राजस्थान से लक्ष्मण
राजस्थान राज्य से गणेशराम साझा मंच मोबाइल वाणी के मद्धम से जानना छह रहे है कि ताड़ी कोई कंपनी किसी श्रमिक को पीएफ देने से मन कर रहा है तप ऐसी स्तिथि में क्या करें।
राजस्थान राज्य से लकताराम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि घोषित लॉक डाउन को लेकर सबसे ज़ादा परेशानी में मजदूर है। बता रहे है की मजदूर अपने घर चोर कर दूर देश में रोजगार के लिये तथा अभी साड़ी कंपनियों के बंद होने के बाद वो अपने घर नहीं जा रहे है उप्पर से प्रसासन उनपर बिना पूछे मार पिट भी कर रही है ये सरासर गलत है.कहते है की भारत सरकार को मजदूरों घर तक भेजने का कोई चाहिए।
राजस्थान से दुर्गा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन होने के कारण मज़दूरों को बहुत समस्याएँ आ रही है।विक्रेता द्वारा मनमर्ज़ी तरीक़े से राशन व सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है। इससे मज़दूर वर्ग काफ़ी परेशान है।
राजस्थान के बाड़मेर से गंगाराम ने बताया कि बाड़मेर जिला में कोरोना का प्रकोप नहीं है। लेकिन सरकार अन्य राज्यों के लिए जो निर्णय लिए हैं वो सराहनीये है। जनता को उस नियम का पालन करना चाहिए
राजस्थान के बीकानेर से गणेश राम साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का क्या नाम है।
Comments
सवाल दर्ज करने के लिए धन्यवाद ,अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर एक तरल या जेल है जो आमतौर पर हाथों पर संक्रामक को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। स्वास्थ्य देखभाल के अधिकांश स्थितियों में अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटिज़ेर , साबुन और पानी से हाथ धोना बेहतर होता है। इसका स्पेलिंग है H A N D -hand, S A N I T I Z E R-Sanitizer. यह सभी मेडिकल दूकान में उपलब्ध है।
April 3, 2020, 4:28 p.m. | Tags: int-PAJ
हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते कि कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज़्यादा परेशानी दैनिक श्रमिकों को होगी। बड़े लोग , पैसे वाले लोग अपना राशन पानी का जुगाड़ आसानी से कर सकते है परन्तु रोज़ कमाने वाले अपना भरण पोषण कैसे कर पाएगे। ऐसे श्रमिक भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएगी।
राजस्थान से मोहम्मद रफ़ी साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि कोरोना वायरस कैसे फैला है कृप्या इसके बारे में बताया जाए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Comments
हर कंपनी और फैक्ट्री दुवारा जो फैक्टरी ऐक्ट के अंतरगत आती है तो वहाँ पीएफ का कटा जाना कानूनी तौर पर अनिवार्य है, अगर कंपनी पीएफ नहीं काट रही है तो इसकी एक लिखित शिकायत पीएफ कमिशनर को जरूर दें
April 24, 2020, 8:28 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: PADAM-ADV int-PAJ workplace entitlements