Transcript Unavailable.
ये नारद साझा मंच मोबाईल वाणी के सभी श्रोताओं को योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बता रहे हैं कि साझा मंच के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य के लिए दिल की गहराई से धन्यवाद।
बीकानेर, राजस्थान से नरेंद्र कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि बढ़ते कोरोना-संक्रमण की इस स्थिति में विद्यालयों के कब तक खुलने की सम्भावना है?
Transcript Unavailable.
ये पूर्णतः दृष्टिबाधित पवन कुमार शाक्य, जो मूलतः इटावा, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और जयपुर, राजस्थान से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लोगों का ये कहना कि इंसानियत ख़त्म हो गयी है, ग़लत है। ये राजस्थान के जोधपुर में पढ़ाई करते हैं। बीस मार्च को ये जयपुर में ही रहने वाले अपने एक पुराने दोस्त के यहाँ घूमने आए और पच्चीस मार्च को लॉक डाउन लग गया। ये लोग बहुत गरीब हैं। आज नब्बे दिन हो गए मुझे यहाँ रहते हुए। इनके पास खुद के लिए भले ही कोई व्यवस्था न हो, लेकिन मेरे लिए हर व्यवस्था होती है। इससे ये साबित होता है कि इंसानियत अभी ज़िंदा है।
Transcript Unavailable.
Pawan Kumar from Sri Ganganagar Rajasthan by the means of Sajha manch is requesting government to provide relief to needy people on time as they said earlier, because many labourers are facing problems because of the lockdown.
Transcript Unavailable.
नमस्कार दोस्तों! मैं चुरु जिले से बात कर रहा हूँ! मैं चाहता हूँ की साझा मंच, मोबाइल वाणी का कॉल मेरे पास ना आये....मैं साझा मंच से नहीं जुड़ना कहता हूँ!
The listener is a farmer and now ready to cultivate his Baajra crops, by the means of Sajha Manch he is telling that in the current situation of lockdown he is not getting any worker to cut the crops, price of the crops has also come down as the market is closed, & poor people are very tensed because of it. He says that the government is only supporting rich people, but they are not providing any relief to the poor & the government is also not helping migrant workers by arranging for their travel. PLACE NAME IS NOT CLEAR
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि फ़िलहाल अनलॉक के दूसरे चरण में सरकार फ़िलहाल इकत्तीस जुलाई तक सभी शिक्षण-संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इकत्तीस जुलाई को के बाद कोरोना-संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार की समीक्षा-बैठक के बाद अगला आदेश जारी किया जाएगा।
July 6, 2020, 5:34 p.m. | Tags: school int-PAJ governance