Transcript Unavailable.
चूरु, राजस्थान से प्रवीण साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कोरोना वायरस के कारण श्रमिकों के साथ शिक्षकों को भी निकाला जा रहा है।
जिस्सर गाँव, बाड़मेर, राजस्थान से केस्साराम साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि इनके गाँव में भ्रष्टाचार बहुत बढ़ गया है। नरेगा में काम करने हेतु श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए भी प्रति व्यक्ति नौ सौ रुपए लिए जाते हैं। सरकारी आवास की सुविधा के पंजीकरण हेतु भी लाभार्थियों से पाँच हज़ार रुपए लिए जाते हैं। यहाँ किसी भी काम के लिए रिश्वत देना आपकी मजबूरी है। इनसे भी कहा गया है कि आप जबतक पाँच हज़ार रुपए नहीं देंगे, आवास नहीं मिलेगा, जब तक पैसा नहीं देंगे आपके यहाँ टाँका (हैण्डपम्प) नहीं लगेगा। ये माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से इस मुद्दे पर कार्यवाही करने की प्रार्थना कर रहे हैं।
राजस्थान राज्य से प्रवीण कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते कि कोरोना वायरस क्या क्या लक्षण है एवं जो दवाई आई है कोरोना वायरस की ,उसका क्या नाम है ?
Comments
3 test match ki sankhya mein donon team ek ki barabari per
July 20, 2020, 11:34 p.m. | Location: 1129: Dl- Ncr, Udyog Vihar | Tags: autopub sports
चूरु, राजस्थान से प्रवीण कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से कोरोना के लक्षणों और कोरोना-संक्रमित व्यक्ति कैसा दिखता है? इस बारे में जानकारी चाहते हैं। साथ ही ये स्कूल-कालेज के खुलने के समय की जानकारी भी चाहते हैं।
Comments
Transcript Unavailable.
ये नारद साझा मंच मोबाईल वाणी के सभी श्रोताओं को योग दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बता रहे हैं कि साझा मंच के द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्य के लिए दिल की गहराई से धन्यवाद।
बीकानेर, राजस्थान से नरेंद्र कुमार साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि बढ़ते कोरोना-संक्रमण की इस स्थिति में विद्यालयों के कब तक खुलने की सम्भावना है?
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि फ़िलहाल अनलॉक के दूसरे चरण में सरकार फ़िलहाल इकत्तीस जुलाई तक सभी शिक्षण-संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है। इकत्तीस जुलाई को के बाद कोरोना-संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार की समीक्षा-बैठक के बाद अगला आदेश जारी किया जाएगा।
July 6, 2020, 5:34 p.m. | Tags: school int-PAJ governance
Transcript Unavailable.
ये पूर्णतः दृष्टिबाधित पवन कुमार शाक्य, जो मूलतः इटावा, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और जयपुर, राजस्थान से साझा मंच मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि लोगों का ये कहना कि इंसानियत ख़त्म हो गयी है, ग़लत है। ये राजस्थान के जोधपुर में पढ़ाई करते हैं। बीस मार्च को ये जयपुर में ही रहने वाले अपने एक पुराने दोस्त के यहाँ घूमने आए और पच्चीस मार्च को लॉक डाउन लग गया। ये लोग बहुत गरीब हैं। आज नब्बे दिन हो गए मुझे यहाँ रहते हुए। इनके पास खुद के लिए भले ही कोई व्यवस्था न हो, लेकिन मेरे लिए हर व्यवस्था होती है। इससे ये साबित होता है कि इंसानियत अभी ज़िंदा है।
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि दिव्यांगों के लिए 'हमारी वाणी' नाम से हम एक अलग से सेवा चला रहे हैं। जिसका नंबर है : 9266344222
July 10, 2020, 6:28 a.m. | Tags: int-PAJ