Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शिकारगंज के हराज भेड़ियाही गांव में भूमि विवाद में गुरुवार शाम युवक टुन्ना सिंह (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसे खदेड़कर तीन गोलियां मारी गईं। पुलिस को मौके से चार खोखे मिले हैं। टुन्ना सिंह और सत्येन्द्र सिंह के बीच पूर्व से भूमि विवाद था। गुरुवार शाम दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। इसी दौरान सत्येन्द्र सिंह के पुत्र सन्नी सिंह ने टुन्ना सिंह को गोली मार दी। गोली लगने के बाद टुन्ना भागने लगा लेकिन उसे खदेड़ते हुए उसके दरवाजे पर जाकर दो गोली और मार दी। उसने मौके पर ही दमतोड़ दिया।
सुगौली के प्रशांत कुमार का चयन जुनियर राजस्तरीय कब्ड्डी में हुआ चयन।
अक्षत -भभूत नही,रोजी रोटी -आवास चाहिए,संविधान और लोकतंत्र का सम्मान चाहिए नारें के साथ खेग्रामस का धरना सम्पन्न सुगौली,पू.च:--खेत ग्राम मजदूर सभा के राज्यव्यापी आह्वान पर गुरुवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर खेत मजदूरों एवम ग्रामीण गरीबों ने 9 सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया।जिसकी अध्यक्षता खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष कॉमरेड वैद्यनाथ सहनी ने की। जबकि धरना को भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य विष्णुदेव प्रसाद यादव,जिला कमिटी सदस्य भोला साह,खेग्रामस के प्रखंड सचिव मोहम्मद इसराफिल,खेग्रामस जिला कमिटी सदस्य भोला राम,हृदया लाल सहनी,मोहम्मद जाफर,रैफुल आलम,लाला बाबा,आनंद कुमार,सोनीलाल सहनी,वसी आलम,विभाकर मिश्र,श्रीनारायण मिश्र आदि नेताओं ने संबोधित किया। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने 2022 तक सभी गरीबों को आवास देने की घोषणा की थी लेकिन वह पूरा नही हुआ। अभी बिहार सरकार ने जो सामाजिक - आर्थिक सर्वे कराया है उससे यह तथ्य उजागर हुआ है कि अभी 64 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनके पास एक करकट या झोपड़ी का आवास है या बिल्कुल आवास विहीन है। जिनके पास वासगीत जमीन भी नही है। वे किसी सरकारी गैर मजरूआ,सड़क,बांध,नहर ,रेलवे या बेनामी जमीन पर बसे हुए हैं। जिन पर हमेशा बेदखली की तलवार लटकी रहती है। उनके घरों पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बुलडोजर चलाया जा रहा है।इससे गरीबों की पूरी जिंदगी तबाह बर्बाद हो जा रही है। इसी परिस्थिति में सर्वे के आधार पर नया वास आवास कानून बनाना जरूरी है। तभी गरीबों की जिंदगी में बदलाव आयेगी।मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी दर से भी कम मजदूरी देकर मजदूरों को लूटा जा रहा है। अंत में 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।जिसमे सभी गरीबों के लिए वास आवास की गारंटी,गरीबों के बिजली बिल को माफ किया जाए और 200यूनिट प्रति महीना फ्री बिजली देने की गारंटी,पजियारवा के विस्थापित 203 परिवारों के पुनर्वास की जल्द व्यवस्था की जाए,नदी कटाव से विस्थापित भवानीपुर के गरीबों को वासित जमीन दी जाए,महाजनि सूदखोरी पर रोक लगाई जाए और माइक्रो फाइनेंस कंपनियों का ब्याज दर कम किया जाए।
सुगौली संवाद सहयोगी स्थानीय रेल पुलिस ने बच्चा चोर महिला को गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार प0 चंपारण के बेतिया से एक महिला ने बच्चा चोरी कर फरार हो गई।जिसके बाद बच्चे के पिता ने नगर थाना बेतिया में मझौलिया थाना के महिला नजमा खातून को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया।जिसकी सूचना सुगौली रेल पुलिस को मिली।सूचना मिलते ही रेल पुलिस सक्रिय हो गई।बुधवार की देर शाम रेल पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया।जिसके बाद महिला के निशानदेही पर बच्चा को बरामद कर लिया गया।रेल पुलिस ने बच्चा को सुपुर्द कर लिया।पुलिस मामले की करवाई में जुटी हुई है।
सुगौली के प्रशांत का जूनियर राज्यस्तरीय कबड्डी खेल में हुआ चयन सुगौली,पू.च:--नगर पंचायत के वार्ड 19 प्रशांत कुमार का जूनियर राज्य स्तरीय कबड्डी टीम में चयन हुआ है।उसके चयन पर सुगौली कबड्डी संघ ने शुभकामनाओं के साथ मोतिहारी टीम के साथ रवाना किया। संध के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे साथ रहने वाले लड़के का चयन भागलपूर में हुआ है। हौसला और जज्बे से बुलंदियों की उंचाई को छू रहा है।प्रशांत के चयन पर नवीन कुमार,रुस्तम आलम,आरिफ एकबाल उर्फ छोटू,याशिर अर्पित,डॉ पवन कुमार,चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स कर अध्यक्ष अशोक कुमार,नगर अध्यक्ष नसरीन अली,समाजसेवी भाई अली हसन,उप चेयरमैन पति विकास शर्मा,श्याम शर्मा टीम सचिव रितेश कुमार जांच, प्रणौव कुमार,आदित्य कुमार,गोलु कुमार,अंकित कुमार,सुमन कुमार, रामाकांत सहनी,शेख नेसार अहमद,सुजित कुमार,सेटू कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
शहर से सटे रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र से दो बदमाशों को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र के रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी छोटू कुमार तथा हरसिद्धि थाना क्षेत्र निवासी पृथ्वी राज प्रिंस शामिल है। इसकी जानकारी रविवार को एएसपी सह सदर डीएसपी राज ने दी।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस व एक मैगजीन बरामद किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर नगर पंचायत अरेराज के बैनर तले सोमेश्वरनाथ मंदिर परिसर में रविवार को स्वच्छ तीर्थ कैंपेन अभियान चलाया गया। इस अभियान का की शुरुआत विधयाक सुनील मणि तिवारी, महामण्डलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि, एसडीओ अरुण कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, मुख्य पार्षद रण्टू पांडेय, वार्ड पार्षद नारायण प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि झुन्ना पांडेय, रविरंजन कुमार पांडेय, विजय शर्मा आदि ने पार्वती तालाब के घाट व मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वक्षता अभियान चलाया। विधायक श्री तिवारी ने कहा कि सम्पूर्ण विधानसभा क्षेत्र के मठ मंदिरों की सफाई करने का अभियान चलाकर अयोध्या तीर्थ के अनुरूप स्वच्छ तीर्थ के संकल्प को पूरा किया जाएगा।