औराई प्रखंड के बभनगांम गांव निवासी सीताराम शाही औराई स्टेट बैंक मार्केट मालिक की पत्नी लगभग 70 वर्षीय कामिनी देवी की आकस्मिक देहांत की वजह से शाही मार्केट के सभी व्यवसायिक लोग अपना अपना दुकान पूरे दिन बंद रखें और संध्या के समय स्टेट बैंक मार्केट के नजदीक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

औराई प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष पद पर राजखंड उत्तरी पंचायत से सुमन कुमार मंडल, अतरार से राजेश पाण्डेय, आलमपुर सिमरी से श्याम चौधरी,औराई से तुलसी राय,खेतलपुर से अमरेश कुमार शाही उर्फ मनोज शाही ,नयागाँव से सुरेन्द्र चौधरी,घनश्यामपुर से उमेश राय, डीहजीवर से अमरेश कुमार सिंह, धरहरवा से संजय गुप्ता,बभनगामा से अजय राय, मथुरापुर बुजुर्ग से रणवीर शेखर, भद ई से अंशु कुमार, भरथुआ से दिलीप कुमार सिंह, भलूरा से रामसोगारथ राय ,रतवारा विन्दवारा देवरिया पूर्वी से मनोज राय, रामपुर से गोपाल राय ,विशनपुर गोकुल से कौशल किशोर राय निर्वाचित घोषित। सभी नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्षगण को जीत की खुशी में पंचायत के जनता दिए बधाई एवं शुभकामनाये

बाढ़ राहत कि मांग लेकर औराई प्रखंड में धरना प्रदर्शन मुखिया संख्या अध्यक्ष रामजन्म कुमार की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन रखा गया सभी पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि मुखिया सरपंच वार्ड सदस्य सम्मिलित है वहीं औराई प्रखंड के 26 पंचायत से आए आम जनता भी बाढ़ राहत की मांग लेकर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित हुए काफी शांतिपूर्वक के साथ करना प्रदर्शन जारी

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हुआ है। मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री पहुंचा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई प्रखंड के कोरियाही गांव में जन स्वराज पार्टी का भव्य कार्यक्रम का आयोजन। जिला से आए आनंद मिश्रा जी औराई प्रखंड से अनमोल मुखिया समेत दर्जनों कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई प्रखंड के औराई प्रखंड मुख्यालय कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्निशमण्यक दीपक कुमार समेत तीन कर्मी मौके पर उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राएं वह शिक्षिका इस मौके पर उपस्थित रही। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

6 से 18 आयु वर्ग के अस्थि , स्रवण , मानसिक , एवं दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा जिसका टोटल निबंध - 42 दिव्यांगजन का दिन शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से जांच किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

हकप्पा मलिक आफताब आलम के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन रखा गया औराई प्रखंड के कई पंचायत से आए आम जनता लगभग 1000 से अधिक की संख्या में लोग उपस्थित रहे बिहार सरकार के द्वारा चलाया गया कई योजना जो की जनता के बीच नहीं मिल रहा लाभ लघु उद्योम योजना बिचौलियो के बिच रह गया आम जनता को नहीं मिला लाभ आए प्रमाण पत्र बनाने में प्रखंड मुख्यालय में जनता को हो रही परेशानी इंदिरा आवास का लाभ जनता के बीच नहीं मिल रहा संबंधित कई विषय को लेकर प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया प्रखंड में जुलूस भी निकल गया सरकार के कई योजना का लाभ जनता के बीच नहीं मिल पाता और बिचौलियों के बीच या लाभ रुक जाता है जनता को लाभ मिले संबंधित विषय पर चर्चा करते हुए काफी भव्य तरीका से धरना प्रदर्शन रखा गया शांति व्यवस्था के साथ चल रहा प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन औराई संवाददाता नरेद्र कुमार

औराई में भारत बंदी का भी दिखा आसान जमकर प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी बीच रोड पर ब्लॉक गेट के सामने रोड जमकर जमकर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन किया आवा गमन करने में लोगों को हुई परेशानी रोड जाम कर दिया गया टायर जलाकर जमकर नारेबाजी किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

औराई प्रखंड के शशौली गांव में आज कई महीनो से नाला क्षतिग्रस्त होने की वजह से जनता काफी परेशान है आलमपुर सिमरी पंचायत के मुखिया के पास जनता ने की शिकायत लेकिन अब तक नहीं हुई सुनवाई नाला क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस कारण लोग गिरते हैं कई लोगों घायल हो चुका है लेकिन इस मामले पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा गांव के लोग चंदा इकट्ठा करके नाले के निर्माण को लेकर कर रहे कार्य