेज़ प्रथा को ख़तम करना होगा। सरकार के नियमानुसार महिला को संपत्ति म अधिकार दिया गया है, लेकिन अगर भाई दहेज़ देकर बहन की शादी करता है तो महिला को संपत्ति में अधिकार नहीं बनता है

बिहार राज्य के जमुई जिला से नरेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अनीता से बातचीत की। अनीता का कहना है कि उन्हें भी सम्पत्ति में अधिकार मिलना चाहिए उनके पांच बच्चे हैं उसे पढ़ाना लिखाना है। उनका कहना है कि महिलाओं के नाम पर भूमि का पंजीकरण नहीं होता, पुरुषों को नाम से भूमि का अधिकार दिया जाता है,जबकि महिलाओं के नाम पर भी जमीन होना चाहिए ताकि वे आगे बढ़ पाए

बिहार राज्य के जमुई जिला से नरेंद्र कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मोनिका देवी से बातचीत की। मोनिका देवी का कहना है कि पैतृक संपत्ति पर महिलाओं को अधिकार मिलना चाहिए। जितना अधिकार पुरूषों को दिया जाता है महिलाओं को भी उतना ही अधिकार दिया जाना चाहिए।ताकि बच्चों को पढ़ा लिखा सके

जमुई सिकन्दरा प्रखंड के शिवनाथी पोखर स्थित बाबा धर्मदास के प्रांगण में गुरुबार को नवयुबक नाई समाज संघ की बैठक आयोजित की गई ! वही बैठक की अध्यक्षता लोहंडा गाँव निवासी अशोक प्रसाद ने की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला जमुई से नरेंद्र कुमार की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से कुंदन कुमार से हुई। कुंदन यह बताना चाहते है कि महिलाओं को भी शिक्षित होना चाहिए , चाहे लड़का हो या लड़की हो सभी का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। महिलाओं को भी अधिकार मिलना चाहिए और महिलाओं के नाम से भी जमीन रजिस्ट्री होना चाहिए। । भूमि में हिस्सा पाकर उसमे खेती बारी करके अच्छा मुनाफा जा सकता है और अपने बच्चो की अच्छी परवरिश कर सकती है।अशिक्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्र की महिला जागरूक नहीं हो पाती है। महिलाओं को शिक्षित होना चाहिए तभी वो आगे बढ़ पाएंगी