सुगौली,पू.च:--प्रखंड भटहां उत्तक्रमित उच्च विद्यालय में बुधवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नाजिश परवीन,जेएसएस प्रियरंजन को विद्यालय के प्रधानाध्यापक और पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष चुनचुन सिंह द्वारा फूल माला पहना कर व अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।वही शिक्षा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीपीआरओ नाजिश परवीन के द्वारा छात्रों के लिए बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।उन्होंने बताया कि सभी सरकारी विद्यालयों में छात्रों-छात्राओं की शिक्षा के लिए समुचित संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में ही पढ़ने के लिए भेजें। वहीं उपस्थित जेएसएस प्रियरंजन ने बताया कि छात्रों-छात्राओं को बताया कि समय पर प्रतिदिन विद्यालय आने और नियमित रूप से क्लाश करने से अच्छा ज्ञान प्राप्त होगा।सरकार ने छात्रों-छात्राओं की शिक्षा के लिए कई तरह की योजनाएं चला रखी है।जो छात्रों-छात्राओं को लाभ उठाने की जरूरत है। वही बीपीआरओ ने विद्यालय के कम्प्यूटर रूम,प्रयोगशाला सहित विद्यालय का भी निरीक्षण किया। विद्यालय की व्यवस्था देख भूरी-भूरी प्रसंशा भी किया। मौके पर प्रधानाध्यापक,शिक्षक एवं शिक्षिका सहित छात्राएं उपस्थित रही।

सुगौली,पू.च:--प्रखंड स्तरीय कोऑर्डिनेशन समिति की बैठक बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में अलग-अलग विभाग के की अधिकारी शामिल हुए। जिसमें पूर्व की बैठक की समीक्षा की गई। अलग-अलग विभाग के अधिकारियों से प्रखंड क्षेत्र के पंचायतों में चल रहे सरकारी योजनाओं के प्रगति के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही चल रही योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया। प्रखंड के विभिन्न विभागों में चल रहे कामों के समाधान को लेकर प्रखंड स्तरीय सभी विभागों सामंजस्य बनाकर कामों को पूरा किया जाता है और प्रगति की रिपोर्ट बीडीओ को सौंपी जाती है। यह बैठक बिहार सरकार के सचिवालय के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के उपस्थिति में की जाती है। बैठक में राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी,बीपीआरओ नाजिश परवीन,जेएसएस प्रियरंजन,सौरभ कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी ने किया विद्यालय का निरीक्षण सुगौली,पू.च:--आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बुधवार को शहर के नंद उच्च विद्यालय का स्थल निरीक्षण किया। डीएम श्री जोरवाल ने विद्यालय के हॉल,कमरे, गाड़ियों के ठहराव के लिए फिल्ड सहित अन्य आवश्यक बिन्दुओं पर जानकारी ली । जिलाधिकारी के हवाले से बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बेतिया लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुगौली विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी करने के लिए विद्यालय में ईवीएम कलेक्शन सेंटर बनेगा। बूथों तक भेजे जाने के लिए वाहनों को जमा किया जायेगा। पोलिंग पार्टियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण,उनके ठहरने की व्यवस्था,पेयजल और शौचालय सहित अन्य व्यवस्था की जाएगी। निरीक्षण के समय रक्सौल एसडीएम शिवाक्षी दिक्षित, बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी नेहा कुमारी,विधालय के प्रधानाध्यापक राम किशोर सिंह,शिक्षक आलोक कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सुगौली,पू.च:--स्थानीय थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग शामिल हुए।जहां सुरक्षा व शांति के मद्देनजर आवश्यक चर्चा किया गया। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्रा के संबंध में जानकारी लिया। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ तेज प्रताप त्यागी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने,ठेस पहुंचाने वाले संदेश,अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज,तस्वीर,वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने,अपलोड करने और शेयर करने से बचें ताकि शांति-व्यवस्था और विधि-व्यवस्था भंग ना हो। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने उक्त अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा को शांतिपूर्ण माहौल में निकालने की अपील की और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने के प्रयास करने वालों को सख्त हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पैनी नजर रखी जा रही है। अफ़वाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस आपसे सहयोग की अपेक्षा रखती है। अशांति किसी सुरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ नेहा कुमारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र में नजर रखने की बात कहते हुए कहा कि किसी भी अप्रिय घटना का प्रयास या असामाजिक गतिविधि संबंधित सूचना प्रशासन को देने का काम करेंगे। मौके पर अरविंद यादव,शम्भू साह,नुरूलहोदा कुरैशी,मो.साबिर,प्रिंस चौबे,अंकुर चौधरी, मो.ऐनुल,प्रियांशु सर्राफ,अशोक सोनी सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद थे।