विरनो स्थानीय ब्लाक व थाना क्षेत्र के चम्पारन पट्टी गाँव में लग रहे जिओ के टावर को ग्रामीणों ने रोका। जानकारी के अनुसार चम्पारन पट्टी गाँव में जिओ प्राइवेट कंपनी का टावर लग रहा है। जिसके लिए बिजली सप्लाई की जरूरत थी। बिजली के ठीकेदार ने बिना किसी अधिकारी के आदेश के बिना जिला पंचायत से लगाया गया इंटरलॉकिंग रोड को ठीकेदार ने उखड़वा दिया। और सड़क को छतिग्रस्त कर दिया। जिससे गाँव के लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कोई भी सरकारी सम्पति किसी अधिकारी के आदेश बिना उसे छू नहीं सकता। जिसको लेकर ग्रामीणों ने इंटरलॉकिंग छतिग्रस्त करने से मना कर दिया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर..
बौरना पंचायत के ग्रामीण से मेरा मुखिया के बारे मे जाने
गोगरी के उप मुखिया धर्मेंद्र पासवान से मिलकर बात किया
उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक क्षेत्र के रघुनाथपुर भडेवर ग्रामसभा से मिना देवी पत्नी रविन्द्र राम निवर्तमान प्रधान व भावी जिलापंचायत सदस्य पद जखनियां तृतीय से उमीदवार एक ईमानदार व कर्मठ मुखिया के रूप में अपने ग्रामसभा में कार्य किये हैं जिनके द्वारा पूरे कार्यकाल में रघुनाथपुर भडेवर ग्रामसभा के विकास के लिए काफी कार्य कराए गए हैं जिन्होंने गाँव में खड़ंजा, स्ट्रीक लाइट,सोलर पम्प ,सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन ,तालाब का सुन्दरीकरण आदि विकास के कार्य ग्रामसभा में कराये गए हैं और अब पूरे क्षेत्र का एक मुखिया के रूप में प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं इनसे जब मेरा मुखिया कैसा हो रविन्द्र राम जी से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि मुखिया विकास चाहने वाला हो
गिद्धौर- जमुई मुख्य मार्ग में स्थित महुली मोड़ से सरसा गांव तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें
तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?
बिहार राज्य के जमुई जिला के सोनपुर प्रखंड से संवाददाता अमित कुमार ने जानकारी दी कि संवेदक से मिली भगत कर विकास कार्य के नाम पर सरकारी राशि को बंदर बांट करने में लगे हैं।जिसका अंदाजा गिद्धौर जमुई मुख्य मार्ग के निकट से महुली मोड़ से सरसा गांव तक बनायी जा रही सड़क निर्माण कार्य को देखकर इसका अंदाजा साफ लगाया जा सकता है।सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है. निर्माण कार्य को लेकर सरसा गांव के कई ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 31 लाख 34 हजार 679 रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण सरकारी नियमों को ताक पर रखकर विभागीय संवेदक द्वारा प्राक्कलन से विपरीत निर्माण कार्य कराया जा रहा है।संवेदक के द्वारा घटिया किस्म की सीमेंट,गिट्टी, बालू आदि से जैसे तैसे निर्माणकार्य कराया जा रहा है। जिससे सड़क का आनेवाले समय में अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा। सड़क निर्माण में कहीं चार इंच तो कहीं 03 इंची ढलाई किया जा रहा है।बताते चलें कि आजादी के 72 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस पिछड़े इलाके में पहली बार पक्की सड़क का निर्माण किया जा रहा है ऐसे में घटिया सामग्री से निर्माण किए जाने के कारण जल्द ही सड़क टूटकर खराब हो जाएगा।ग्रामीण कार्य विभाग जमुई द्वारा संवेदक द्वारा बनाए जा रहे इस सड़क की सही तरीके से मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के कारण सड़क निर्माण कार्य के नाम पर सरकारी राशि का बंदरबांट हो रहा है। जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही खैर जो भी हो सड़क निर्माण के नाम पर सरसा गांव वासियों के आवागमन से जुड़ी सरकार की यह योजना लूट खसोट की भेंट चढ़कर रह गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?
तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?
तो साथियों , सुना आपने। पंचायतों में समितियों का कितना महत्व व आवश्यकता है। तो आप हमें बताएं कि - क्या आप अपनी पंचायत में होने वाले कार्यो के बारे में जानते है या उसकी योजना बनाते समय आपकी राय ली जाती है? - साथ ही अगर आपके गाँव में तालाब सिचाईं के लिए सुविधा नहीं है तो क्या आपने अपने ग्राम पंचायत से इसकी मांग की ? - और आपके मुखिया में क्या क्या गुण होने चाहिए ? और अगर मुखिया के चुनाव देरी होती है तो आपको कैसी परेशानी होगी ?क्या आप सरकारी बाबुओं के सामने अपनी बात खुल कर रख पाते है ? साथ ऐसा क्या करना चाहिए की पंचायत चुनाव सही समय पर हो ?