झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने शनिवार यानि दिनांक 18 अप्रैल 2020 की सुबह 8:45 बजे 'सस्ती सब्जी खरीदने के लिए सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा है पालन ', शीर्षक के साथ हजारीबाग मोबाइल वाणी पर तस्वीर लगाकर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि बिष्णुगढ प्रखंड के अखाड़ा चौक में सस्ती सब्जी खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंस का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। इस ख़बर को प्रसारित करने के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं व्हाट्सएप्प के कई ग्रुपों में फॉरवर्ड कर लोगों को जानकारी दी गयी। जिसका व्यापक असर यह हुआ कि ख़बर चलने के 45 मिनट के अंदर ही पुलिस प्रशासन उस क्षेत्र में पहुंचकर गश्त किया। जिससे सब्ज़ी ख़रीदार सायरन की आवाज सुनकर अपने घरों के अंदर घुस गए। करोना महामारी को लेकर लोगों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि सरकार के गाइडलाइंन का पालन करें।