Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली राज्य के नोएडा से कांता प्रसाद श्रमिक वाणी के माध्यम से बताना चाहते है की, सरकार द्वारा लेबर कोड लागु कर दिया गया है, लेकिन अभी तक मजदूरों से का वेतन नहीं बढ़ा है, इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

दिल्ली नोएडा से नादिया साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक प्रवासी महिला से सरकारी योजनाओं पर चर्चा कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है

नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की पूंजीपति लोगों की अवैध संपत्ति पर बुलडोज़र चलाया जा रहा है तो ये बिलकुल ही सही हो रहा है क्यूंकि ये पूंजीपति गरीबों की संपत्ति पर क़ब्ज़ा करते हैं. तथा गरीबों की झोपड़ी पर यदि सरकार बुलडोज़र चलाती है तो उन गरीबों को कहीं बसाने का इंतज़ाम भी किया जाए क्यूंकि उनके रहने का कोई ठिकाना नहीं है पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा भी इस से बाधित होगी।

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि 10 अप्रैल को खो गाँव स्थित लक्ष्मी इंटरनेशनल स्कूल के निकट दिन 11 बजे से शिविर लगा कर निशुल्क क़ानूनी सहायता व सलाह दी जाएगी।

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनी में काम करने के दौरान मशीन से उँगली में चोट लग गई लेकिन कंपनी से कोई सहायता नहीं मिली। आठ दिन से ऐसे ही है लेकिन कंपनी द्वारा इलाज़ के लिए पैसे नहीं मिले। न ईएसआई है न पीएफ। कोई भी दुर्घटना होने पर खुद से ही इलाज करवाना पड़ता है ,कंपनी से कोई सहायता नहीं मिलती। कंपनी में काम करने से मना करने पर कंपनी वालों ने बैठा दिया है

दिल्ली के नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की दस अप्रैल दिन रविवार को साझा मंच की तरफ से कैंप का आयोजन किया जा रहा है इस कैंप में साझा मंच के अधिकारी तथा वकील रहेंगे। शंकर कह रहें हैं की ये कैंप मानेसर में पॉवर हाउस के पास लग रहा है इस कैंप में मज़दूर भाई आकर अपनी समस्याओं का हल हासिल कर सकते हैं.

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नाँव में लोग बिना सोचे अधिक मात्रा में सवार हो जाते है। इस कारण साहेबगंज से कटिहार जा रही नाँव पलट गई। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए , नाँव में सवारियों की गिनती सुनिश्चित करनी चाहिए

दिल्ली के नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की सरकार आरक्षण पर नौकरी देने पर ध्यान दे क्योंकि जो अच्छे विद्यार्थी होते हैं उन्हें इस आरक्षण के कारण नौकरी नहीं मिल पाती है.