तमिलनाडु तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि राहुल गाँधी ने तिरुपुर का दौरा किया
तमिलनाडु तिरुपुर से रेशमा साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तमिलनाडु में सभी स्कूलों के सभी बच्चों को साईकिल दिया गया
दिल्ली से अरुण ने तमिलनाडु तिरुप्पुर,अरुपपुरम में एक साक्षात्कार लिया । जहाँ श्रमिकों का कहना है कि वे पीस रेट की दर में काम करना पसंद करते हैं क्योंकि कंपनी उन्हें अधिक काम करने के लिए यातना देने के लिए उपयोग करती है और साथ ही कंपनी शिफ्ट कार्यकर्ता को कम वेतन देती है इसलिए वे पीस रेट की दर में काम करना ज्यादा पसन्द करते हैं ।
दिल्ली से अरुण ने तमिलनाडु तिरुप्पुर के करिपुदुर में एक साक्षात्कार लिया। एक महिला प्रवासी कार्यकर्ता जो 15 साल से भी अधिक समय से तिरुप्पूर में रह रही है और अपने रहने ,जीवन यापन के लिए अपनी कैंटीन शुरू की है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से नेहा ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ ऐसी कंपनियां है जहाँ श्रमिकों के बीच भेदभाव होता है। पोंगल से पहले वर्करों को फुल काम मिल रहा था परन्तु हॉस्टल में रहने वाले लोगों को डे व नाईट का काम नहीं मिल रहा है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रमिक प्रकाश से हुई। प्रकाश ने बताया कि वो अरुलपुरम में तीन वर्ष से कार्य कर रहे है। लॉक डाउन के दौरान अरुलपुरम में रहते हुए उन्हें राशन की कोई समस्या नहीं। लॉक डाउन के दौरान काम बहुत कम हो गया था। श्रमिकों को बिना नोटिस दिए काम से निकाल दिया जाता है। प्रकाश को इसकी जानकारी नहीं है कि काम से बिना नोटिस के निकाल दिए जाने पर कम्पन्सेशन मिलता है। प्रकाश ने बताया कि ऐसे बहुत से श्रमिक है जो लॉक डाउन के दौरान अपने गांव जा कर अपना छोटा व्यवसाय चला रहे है
तमिलनाडु राज्य के तिरुपुर ज़िला के करेकुदुर से अरुण की बातचीत साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से शमशेर से हुई। शमशेर ने बताया कि वो 15 साल से तमिलनाडु में गारमेंट सेक्टर में काम कर रहे है। उन्हें लॉक डाउन के समय उन्हें बिना वेतन दिए बैठा दिया गया। वो शिफ्ट में ही कार्य कर रहे थे। जब बेरोज़गार वो बैठे थे तो उन्हें कंपनी से कोई सहायता नहीं मिली
Transcript Unavailable.
तमिलनाडु राज्य से हमारी श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उनका पीएफ समाये से काटता है..
तमिलनाडु राज्य से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि उन्हें कंपनी के तरफ से काफी मदद मिली है। साथ ही कह रही है कि लॉक डाउन के समय भी उनकी कंपनी ने उन्हें काम से नहीं निकाला साथ ही खाने पिने के लीये राशन भी दिया हैं।