दिल्ली एन.सी.आर नॉएडा से हमारे एक श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि उन्होंने फेज 2 स्थित एक्सपोर्ट कंपनी में चार महीनें कार्य कर के कंपनी छोड़ दी थी और दूसरी कंपनी ज्वाइन कर ली। नई कंपनी में कार्य करते हुए छह महीनें हो गए हैं लेकिन अब तक बार बार बोलने के बावज़ूद पुरानी कंपनी वाले उनका पी.एफ ट्रांसफर पत्र नहीं भर रहे हैं।
दिल्ली एन.सी.आर. के ग्रेटर नॉएडा से रामदास साझा मंच के माध्यम से अपनी राय देते हुए कहते है कि नोएडा में मजदूरों का न्यूनतम वेतन 7,600 है जिसमे बढ़ोतरी कर न्यूनतम रूपए 20,000 होनी चाहिए ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर सके।
Transcript Unavailable.
साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से राहुल कुमार बताते हैं कि वे जिस कम्पनी में काम करते हैं वहाँ उन्हें 7600 रुपया वेतन के रूप में मिलता है। जिसमे पीएफ और ईएसआई काट कर 6600 रुपया ही हाथ में दिया जाता है। जबकि मजदूरों से ओवरटाइम भी करवाया जाता है, लेकिन ओवरटाइम का पैसा नहीं मिलता है। 6600 रूपए में ही मजदूरों को तीन हजार रूपए कमरे का किराया देना पड़ता है। अतः कम्पनी द्वारा मजदूरों का वेतन में कुछ बढ़ोत्तरी किया जाए।
Comments
जी आपको बताना चाहेंगे कि जो वेतन आपको कंपनी द्वारा दिया जा रहा है अगर आपके कार्यक्षेत्र में वो न्यूनतम वेतन से कम है और इस मामले में आप कंपनी प्रबंधकों से संपर्क करें और साथ ही साथ लेबर दफ्तर में जाकर इसकी एक लिखित शिकायत भी दे सकते हैं।इसके लिए आपके पास नियुक्ति पत्र या कोई और प्रमाण पत्र रखना ज़रूरी है। जिसे आप सबूत के तौर पर दिखा सकते हैं। आपने संगठन के बारे में भी पूछा है तो मैं बताना चाहेंगे कि अगर आप संगठन बनाकर आवाज़ उठाना चाहते हैं तो आप इसके लिए मजदुर बंधुओं से बातचीत करें। इसके अलावा अगर आप किसी श्रमिक संगठन के साथ जुड़ना चाहते हैं, तो अपने संदेश में हमें ये बताएं, हम आपकी हर संभव सहायता करेंगे।
April 2, 2019, 1:51 p.m. | Tags: int-PAJ
दो दिवसीय हड़ताल के समर्थन में शामिल आंगनबाड़ी महिलाओ के प्रदर्शन को संबोधित करने पहुंचे ग्रेटर नोएडा के जिलाध्यक्ष।
दो दिवसीय आम हड़ताल में शामिल आंगनबाड़ी मज़दूरों ने अपने अधिकारों के लिए ग्रेटर नोएडा के जिला अधीक्षक के दफ्तर में किया प्रदर्शन।
दिल्ली एनसीआर नोयडा से रफ़ी और इनके साथ सीटू के जिला सचिव के साथ बात-चीत कर रहे हैं। इस बातचीत में जिला सचिव ने साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार के विरोध में मजदूरों द्वारा रैली निकाला जा रहा है। इस रैली में मजदूरों के साथ जिला सचिव भी दे रहें हैं और रैली में मौजूद श्रमिक सरकार से अपने अधिकार की मांग कर रहे हैं।
कैसे उबेर से परेशान हैं ग्राहक और ड्राइवर ।
बार बार पी एफ के लिए चक्कर लगा रही कमलेश ठेकेदार से परेशान हैं। बता रही हैं कि कम से कम 20 लीगों के साथ कंपनी लगातार ठेकेदार के माध्यम से ये कर रही है।
26 की रात को एक महिला ने ऑटोचालक पर लाख रुपया चुराने का आरोप लगाया। नोयडा बोटेनिकल गार्डन स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड के चालक बंधुओं का कहना है कि महिला बिना पहचान के हमारे साथी पर आरोप लगा रही है। एक अखबारी खबर के अनुसार कल पुलिस ने अरविंद नामक चालक के खिलाफ एफ आई आर दायर कर दिया है।
Comments
आपको बताना चाहेंगे कि PF में तीन CONTRIBUTION होते हैं जैसा कि (EMPLOYEE SHARE,EMPLOYER SHARE और PENSION) तो आप इनमें से एंप्लोई और एंप्लॉयर शेयर का पैसा निकाल सकते हैं लेकिन क्योंकि आपकी नौकरी 6 महीने से कम की है, इसलिए आप पेंशन का पैसा जो भी जमा हुआ है उसे नहीं निकाल सकते हैं। आपको अपना शेयर और कंपनी का शेयर ज़रूर मिल सकता है, अगर कंपनी सहियोग नहीं कर रही है तो आप पीएफ दफ्तर में शिकायत फार्म भर सकते हैं।
April 9, 2019, 9:10 p.m. | Tags: govt entitlements int-PAJ workplace entitlements