राजस्थान राज्य से गणेशराम साझा मंच मोबाइल वाणी के मद्धम से जानना छह रहे है कि ताड़ी कोई कंपनी किसी श्रमिक को पीएफ देने से मन कर रहा है तप ऐसी स्तिथि में क्या करें।

Comments


हर कंपनी और फैक्ट्री दुवारा जो फैक्टरी ऐक्ट के अंतरगत आती है तो वहाँ पीएफ का कटा जाना कानूनी तौर पर अनिवार्य है, अगर कंपनी पीएफ नहीं काट रही है तो इसकी एक लिखित शिकायत पीएफ कमिशनर को जरूर दें
Download | Get Embed Code

April 24, 2020, 8:28 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Delhi | Tags: PADAM-ADV   int-PAJ   workplace entitlements  

राजस्थान राज्य से लकताराम साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि घोषित लॉक डाउन को लेकर सबसे ज़ादा परेशानी में मजदूर है। बता रहे है की मजदूर अपने घर चोर कर दूर देश में रोजगार के लिये तथा अभी साड़ी कंपनियों के बंद होने के बाद वो अपने घर नहीं जा रहे है उप्पर से प्रसासन उनपर बिना पूछे मार पिट भी कर रही है ये सरासर गलत है.कहते है की भारत सरकार को मजदूरों घर तक भेजने का कोई चाहिए।

राजस्थान से दुर्गा राम ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि लॉक डाउन होने के कारण मज़दूरों को बहुत समस्याएँ आ रही है।विक्रेता द्वारा मनमर्ज़ी तरीक़े से राशन व सब्जियों के दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है। इससे मज़दूर वर्ग काफ़ी परेशान है।

राजस्थान के बाड़मेर से गंगाराम ने बताया कि बाड़मेर जिला में कोरोना का प्रकोप नहीं है। लेकिन सरकार अन्य राज्यों के लिए जो निर्णय लिए हैं वो सराहनीये है। जनता को उस नियम का पालन करना चाहिए

राजस्थान के बीकानेर से गणेश राम साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का क्या नाम है।

Comments


सवाल दर्ज करने के लिए धन्यवाद ,अल्कोहल हैंड सैनिटाइजर एक तरल या जेल है जो आमतौर पर हाथों पर संक्रामक को कम करने के लिए उपयोग किया जाता है। स्वास्थ्य देखभाल के अधिकांश स्थितियों में अल्कोहल-आधारित हैंड सेनिटिज़ेर , साबुन और पानी से हाथ धोना बेहतर होता है। इसका स्पेलिंग है H A N D -hand, S A N I T I Z E R-Sanitizer. यह सभी मेडिकल दूकान में उपलब्ध है।
Download | Get Embed Code

April 3, 2020, 4:28 p.m. | Tags: int-PAJ  

हमारे एक श्रोता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते कि कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज़्यादा परेशानी दैनिक श्रमिकों को होगी। बड़े लोग , पैसे वाले लोग अपना राशन पानी का जुगाड़ आसानी से कर सकते है परन्तु रोज़ कमाने वाले अपना भरण पोषण कैसे कर पाएगे। ऐसे श्रमिक भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएगी।

राजस्थान से मोहम्मद रफ़ी साझा मंच के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि कोरोना वायरस कैसे फैला है कृप्या इसके बारे में बताया जाए।

Comments


सवाल रिकॉर्ड करने के लिए धन्यवाद साथियों ,साझा मंच पर कोरोना वायरस पर आधारित सवाल जवाब कार्यक्रम प्रसारित किया जा रहा है,कृपया शाम 5 बजे साझा मंच के निःशुल्क 9211153555 पर कॉल कर के ज़रूर सुनें।
Download | Get Embed Code

April 1, 2020, 10:50 a.m. | Tags: int-PAJ  

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Comments


यह कार्ड उन व्यक्तियों के लिए है जिनका मुख्यमंत्री असंगठित मज़दूर कल्याण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन होगा। यदि आप यह कार्ड बनवाना चाहते है तो आप ऑनलाइन श्रम सेवा पोर्टल में जाये और फॉर्म डाउनलोड करे। इसके बाद आपको फॉर्म लेकर ग्राम पंचायत या नगरपालिका जाना होगा। वहां से आपको रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा और पासवर्ड और यूजरनेम भी मिलेगा।अब सबसे पहले आपको श्रम सेवा पोर्टल पर जाना है।जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाते है आप इसके होम पेज पर पहुँच जाएँगे। यहाँ आपको लॉग इन करना है इसके लिए आपके पास आपका पासवर्ड और यूजरनेम होना चाहिए। जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त हुआ होगा।जैसे ही आप इसमें लॉग इन करेंगे आपके सामने एक नई विंडो आएगी। इसमें आपको बहुत सारे आप्शन दिखाई देंगे। आपको ‘सेवाएं’ का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे। आपको मज़दूर कार्ड को प्रिंट करने का आप्शन भी मिलेगा उस पर क्लिक करे।अब आपको आपका स्मार्ट कार्ड दिखेगा। इसे अगर आप भविष्य में प्रयोग करना चाहे तो प्रिंट भी कर सकते है।
Download | Get Embed Code

Jan. 6, 2020, 1:59 p.m. | Tags: govt entitlements   int-PAJ