झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि प्लामोर प्रखंड में विद्यार्थियों का जाति ,स्थानीय और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भीड़ लगी हुई है। विद्यार्थियों को स्कालरशिप के लिए आवेदन करना है जिसके लिए उन्हें जाति ,स्थानीय और आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लखीमपुर की घटना दुखदायी है। किसानों के प्रदर्शन करते समय जब आवागमन वर्जित था लेकिन फिर भी यह घटना घटित हुई। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें शंकर के विचार...

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर रोज़ खुल रहा है। 9 अक्टूबर से कोरोना टीकाकरण को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी शुरू हुआ ताकि लोग टीकाकरण को लेकर उत्साहित हो।

झारखण्ड राज्य के जिला पलामू से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, फल महंगा होने के बावजूद लोग व्रत के लिए खरीद रहें हैं.

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि एनएच 39 में सघन जाँच अभियान चलाया गया। यह सघन जाँच अभियान बिलकुल अलग है क्योंकि यहाँ थाना प्रभारी वाहनों की जाँच करते है। जिन लोगों के पास कागज़ातों व हेलमेट नहीं होती उन्हें समझा बुझा कर हिदायत दी जाती है।

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं कि इन्हें इ श्रम कार्ड की जानकारी नहीं थी लेकिन साझा मंच के कार्यक्रम के माध्यम से इन्हें ई श्रम कार्ड की जानकारी मिली, इसके बाद इन्होने अपने बेटे को बताया तो उसने मोबाइल से ई श्रमकार्ड का आवेदन जमा किया। इस कार्ड को बनवाने के लिए आधार, पैन और मोबाइल नंबर की ज़रूरत पड़ी। इसके बाद साइबर कैफ़े से ई श्रम कार्ड का इन्होने प्रिंट निकलवाया। इसमें बारह अंकों का यूएएन नंबर होता है। ई श्रम कार्ड को बनवा कर शंकर पाल बहुत खुश हैं

झारखण्ड राज्य के जिला पलामू से शंकरपाल साझा मंच के माध्यम से नवरात्र की जानकारी दे रहें हैं.

झारखण्ड राज्य के पलामू जिला से शंकर साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है कि उच्च अधिकारियों की ड्यूटी समय क्या है यह पता नहीं चलता है। साथ ही कह रहे है कि अधिकारी अपने मनमाने ढंग से काम करते है परन्तु श्रमिकों को ज़रा सी देरी होने पर उनका वेतन काट लिया जाता है। सरकार को मजदूरों पर ध्यान देना चाहिए

झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि वो सरकार के कार्यों से खुश है। सरकार ने जो भी हितकारी योजनाएँ लाए है ,वो बहुत अच्छा है

झारखंड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पितरिया ग्राम में आम सभा की बैठक हुई। जहाँ झारखण्ड क्रांति मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष पंचायत सेवक ,वार्ड सदस्य व सभी मुखिया जमा हो कर मनरेगा के कार्यों व समस्या के निष्पादन के विषय में चर्चा हुई