दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नॉएडा में देखा जा रहा है कि भर्ती के लिए लड़कों की भीड़ लग रही है। फैक्ट्री में चाहे कोई डिपार्टमेंट हो ,वहाँ नए लड़कों की ही भर्ती हो रही है। कंपनी में काम दिख रही है ,जो बंद पड़े प्लांट है वहाँ साफ़ सफ़ाई की जा रही है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि होली साल में एक ही बार आता है जो असत्य पर सत्य का विजय का प्रतीक है। आज हिंदी महीना का चैत्र मास का प्रारम्भ होता है। सभी लोग उत्साह के साथ होली मना रहे है

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि होली के अवसर पर प्रवासी श्रमिकों का अपने घरों की तरफ जाने का सिलसिला शुरू हो चूका है। करीब शहर के लोग एक दिन पहले जा रहे है लेकिन दूरदराज़ के श्रमिक जल्दी निकल रहे है क्यूंकि गर वो एक बार अपने घरों की और रवाना हो जाते है तो उन्हें आने में समस्या होतो है

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि लोग आज से ही होली के रंग में रंग रहे है। साथ ही लोग होलिका दहन के लिए रावण का पुतला तैयार करने में जुट गए है

दिल्ली से शंकर पाल ने साझामंच के माध्यम से बताया कि दिल्ली में होली की आहात से माहौळ खुशनुमा हो गया है। लोग रंग खरीद रहे है और माहौल भी अच्छा है

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि नॉएडा के प्लांट में जो श्रमिक काम कर रहे है अगर वो काम छोड़ेगे या छुट्टी पर जाएगे तब ही रिक्तयाँ मिलेगी। काम मीणा मुश्किल हो गया है। अगर नए प्लांट खुले तब ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे। साथ ही देखा जा रहा है कि कंपनी में ठेकेदार द्वारा ही नौकरी मिल रही है

दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रूस और यूक्रेन की युद्ध से बाकि देश भी चिंतित है। सरकार के सहयोग से कई भारतीय छात्रों को वापस अपने देश लाया गया ,विद्यार्थी वापस आ कर काफ़ी खुश है

नॉएडा से शंकर पल साझा मंच के माध्यम से रूस और यूक्रेन की जंग पर अपनी राय देते हुए कह रहें हैं की लड़ाई से किसी का भला नहीं होता है और इसमें तबाही दोनों की ही होती है.