सुगौली,पू.च:--एमजेके क्लब सुगौली के द्वारा नगर के एमजेके स्टेडियम में आयोजित चौथी एकता कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फैसल एलेवन सुगौली और एमजेके सुगौली टीम बीच खेला गया। जिसमे फैसल इलेवन ने एमजेके क्लब कोटूर्नामेंट का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भीआइपी के प्रदेश युवा सचिव मनोज सहनी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल की महता पर प्रकाश डाला। आगत अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर खेल का शुभारंभ कराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमजेके क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाते हुए 136 रन बनाया। जिसके जबाब में उतरी फैसल एलेवन सुगौली की टीम ने 2 विकेट रहते जीत के लक्ष्य को पूरा कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुकेश कुमार को दिया गया। जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार सुकेश कुमार को दिया गया। मौके पर आगत अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान किया। मौके पर एमजेके क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सहनी,परमात्मा सहनी अधिवक्ता,मो.रूसतम आलम, मधुरेन कुमार,मनीष सिंह,अशोक सोनी,देवधारी यादव,इम्तियाज अहमद,राजीव मिश्रा,नवल सहनी,सेंटू कुमार,मो. ऐनुल,पियुष राज,बादल कुमार,प्रशांत सर्राफ सहित बड़े संख्या में दर्शक मौजूद थे।
मुजफ्फरपुर पुलिस को बार-बार चुनौती दे रहे हैं अपराधित व्यक्ति कल शाम को फिर एक व्यक्ति को मारी गोली इस शहर में क्या हो रहा है आप चलिए पूरी खबर की तरफ चलते हैं
पोषण ट्रैकर वृद्धि निगरानी के लिए दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सुगौली,पू.च:--बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में विभागीय आदेश से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से वृद्धि निगरानी तथा पोषण ट्रैकर पर सही तरीके से इंट्री करने सहित अन्य सभी मानकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रखण्ड समन्वयक मो कामरान आलम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित कर दी जाने वाली गतिविधियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। साथ ही इसमें वृद्धि निगरानी,एमपीआर,आधार सत्यापन वितरण एवं गृह भ्रमण इत्यादि गतिविधियों को अपलोड किया जाता है। जिसकी मॉनिटरिंग राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जाती है। और समीक्षा के बाद संबंधित केंद्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जाती है। मौके पर प्रखण्ड समन्वयक कामरान आलम, महिला सुपरवाइजर प्रियदर्शिनी, हुस्ने आरा सहित सेविकाएँ मौजूद रहीं।
शिक्षकों के हित के लिए शिक्षक नियमावली 2023 को चैलेंज करते पटना उच्च न्यायालय में केस दायर
सुगौली,पू च:--स्वामी विवेका नन्द जयंती के अवसर पर बेतिया के गोवर्नमेट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के मेडिकल स्टाफ की टीम सुगौली पहुंची और शिविर लगा कर दर्जनों लोगों की जांच की और उनको मुफ्त में दवाइयां भी दी।मेडिकल टीम में डॉ मुकेश,डॉ स्वयम और डॉ प्रिजेश की टीम रविवार को नगर पंचायत के वार्ड 7 के रविदास नगर पहुंची।जहां कैम्प में पहुंचे 50 से अधिक लोगों के मौसमी बीमारी,जोड़ों का दर्द,पेट की शिकायत,छाती का दर्द,दमा सहित अन्य बीमारियों की जांच की।और जरूरत के अनुसार लोगों को मुफ्त दवा भी दी गई। टीम ने बताया कि मेडिकल कालेज की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के कैम्प लगा कर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती है।और लोगो को स्वस्थ रहने के लिए अच्छे सुझाव भी देती है।
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर ठिकहां गांव में गुरुवार की देर रात गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उत्तरी भवानीपुर वार्ड 4 निवासी सुभाष दुबे के पुत्र दीपक कुमार दुबे (32) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि मृतक के भाई पंकज दुबे ने दिल्ली से फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंच जांच पड़ताल की गई। मृत युवक दीपक की पत्नी शभया देवी ने पुलिस को बताया कि घर में हम दोनों रहते हैं। पति दीपक को खाने के लिए बोली। तभी दीपक आक्रोशित हो गया व अपने पिता सुभाष दुबे को दिल्ली फोन कर बात की। उसके बाद घर के पीछे जाकर पिस्टल ले आया और सिर में गोली मार ली। पुलिस इलाज के लिए सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत ‘हेयर्स- द स्पोर्ट्स एंड गेमिंग क्लब’ की ओर से ट्रेजर हंट गेम का आयोजन किया गया । विद्युत- द कल्चर सोसायटी के द्वारा स्केचिंग एंड पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन हुआ। ट्रिपल ई के विभागाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेजर हंट में कुल 25 से 30 टीम जिसमें अभियंत्रण कॉलेज के लगभग 130 से 150 बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जीतने वाली टीम रिया कुमारी, सृष्टि स्नेहा, सर्वोत्तम राज, तिलक रोय, प्रेरणा सिन्हा को स्वर्ण पदक व ट्रॉफी व रनर अप टीम मानव खत्री, दिव्यांशु रंजन, आदित्य कुमार, सचिन शर्मा, अभिषेक कुमार को रजत पदक से सम्मानित किया गया। स्केचिंग व पेंटिंग कंपटीशन में भी अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पेंटिंग कैटेगरी में मौसम कुमारी व स्केचिंग कैटेगरी में रितिक कुमार विजेता है ।
महात्मा गांधी केंद्रीय विवि बिहार (एमजीसीयू) में 75 वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । वीसी प्रो. संजय श्रीवास्तव ने लोकतंत्र, एकता व शैक्षणिक समुदाय की जिम्मेदारियों के महत्व पर जोर दिया व सभी को शिक्षकों व शिक्षार्थियों के रूप में उनके देशभक्तिपूर्ण कर्तव्य की याद दिलाई।
जिले में कड़ाके की ठंड से बीएड की छात्रा और शिक्षक की मौत हो गयी। वहीं, तीन छात्राएं बेहोश हो गयीं।पूर्वी चंपारण की तुरकौलिया मध्य पंचायत के सरपंच मनोज कुमार की इकलौती पुत्री मोना कुमारी (20) की मौत ठंड लगने के बाद शनिवार को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान हो गई। वह बीएड की छात्रा थी। बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के उ.मा.विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मालिक राम की मौत ठंड लगने से शनिवार की सुबह हो गयी। इसके अलावा जिले के मधुबन, अरेराज और फेनहारा में तीन छात्राएं शुक्रवार को बेहोश हो गयीं।
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवल उनका ही नहीं, बल्कि बिहार समेत पूरे देश के वंचितों का सम्मान किया है। कर्पूरी सामाजिक समरसता के प्रतीक थे। उक्त बातें बुधवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के सौ वे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण के मौके पर अपने संबोधन में पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री तथा स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने कही। उन्होंने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर से उनका व्यक्तिगत सम्बंध रहा है। विधानसभा भंग करो आंदोलन में उनके साथ भागलपुर जेल गए। उनके साथ काम करने का मौका मिला है। वही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों का विकास किया और गरीबों के लाल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर सम्मानित किया। मोदी की सरकार ने कर्पूरी जी के सपनों को साकार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही। मौके पर केवीके प्रमुख डॉ. अरविंद कुमार सिंह, मुखिया हेमंत कुमार, संतोष शर्मा, डॉ. एसके पूर्वे, राजू सिंह, पवन गुप्ता, नेहा पारीख, मनीष कुमार, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे।