झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि पूरी दुनिया में जहाँ कोरोना महामारी को लेकर बचने का प्रयास किया जा रहा है। वहीँ पूरे देश में धारा 144 लागू है।इसे ध्यान में रखते हुए विष्णुगढ़ प्रखंड के थाना परिसर के सामने बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में 9 अप्रैल को ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन भी कर रहे थे।इस समस्या को देखते हुए दिनाँक 9/04/2020 को मोबाइल वाणी में खबर प्रसारित किया गया जिसका शीर्षक था- सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, थाना परिसर से महज 100 मीटर दूर स्थित बैंक ऑफ इंडिया परिसर के पास। खबर प्रसारित होने के बाद डीसी, एसपी एवं एसडीओ के फोन नंबर पर फारवर्ड कर सुनाया गया तथा कई व्हाट्सएप्प ग्रुप में फोटो के साथ फारवर्ड किया गया।09/04/2020 के बाद लगातार बैंक बंद रहा और आज यानी 13 अप्रैल को जब बैंक खुला तो सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनात किए गए।