बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह सुबह बुढ़मू प्रखंड के तुरमुली के पास हुई। बताया गया कि ठाकुरगांव थाना क्षेत्र में सवारी बस नियंत्रित होकर पलट गई ,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई,और कई घायल हो गए। मृतक विनोद महतो बुढ़मू थाना क्षेत्र के बेतांगी गांव का रहने वाला बताया गया। जानकारी के अनुसार यह बस रोजाना बेतांगी से चैनगड़ा, सालहन, कोराबार होते हुए रांची जाती थी। साथ ही बताया गया कि मजदूरी करने वाले लोग अधिकतर इसी बस से रांची जाते थे। दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पहुंचकर छानबीन की। और घायलों को मदद, सहयोग किया। वही स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

राजमार्ग पर छपवा की ओर आ रही ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक नगर के वार्ड संख्या तीन के कुरुमटोला गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी का पुत्र शैलेश तिवारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद असंतुलित होकर ट्रक सड़क किनारे लगे सिग्नल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मोतिहारी के लिए रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया। इस दौरान चालक गाड़ी छोड़ फरार बताया जाता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मिली जानकारी के अनुसार शैलेश नगर पंचायत द्वारा टैक्सी स्टैंड से वसूली के लिए दहाड़ी पर राजमार्ग पर गाड़ियों से वसूली करता था। वसूली करने के दौरान आ रही दूसरी गाड़ी के चपेट में आने से मौत होने की चर्चा है। मौत की सूचना पर पूरे गांव में शोक की लहर है। इस बाबत सामाजिक कार्यकर्ता मंतोष यादव ने बताया कि बेहद मुफलिसी में दिहाड़ी मजदूरी कर अपने पूरे परिवार का पेट पाल रहा था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

पिपरा। पिपरा थाना के भेरखिया गांव में मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर पलटने से उसके ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक उसी गांव का गुल्ली मांझी उर्फ राजा मांझी(28) है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक के शव को इसी गांव के एक मकई के खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है। ट्रैक्टर इसी गांव के एक किसान का है। मामले को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि नहीं हो सकती है ग्रामीणों में दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक के शव को छुपाने की नाकाम कोशिश किए जाने की भी चर्चा है।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम खान ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ब्लेड गांव के वार्ड नंबर दो निवासी गजेंदरराम और साधुराम के झोपड़ी में आग लगने से दो घर जल गए। साथ में घर में लगी सामग्री भी जल के खाक हो गई।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली से अमरूल आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, छपुआ की ओर से रफसौल की ओर जा रहे एक ट्रक ने व्यक्ति को ठोकर मार दी।घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया ,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैलेश तिवारी पुत्र चंद्र भूषण तिवारी निवासी पचन नगर पंचायत क्षेत्र कुरुमतोरा के रूप में हुई है।

छत्तीसगढ़ जिले के रायपुर से अनमोल चंद्र मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की पिकअप और ट्रक में टक्कर हो गयी जिसमें कई लोग की हालत गंभीर है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

मांडर/ मुड़मा चौक*से आगे जयवंत शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के सामने तेज रफ्तार से पल्सर बाइक चालक ने ओवरटेक के चक्कर मे मारी ओमनी कार को टक्कर दुर्धटना स्थल पर मांडर पुलिस पहुंची घायल व्यक्ति को इलाज के लिए मांडर रेफरल अस्पताल ले गई

Transcript Unavailable.

हरसिद्धि पथ में एक घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें बहुत दूर तक दिखाई दे रही थी। लोगों ने स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई थाना क्षेत्र के रमखेतारी गांव का है जहां की अनिल साहनी के घर में लगा आग फैलने लगा और चार घर में आग फैल कर आग लग गया। सूरज साहनी देवेंद्र साहनी बच्चन सनी के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।