नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की नॉएडा में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रहीं हैं ऐसा लगता है की ठंढ वापस से आ गई है.
नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की इनकी कंपनी में कहा गया है की एंट्री टाइम से आठ मिंट पहले एंट्री करना है लेकिन इनका काफी समय एंट्री टाइम के कुछ ही मिनट पहले एंट्री हुआ जिसके बदले सभी टाइम्स को जोड़ कर तीन घंटा का ओवर टाइम काट लिया गया
नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की मज़दूर चाहे संगठित हो या असंगठित उसे मान सामान जो मिलना चाहिए वो नहीं मिलता है. और अगर वेतन की बात करें तो मज़दूरों का वेतन इतना काम होता है की मज़दूर ओवरटाइम करने को मजबूर होता है.
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मौसम साफ़ है ,इससे लोगों में ख़ुशी है क्योंकि महा शिवरात्रि के पावन पर्व में पूजा अर्चना के लिए लोग तैयार है
नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से श्रोताओं को महा शिव रात्रि की बधाई दे रहें हैं और जानकारी दे रहें हैं की घरों में शिवरात्रि को लेकर साफ़ सफाई हो रही है.
दिल्ली से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की कंपनियों में ठेकेदार पार्था के कारण मज़दूरों के साथ शोषण होता है. मज़दूर जितना काम करते हैं उन्हें उतना वेतन नहीं मिल पता है.
दिल्ली नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं की निर्माण चैत्र में काम करने वाले लोगों को वेतन के लिए हमेशा आज कल है. इनका कहना है की भारत देश में पूंजीपति के लिए ही है क्या जो की नौकरी में हैं उनका वेतन तो महंगाई के अनुसार भढ़ता रहता है लेकिन मज़दूरों का वेतन उतना का उतना ही रहता है.
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पीएफ विभाग के सूचना अनुसार नौकरी छोड़ चुके श्रमिक जिनका पीएफ कटता था ,उन्हें पीएफ विवरण में नॉमिनी का केवाईसी करवाना जरूरी है। तब ही जाकर पीएफ का पैसा निकलेगा
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कासिमाबाद में मौजूद फैक्ट्री में युवाओं का भर्ती ले रहे है। उम्रदार लोगों की भर्ती नहीं हो रही है। आईटीआई ,डिप्लोमा ,स्नातक पास लोगों का भर्ती लिया जा रहा है
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा के क़सीमागांव से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि नॉएडा के क़सीमागांव में मौसम हल्का ख़राब रहा।मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की संभावना जताई गई है