कड़ाके की ठंड से रविवार को पूरे दिन लोग ठिठुरते रहे। सर्द हवा से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। पूरे दिन सूर्य के नहीं निकलने से ठंड में काफी इजाफा होगया है। न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। पछुआ हवा ने बढ़ायी कंपकपी शनिवार को पूरे दिन बह रही पछुआ हवा ने काफी कंपकपी बढ़ा दी थी। शनिवार को दोपहर में धूप निकलने के बाद लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब मौसम ठीक होगा। लेकिन शनिवार को फिर मौसम की बेरुखी से लोग पूरे दिन ठंड में ठिठुरते रहे।

मकर संक्रांति को लेकर नगर से लेकर गांवाें के बाजारों तक तैयार लाई व तिलकुट की बहुत अधिक डिमांड बढ़ गयी है। तैयार लाई व तिलकुट की खरीदारी करने के लिए नगर के जानपुल चौक,हेनरी बाजार,मीना बाजार,स्टेशन चौक,बलुआ बाजार ,छतौनी बाजार व कचहरी चौक की दुकानों पर खरीदारी करने वालों की भीड़ लगी हुई है।

सीमाई शहर रक्सौल के जर्जर एवं जाम पड़े नाले के दिन अब बहुरने वाले है।शीघ्र दो बड़े नाले व तीन स्टेजिंग का निर्माण होगा। इसके लिए नप प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है। नप प्रशासन ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर स्वीकृति के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिल गई है। जिसके निर्माण के लिए टेंडर की कवायद शुरू कर दी गई है। शीघ्र टेंडर प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य भी आरंभ करा दिया जाएगा।इसके निर्माण होने से जहां शहरवासियों को जर्जर एवम जाम पड़े नाले की समस्या से जल निकासी की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं ब्लॉक रोड, अनुमंडल कार्यालय रोड एवम चावल मंडी से मेन रोड तक चकाचक दिखने लगेगा। इससे शहर में बरसात के दिनों में होनेवाले ओवर फ्लो से मुक्ति मिलेगी।

तुरकौलिया प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय निमुइयां में बुधवार को आयरन की गोली खाने के बाद एक दर्जन बच्चे बेहोश हो गए। बच्चों को बेहोश होते देख स्कूल में अफरातफरी मच गई। प्रधानाध्यापक श्रीलाल प्रसाद की सूचना पर सीएचसी तुरकौलिया से चिकित्सकों की टीम बीमार बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल ले गई। इलाज के बाद बच्चों की स्थिति ठीक बतायी जा रही है।इधर, स्कूल में बच्चों को बेहोश होते देख अन्य बच्चे घर भागने लगे। कुछ देर के लिए स्कूल में अफरातफरी मच गई। शिक्षक भी बदहवास हो गए। बीमार बच्चों के परिजन स्कूल में पहुंचकर हंगामा करने लगे।

श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य, दिव्य एवं अलौकिक नूतन मंदिर में आगामी पौष शुक्लपक्ष द्वादशी, सोमवार तदनुसार 22 जनवरी 2024 को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वहां से निमंत्रण स्वरूप प्राप्त पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक आदि का वितरण बुधवार को छोटा बरियारपुर स्थित गायत्री प्रभात शाखा के स्वयंसेवक एवं स्थानीय राम भक्तों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार तथा जयकारों के बीच वार्ड संख्या 39 में सीताराम साह तथा वार्ड संख्या 40 में अधिवक्ता रवि भूषण सिन्हा के संयोजकत्व में भ्रमण करते हुए प्रत्येक घरों में प्रारंभ किया गया।

मधुबन थाने के माधोपुर ग्राम के एक किशोर की मौत ट्रैक्टर से गिरने से हो गयी है। मृत किशोर माधोपुर के दारोगा साह का पुत्र मुकुल कुमार (14) था। थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घरवालों ने बताया कि मंगलवार को उसे दूध देने के लिए बगल के गांव का एक व्यक्ति मोबाइल पर फोन कर बुलाया।वह खाना खाकर घर से निकल गया।इसके बाद दिनभर गायब रहा। उसके मोबाइल पर फोन लगाने पर कोई जबाब नहीं मिल रहा था।

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मोतीझील अवस्थित रोइंग क्लब का डीएम सौरभ जोरवाल ने मंगलवार को निरीक्षण किया। पर्यटन विभाग की ओर से चल रहे रोइंग क्लब में वॉटर स्पोर्ट्स का शुभारंभ पन्द्रह जनवरी को संभावित है। डीएम ने निरीक्षण के क्रम में वॉटर स्पोर्ट्स की संपूर्ण तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाएं। बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना की ओर से मोतीझील में पर्यटकों के लिए वॉटर स्पोर्ट्स का कार्य चल रहा है। वाटर स्पोर्टस के कार्य में फ्लोटिंग जट्टी, मेंटेनेंस शेड, 6 से 8 सीटर पैसेंजर वोट ,4 पर्सन पैसेंजर वोट, रेस्क्यू वोट 8 पर्सन, डबल सीटर क्याक, 4 सीटर पेंडल वोट ,लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी।

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बखरी बैरागी टोला चौक के समीप से पुलिस ने तीन शराब कारोबारियों को हथियार व शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों में मुजफ्फरपुर जिला के कांटी थाना क्षेत्र निवासी पंकज कुमार, अजीत साह तथा कल्याणपुर थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार शामिल है।

अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश ़के पंचायत स्तरीय वितरण हेतु मंगलवार को पताही में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया जो पताही दुर्गा मंदिर से मुख्य मार्ग होते परसौनी कपूर तक पहुंचा। शोभा यात्रा का नेतृत्व आरएसएस के खंड कार्यवाह सुजीत पाण्डेय, हिन्दू नवजागरण मंच के नवल किशोर सिंह ,शशिभूषण शर्मा, विद्यार्थी परिषद के नीलेश द्विवेदी ,अरुण सिंह व पूर्व खण्ड कार्यवाह अतुल्य कुमार कर रहे थे।

ढाका थानान्तर्गत गहई पंचायत के विक्रमपुर गांव में सोमवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन के साथ की गयी मारपीट मामले में 63 नामजद सहित करीब 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें मुखिया के परिजन सहित एक यू टॺूबर भी शामिल है। सीओ रीना कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।