Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
झारखंड राज्य अनुसूचित सहकारिता विकास निगम के सौजन्य से जन जागरण केंद्र की ओर से जूट क्राफ्ट प्रशिक्षण केंद्र का उद्घघाटन मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने विष्णुगढ़ प्रखंड के नरकी पंचायत अंतर्गत अलकीलवा में किए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार द्वारा शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी । आज सरकार के सहयोगी दलों के साथ भी बैठक की। राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण विचार तथा सुझाव हमारे विपक्ष के साथियों के तरफ से भी आए । मुख्यमंत्री ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सरकार ने प्राथमिक स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं । इसके तहत राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई संस्थान, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग संस्थान, आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शादी-विवाह समारोह में शामिल होने हेतु पहले जो अधिकतम संख्या 200 लोगों की थी, अब उसे घटाकर अधिकतम 50 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में स्कूल, कॉलेज तथा संस्थागत जितनी भी परीक्षाएं होनी थी, इन परीक्षाओं को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 महीने के उपरांत फिर राज्य सरकार इसकी समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष परिस्थिति में सरकार द्वारा समय-समय पर संक्रमण को नियंत्रित करने के निमित्त आवश्यक निर्णय लेती रहेगी।
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने 27 मई 2020 को 'बिजली ट्रांसफार्मर खराब अंधेरे में जीने को विवश है आदिवासी बहुल क्षेत्र नावांबांध ' शीर्षक की एक ख़बर मोबाइल वाणी पर प्रसारित किया था। जिसमे बताया गया था कि विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर पंचायत अंतर्गत नावाबांध स्थित आदिवासी बहुल क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण लगभग 40 परिवार अंधेरे में जीने को विवश थे । लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय मुखिया को दिया तथा बिजली विभाग के नाम पर आवेदन लिखकर जमा भी किया परन्तु मुखिया द्वारा जल्द ही ट्रांसफार्मर मिलने का आश्वासन देने के बावज़ूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। इस ख़बर को मोबाइल वाणी पर प्रसारित कर कई व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से प्रखंड के मुखिया ,समाजसेवी ,बिजली विभाग के कनीय अभियंता के मोबाइल में फारवर्ड कर सुनाया गया। जिसके बाद विभाग के अभियंता ने आठ घंटे के बाद इस खबर को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय नावाबांध के लोगों को कंज्यूमर बनने के बाद विभाग की ओर से नया ट्रांसफार्मर दिलवाने का आश्वासन दिया। मुखिया के पति प्रभात कुमार ने भी इस समस्या को गंभीरता से लिया
झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने शनिवार यानि दिनांक 18 अप्रैल 2020 की सुबह 8:45 बजे 'सस्ती सब्जी खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा है पालन ', शीर्षक के साथ हजारीबाग मोबाइल वाणी पर तस्वीर लगाकर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि बिष्णुगढ प्रखंड के अखाड़ा चौक में सस्ती सब्जी खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। इस ख़बर को प्रसारित करने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं व्हाट्सएप्प के कई ग्रुपों में फॉरवर्ड कर लोगों को जानकारी दी गयी। जिसका व्यापक असर यह हुआ कि ख़बर चलने के 45 मिनट के अंदर ही पुलिस प्रशासन उस क्षेत्र में पहुंचकर गश्त किया। जिससे सब्ज़ी ख़रीदार सायरन की आवाज सुनकर अपने घरों के अंदर घुस गए। करोना महामारी को लेकर लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि सरकार के गाइडलाइंन का पालन करें।
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पूरी दुनिया में जहाँ कोरोना महामारी को लेकर बचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीँ पूरे देश में धारा 144 लागू है।इसे ध्यान में रखते हुए विष्णुगढ़ प्रखंड के थाना परिसर के सामने बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में 9 अप्रैल को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी कर रहे थे।इस समस्या को देखते हुए दिनाँक 9/04/2020 को मोबाइल वाणी में खबर प्रसारित किया गया जिसका शीर्षक था- सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, थाना परिसर से महज 100 मीटर दूर स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर के पास। खबर प्रसारित होने के बाद डीसी, एसपी एवं एसडीओ के फोन नंबर पर फारवर्ड कर सुनाया गया तथा कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में फोटो के साथ फारवर्ड किया गया।09/04/2020 के बाद लगातार बैंक बंद रहा और आज यानी 13 अप्रैल को जब बैंक खुला तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात किए गए।
झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो बताते हैं कि लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए बीते दिन एक श्रोता मिथिलेश कुमार का साक्षात्कार हजारीबाग, मोबाइल वाणी में प्रसारित किया गया था। उसके बाद इस साक्षात्कार को राजेश्वर महतो द्वारा कई व्हाट्सएप्प ग्रुपों में फॉरवर्ड भी किया गया। इस साक्षात्कार में यह जानकारी दी गई थी कि झारखंड सरकार के द्वारा 500 रुपये जन धन खाता धारकों के खाते में भेजा गया है। इस खबर को बिष्णुगढ़ की मात्र एक ही महिला ने सुना और गांव के अन्य लोगों को बताई। उसके बाद पड़ोसी लोगों ने यह जानकारी प्राप्त कर अपने खाते में जाकर अकाउंट की चेक किया। इसकी जानकारी प्राप्त करने वाले मनोज कुमार संजय महतो टेकने देवी उषा देवी समेत अन्य लोगों ने मोबाइल वाणी को काफी धन्यवाद दिया। साथ ही पीडीएस ने संचालक ने महिला को सबसे पहले अनाज दिया।