दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि हेल्पर का काम करने वाले श्रमिकों की बहुत कम वेतन रहती है। हेल्परों का कहना है कि उनका आठ घंटों की आठ हज़ार सैलरी है। साढ़े ग्यारह हज़ार की तनख्वाह बनती भी है तो वो दो किश्तों में मिलता है। तनख़्वा हर माह के आठ तारीख को मिलती है और ओवरटाइम के पैसे 22 तारीख को मिलते है,वो भी कैश में। सरकार को कुछ ऐसा नियम निकालना चाहिए जिससे श्रमिकों को उनके काम की उचित मज़दूरी मिले
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अभी देखा जा रहा है की कई श्रमिक होली के लिए वापस अपने घरों की तरफ जा रहे है लेकिन बहुत से ऐसे भी लोग है जो काम मिलने की उम्मीद से शहरों की ओर आ रहे है
नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की कासना गांव में सैमसंग की कंपनी नई खुली है जहां की पार्ट्स तैयार होते हैं मोबाइल की. वहाँ आज लड़के लड़कियूं की भीड़ देखने को मिल रही है जो की नौकरी की तलाश में आये हैं. यहां स्टार्टिंग सैलरी आठ हज़ार रुपए से शुरू हो रहा है और न्यूनतम शिक्षा दसवीं अनिवार्य है.
दिल्ली से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की दिल्ली के सब्ज़ी मंडी में सब्ज़ियों की क़ीमत आसमान को छू रही है.
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मौसम में बदलाव आ रहा है। बसंत ऋतू आ ही गई है।काम की बात करें तो फैक्टरियों में काम तो नहीं बढ़ रही है लेकिन श्रमिक होली को लेकर छुट्टी लेने के लिए प्रयासरत है इससे शायद आने वाले दिनों में श्रमिकों की माँग बढ़ेगी।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि कंपनियों में 30 प्रतिशत लोगों को वेतन मिलती है। जो श्रमिक पीएफ ईएसआई के लिए कंपनी में कहते है तो उन्हें ही इसका लाभ मिलता है। श्रमिकों को जिन्हे कैश में वेतन मिलता है ,उन्हें आठ घंटे का पेमेंट महीने के आठ तारीख को और ओवरटाइम का पैसा 22 तारीख को मिलती है। वहीं जो कैश में वेतन लेते है ,उन्हें पूरा पैसा नहीं मिलता है। हेल्पर का वेतन आठ हज़ार मिलता है,वहीं लेट होने पर एक घंटा का पैसा काट लिया जाता है । सरकार जो नियम बनाती है ,वो सभी श्रमिकों के लिए होनी चाहिए
दिल्ली एनसीआर के नॉएडा से शंकर पाल ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पीएफ विभाग ने कहाँ कि उनके पास ऐसे पीएफ खाते है जिसका अता पता नहीं है। श्रमिकों का पीएफ कटा लेकिन काम छूटने के बाद पीएफ कोई निकाला नहीं ।इसलिए अब केवाईसी के साथ पीएफ में नॉमिनी का नाम जोड़ना जरूरी हो गया है ताकि अगर पीएफ खाताधारक नहीं आये पर नॉमिनी में अंकित व्यक्ति को इसका लाभ मिल पाएगा
नॉएडा से शंकर पाल साझा मंच के माध्यम से जानकारी दे रहें हैं की नॉएडा में आज सुबह से बारिश हो रही थी जिस से लोग परेशान हो रहे थे लोगों को कामों में जाना होता है लेकिन बारिश से समस्या होती है तो वहीँ ठंढ भी बढ़ जाती है.