सुगौली,पू.च:--प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में 50 दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी ने बताया कि प्रखंड के पंचायतों और नगर पंचायत क्षेत्र से आए पचास दिव्यांगों के बीच विभागीय स्तर पर कंबल का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि वितरण के पूर्व दिव्यांगों को कम्बल वितरण की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद दिव्यंगजन प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे थे। बीडीओ श्री त्यागी ने बताया कि ठंड के मौसम से दिव्यांगों के बचाव के लिए कंबल विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। वहीं कंबल पाकर दिव्यांगजन बड़े खुश दीखे। वितरण के समय बीडीओ तेज प्रताप त्यागी,सहायक परियोजना पदाधिकारी दिवाकर कुमार, राजस्व कर्मचारी अखिलेश कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।
विहिप द्वारा सुगौली में पूजित अक्षत का वितरण किया गया।
सुगौली,पू च:-- मानवता को शर्मसार करते हुए कलयुगी मां ने अपने नवजात को सुगौली के निमुई के एक बंसवारी में फेंक दिया।जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11के निमुई गांव के बगल के बंसवारी में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था।रविवार की सुबह जब गांव की महिला उधर गई तो उसने नवजात को देखा।इसकी खबर गांव वालों को मिली।खबर मिलते ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।कई लोग बच्चे को अपने पास रखने के लिए कहने लगे। कई महिलाएं वैसे कलयुगी मां को कोसती नजर आ रही थी।नवजात के मिलने की खबर पर स्थानीय नगर पार्षद प्रतिनिधि मो मजनैन वहां पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले नवजात को लेकर इलाज के लिए लोगो के साथ सुगौली पहुंचे।जहां एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया।चिकित्सक ने बच्चे की स्वास्थ्य की जांच की और उचित इलाज किया।इसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष अमित कुमार को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष इलाज कर रहे डॉक्टर के पास पहुंचे और नवजात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि गांव के कई लोग बच्चे को पालने के लिए मांग रहे है।जब बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो जाएगा तब कोई निर्णय लिया जाएगा।बच्चा वैसे नेक व्यक्ति को दिया जाएगा जिसको कोई संतान नही होगा और बच्चे का पालन पोषण ठीक से कर सके।थानाध्यक्ष ने कहा कि नवजात का इलाज चल रहा है।सबसे पहले बच्चा पूरी तरह ठीक हो जाए। उसके बाद नगर पार्षद के साथ लोगो को बैठाया जाएगा।जिसमे नवजात के भविष्य को लेकर विचार किया जाएगा।
सुगौली,पू.च:--प्रखंड के दक्षिणी छपरा बहास के मसीह-ए-मिल्लत सोशल एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा सैकड़ों जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। छपरा बहास के समाजसेवी मो जौवाद आलम ने मौके पर पहुंचे एक सौ महिला-पुरुष,गरीब मजलूम लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल पाकर इस कड़ाके की ठंड में गरीबों के चेहरे खिले नजर आए। वैसे गरीब जिनके पास कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ना तो कोई उपाय है और ना ही उनके पास पैसे हैं । इस परिस्थिति में वैसे बेसहारा लोगों को कंबल मिलना उनके लिए जीवन रक्षा के समान है। कंबल वितरण के बाद समाजसेवी मो.जौवाद आलम ने बताया कि जरुरतमंदों और बेसहारा लोगों को समय पर मदद करनी चाहिए इसलिए मैंने यह काम किया।लोगों से मेरी अपील है कि वे लोग भी ऐसे लोगों की मदद करें जिनके पास कुछ नहीं है और जिनको देखने वाला कोई नहीं है। कंबल वितरण के मौके पर सदरे आजम,अब्दुल खैर,तमन्ना आलम,डॉ अमजद हुसैन,मो.सदरे आलम,अजहर महमूद, नौशाद आलम,वजैर अहमद और आसिफ एकबाल सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
