चालू मौसम में चलने वाली तेज हवा के कारण आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिससे बचाव के लिए विभाग के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाती है इसी क्रम में टीम ने प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मॉकड्रिल किया, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के चम्पारण से विभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि अभी गर्मी का मौसम है इसलिए जब भी घर से बाहर निकलें एक बोतल पानी जरूर साथ में ले जाए साथ ही खाली पेट कभी भी ना निकले

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से कंचन देवी , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहती है कि मोतिहारी जिले और बेगुसराय जिले में थोड़ी बारिश हो रही है , बादल छाए हुए हैं , अंधेरा है और थोड़ी बारिश हो रही है ।

बिहार में होली के मौके पर मौसम भी अपना रंग बदल रहा है. एक बार फिर से प्रदेश में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया समेत कुछ जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है. हालांकि, बिहार के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस मौसम को देखते हुए विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई कि वे सतर्क और सावधान रहें. साथ ही कहा गया है कि यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

जिले में बुधवार को पूरे दिन बारिश होती रही। सुबह में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, अपराह्न 12 बजे के बाद से लगातार बारिश होती रही। हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गयी है। जिले में 18.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश से हुई परेशानी पूरे दिन बारिश होने से लोगों दिनचर्या प्रभावित हुई। बारिश से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। कई लोग तो बरसाती व छाता लेकर निकले। वहीं, स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं व कामकाजी लोगों को भी बारिश में भिंगते आते-जाते देखा गया। बारिश के कारण गली-मोहल्ले में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। खासकर शहर के राजेंद्र नगर, अगरवा, श्रीकृष्ण नगर आदि मोहल्ले अधिक प्रभावित हैं। वहीं, मीना बाजार, छतौनी सब्जी मंडी, बलुआ बाजार में कीचड़ से आने-जाने में परेशानी हुई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.