बिहार राज्य के वैशाली जिला के सिंघारा ग्राम से सोनू कुमार श्रमिक वाणी के मध्यमा से बताना चाहते है की, सिंघारा ग्राम में नल जल योजना में घोटाला किया जा रहा है। ख़राब क्वालिटी का पाइप लगाने के वजह से पाइप बहुत जल्द फट गया जिससे पानी सड़क पर बह रहा है, मुखियाँ के द्वारा भी इस मामले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उत्तरप्रदेश राज्य से सीतापुर ब्लॉक से शमशेर श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, पानी की बर्बादी नहीं करनी चाहिए। जितना इस्तेमाल हो सके हमे उतना ही पानी लेना चाहिए, क्यों की ज्यादा पानी इस्तेमाल करने से आधा पानी बर्बाद हो जाता है। कुछ जगह ऐसे है जहा बिलकुल भी पानी की सुविधा नहीं है।

उत्तरप्रदेश राज्य के सीतापुर जिला से शमशेर राजा क़ादिर ने श्रमिक वाणी के माध्यम से बताया कि पानी का इस्तेमाल सही से करना चाहिए और पानी को बर्बाद होने से बचाना चाहिए। यदि आज पानी को बचाया नहीं गया तो भविष्य में हमें पानी के लिए तरसना होगा

उत्तरप्रदेश राज्य के चित्रकूट के रायपुरा से अरुण ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पानी की समस्या के लिए सबसे पहले मानव समाज ही जिम्मेदार है। जहाँ पहले कुआँ खोदा जाता था वहीं अब लोग सुविधा के लिए हर घर में 400-500 फिट बोरिंग करवा रहे हैं। ऐसे में पानी जल का स्तर तो घटेगा ही। वही पहले लोग जितना वृक्ष लगाते थे आज लोग उतना ही वृक्ष काट रहे हैं। अतः अब भी यदि पानी का दुरूपयोग होता रहा तो भविष्य में हम सब को पानी के लिए तरसना होगा। इसलिए आवश्यकता से ज़्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। पानी की बचत करें और हमेशा पानी पीने के लिए स्वच्छता का पालन करना चाहिए

उत्तर प्रदेश राज्य के बांदा से सुरेन पाल श्रमिक वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति अमरेंदर यादव से बात कर रहें हैं, अमरेंदर का कहना है कि, पानी हमेशा पीना चाहिए तथा यदि फ्रीज़ का पानी पी रहें हैं तो उसमें थोड़ा ग्राम कर पीये। साथ ही कह रहें हैं हमेशा ढक कर रखें।

दिल्ली से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहसिन से हुई। मोहसिन बताते है कि करावल नगर विधानसभा 70 ,श्री राम कॉलोनी वार्ड नंबर 64 ई ,दिल्ली जल बोर्ड कनेक्शन अप्लाई करने के बाद इंक्वायरी ऑफिसर रिश्वत ले रहे हैं। इन्होने नेक मोहम्मद के नाम पर पानी कनेक्शन के लिए अप्लाई किया लेकिन अप्लाई करने बाद इंक्वायरी ऑफिसर द्वारा रिश्वत लिया गया।500 रूपए की माँग की जा रही थी लेकिन 200 रूपए ही केवल दिए। रिश्वत तो लिया गया लेकिन अब तक कनेक्शन का कोई कार्य नहीं हुआ।

दिल्ली राज्य के मानेसर से बेबी देवी श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, पिने के पानी की समस्या है। टैंकर के द्वारा लोगो को पानी दिया जाता है, कुछ लोगो को पानी मिलता है और कुछ लोगो को नहीं। बरसात के मौसम में इनके घर में पानी भर जाता है। जिस वजह से इन्हे काफी समस्या होती है

दिल्ली राज्य के मानेसर से सोना देवी श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, ये 20 साल से यह रह रही है। टैंकर के द्वारा पानी दिया जाता है। लेकिन सोना देवी के घर के तरफ पानी नहीं दिया जाता है। इनके द्वारा पानी खरीद कर पिया जाता है। इनके इलाके में शौचालय की सुविधा भी नहीं है

दिल्ली के श्री राम कॉलोनी से मोहम्मद शाहनवाज़ ,श्रमिक वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होंने दिनांक 20 जुलाई 2022 को श्रमिक वाणी में एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि श्री राम कॉलोनी, वार्ड नंबर 64 ई, बी ब्लॉक 20 फुटा रोड, अग्रवाल स्वीट्स के सामने पानी की पाइप फटी हुई है। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे लोकल व्हाट्सप्प ग्रुप व फेसबुक के माध्यम से सम्बंधित अधिकारियों को शेयर किया गया। जिसका असर यह देखने को मिला कि कर्मचारियों द्वारा पानी की पाइपलाइन को ठीक कर दिया गया गया है।

दिल्ली से मोहम्मद शाहनवाज़ की बातचीत श्रमिक वाणी के माध्यम से मोहसिन से हुई। मोहसिन बताते है कि सोनिया विहार ,ए ब्लॉक ,श्री राम कॉलोनी से जाते वक़्त टी प्वाइंट पर दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन फटने से पानी बर्बाद हो रहा है बर्बाद मोहसिन अंसारी बता रहे हैं कि कई दिन से पानी की पाइप लाइन फटी हुई है जिस ओर आला अधिकारी ध्यान नहीं दे