सुगौली,पू.च:--बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल,प्रदेश उपाध्यक्ष अमर दहलान का अभिनंदन सह स्वागत समारोह का आयोजन मारवाड़ी समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा नगर के विशुनपुरवा रोड स्थित रामगोपाल खंडेलवाल के आवास पर किया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए सभी को एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए संगठित होने की जरूरत है। समाज को सुदृढ बनाने के लिए मजबूत कदम उठाना होगा। संगठन जितना मजबूत होगा हम भी उतना मजबूत होंगे। इसके लिए सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है। सम्मेलन में समाज के अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की अपील की गई। मौके पर प्रमंडलीय मंत्री श्याम शर्मा,प्रमंडलीय उपाध्यक्ष संजय मोदी,मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण मोदी,सत्यनारायण अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,कन्हैया अग्रवाल,टींकु शर्मा,कृष्ण अग्रवाल,नारायण शर्मा,प्रमोद शर्मा,मनोज खंडेलवाल आदि समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
सुगौली,पू.च:--प्रखंड के दक्षिणी सुगांव पंचायत में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय परिसर में जीविका दीदी की रसोई का शुभारंभ गंगा संकुल संघ की अध्यक्ष रीना देवी व कोषाध्यक्ष उषा देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। इस रसोई में जीविका समूह से जुड़ी दीदीयों के द्वारा दीदी की रसोई का संचालन किया जाएगा।जिसमे लगभग तीन सौ बच्चों को खाना व नाश्ता देने की जिम्मेदारी जीविका दीदीयों पर होगी। इसके अलावा परिसर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी जीविका दीदी के ही देख-रेख में होगा। दीदी की रसोई के संचालन से 20 से 25 दीदीयों को रोजगार मिल रहा है। जिससे की वो अपने परिवार का ठीक ढंग से पालन-पोषण कर सके। इसके अलावा भी जीविका समूह की दीदी समूह से लोन लेकर अन्य रोजगार भी कर रही है। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी,डायरेक्टर दिव्यांगजन,जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंशु कुमार पाण्डेय,प्रबन्धक नानफार्म रनधीर कुमार,प्रबन्धक संचार राकेश कुमार,सत्यम कुमार वाईपी व जीविका कर्मी श्री राम साह,शैलेश कुमार,रीना कुमारी,प्रियंका कुमारी,रीता कुमारी जीविका मित्र रश्मि,मीना,सरस्वती,सीता इत्यादि जीविका दीदिया उपस्थित रही |
सुगौली,पू च:--जब सारा शहर जागना शुरू करता है उसके पहले नगर पंचायत के सफाईकर्मी भरी सर्दी में सड़क,वार्डों में सफाई कर रहे होते हैं। गौरतलब हो कि नगर पंचायत में दास एंड कंपनी के देख-रेख में सफाई का काम चल रहा है। सुबह से सफाई कर्मी विभिन्न चौराहे और वार्डों में जाकर अपना काम करना शुरू कर देते हैं। घनघोर कुहासे और कनकनी भरी ठंड से जुझते हुए पूरी ईमानदारी से नगर के गली और सड़कों की साफ-सफाई करते हैं। जिससे नगर व सभी वार्ड साफ-सुथरा दिखाई दे। वहीं सफाई के दृष्टिकोण से मुख्य चौराहे स्टेशन परिसर व रोड़,देवान चौक,आजाद चौक,ताज बाबू चौक,थाना चौक,मुख्य बाजार सहित नगर के सभी वार्डों में कर्मी सफाई करते देखे जा सकते हैं। आप को बताते चले कि साफ-सफाई हमारे जीवन काल में कितना महत्व रखता है। नगर पंचायत के द्वारा यह अपील किया गया कि घर हो या दुकान की साफ-सफाई कर सुखे कचड़े को जहां-तहां नही फेंके।कचरे के डब्बे और घूम रहे वाहनों में हीं डाले। जिससे कचरा सही जगह पहुंके और हमारे आस-पास वातावरण शुद्ध रहे।सफाई में लगे सुपरवाइजर राकेश कुमार,राजकिशोर प्रसाद,सफाई कर्मी विशाल राऊत,मुन्ना राऊत,सुरेंद्र राऊत,विकी राम,विरेन्द्र राऊत, साधु राऊत,वाहन चालक परशुराम पासवान,तपसी पासवान सहित अन्य सफाई काम मे लगे है।