झारखण्ड राज्य के जिला पलामू से शंकरपाल साझा मंच के माध्यम से तुकबेरा गांव के परभूपाल से इंटरव्यू ले रहें हैं, इनका कहना है की इन्हें इ श्रम कार्ड की जानकारी नहीं है. इस्पे शंकरपाल ने इन्हें इ श्रम कार्ड को बनवाने से सम्बंधित जानकारी दिया।
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला के राजारा ग्राम से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि राजारा ग्राम के एनएच 75 से गढ़वा की ओर सड़क जाती है उस क्षेत्र के खाली प्लॉट में मधुमक्खी पालन कर व्यवसाय करते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजारा ग्राम में कोलियरी का काम चलता है। छोटा कोयला क्षेत्र से कोयला की बोरी लेकर व्यापार करते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
Transcript Unavailable.
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तुबेरा ग्राम के विश्वकर्मा टोला के एक दूकान में चोरी की वारदात हुई। पुलिस छानबीन में जुट गई है ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि पलामू ज़िला में सभी नेतागण ,जन प्रतिनिधि ,अधिकारियों द्वारा गाँधी जयंती मनाया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि हेल्थ वेलनेस सेंटर में कोरोना का टीका मिलता है। शंकर ने कोरोना टीका का दोनों डोज़ ले चुके है और अपना सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिए है
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि स्कूल कॉलेज खुल चुके है। बच्चे पढ़ने भी जा रहे है। लेकिन बच्चे को बेहतर शिक्षा के लिए अलग से खर्च दे कर अभिभावक कोचिंग सेंटर भेज रहे है। कारण यह कि बच्चों को स्कूल में सही से शिक्षा नहीं मिल पाती है
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कोरोना काल में घर लौटे श्रमिक अब डर से वापस काम पर नहीं लौट रहे है वहीं कुछ ऐसे भी है जो कम वेतन पर काम करने के लिए भी शहरों की ओर चले गए। बाकि अपने गाँव में ही दिहाड़ी का कार्य करने लगे। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...
झारखण्ड राज्य के पलामू ज़िला से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि तुबेरा ग्राम में एक गाँधी आश्रम बनाया गया है। वहाँ कृषि मंत्री ,अन्य पदाधिकारियों के साथ गाँधी जयंती पर संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
