ये दुर्गा राम, साझा मंच मोबाइल वाणी, बाड़मेर, राजस्थान से बता रहे हैं कि लॉक डाउन की इस अवधि में राजस्थान सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को तो पर्याप्त राशन मिल रहा है, लेकिन बाक़ी कामगारों को सिर्फ़ पाँच किलो गेहूं मिल रहा है, जो उनके महीने के भोजन के लिए एकदम अपर्याप्त है।

बनासकांठा से बोल रहा हूँ, बाड़मेर जिला से! मैं यहाँ खेती-किसान का काम करता हूँ....मेरा राशन कार्ड और आधार कार्ड घर पर है...यहाँ सरकारी राशन कुछ नहीं मिला है!

Transcript Unavailable.

राजस्थान से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बहुत परेशान है राशन की समस्या उतपन्न हो गई है। साझा मंच से मदद मांग रहें हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

राजस्थान से गंगा राम साझा मंच के मध्यम से बता रहे हैं कि किसानी का काम करने वाले लोगों कोअनाज नहीं मिल रहा है। इनके बच्चे भूखे तड़प रहें हैं। साथ ही गंगा राम ये भी बता रहें हैं की बजट का पैसा नहीं आने के कारण इन्हे पैसा भी नहीं दिया जा रहा है।

लॉक डाउन के कारण कई मज़दूर फंस गए है।उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं है। वो वापस अपने घर की तरफ़ भी नहीं जा सकते है। उन्हें सहायता चाहिए

राजस्थान से लक्ष्मण