अग्निशमन की टीम ने छंगराहा में जागरूकता अभियान चलाया, सुगौली पुलिस स्टेशन के अग्निशामकों ने आमों को बचाने के लिए सागरहा प्राथमिक विद्यालय में एक नकली अभ्यास किया। चालू मौसम में बढ़ती गर्मी और तेज हवा के कारण आग लगने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे दमकल विभाग द्वारा लोगों को बचाव के लिए जानकारी दी जाती है।

चालू मौसम में चलने वाली तेज हवा के कारण आग लगने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है जिससे बचाव के लिए विभाग के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाती है इसी क्रम में टीम ने प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मॉकड्रिल किया, विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर मतदान पदाधिकारी व कर्मियों का जिला स्तर पर दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाना है। जिसके प्रथम चरण का प्रशिक्षण 01 अप्रैल से शुरु होकर 09 अप्रैल तक चलेगा। यह प्रशिक्षण सीएस डीएवी पब्लिक स्कूल बनकट, मोतिहारी में दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पालियों में दस बजे पूर्वाह्न से साढ़े बाहर बजे तक व दो बजे अपराह्न से साढ़े चार बजे तक दी जायेगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। प्रशिक्षण के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल के 39 कमरे चिन्हित किए गए हैं। प्रत्येक कमरे में दो मास्टर ट्रेनर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में ईवीएम की तकनीकी पहलुओं व संचालन की प्रक्रिया के साथ-साथ सभी कागज को भरने की बारीकी बताई जायेगी ताकि मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान कर्मियों को परेशानी नहीं हो। प्रशिक्षण सही तरीके और अनुशासित रूप से संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति गई है जो लगातार कमरों में भ्रमण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर नजर रखेंगे। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व मास्टर ट्रेनर सभी का दायित्व निर्धारित कर दिया गया है।

बिहार राज्य के चम्पारण से राजेश ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के लोक सभा निर्वाचन-2024 की तैयारियों की शनिवार को वीसी के माध्यम से समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद डीएम सौरभ जोरवाल ने बैलेट पेपर कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को मतदान कर्मियों व पदाधिकारियों को दिये जाने वाले द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल बैलेट से उनका मतदान कराने की व्यवस्था प्रशिक्षण केन्द्र ही कराने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दो चरणों में कराया जाएगा। मतदान कर्मी व पदाधिकारी प्रशिक्षण के दूसरे चरण में पोस्टल वैलेट से अपना मतदान प्रशिक्षण केन्द्र पर ही बनाये गये फैसिलीटेशन सेन्टर पर कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि सभी मतदान कर्मियों के यात्रा भत्ता का भुगतान उनके बैंक खाता में किया जायेगा। यह भुगतान भी द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान कराया जाएगा। इस बार निर्वाचन प्रक्रिया में पीसीसीपी को समाप्त किया गया है और उनकी जगह सेक्टर दंडाधिकारी कार्य करेंगें। डीएम ने बताया है कि सेक्टर पदाधिकारी ही सेक्टर दण्डाधिकारी बनेंगें और उनके द्वारा ही डीस्पैच सेन्टर से ईवीएम मतदान केन्द्र तक सेंट्रल पारामिलिट्री फोर्स की निगरानी में जायेगा । मतदान समाप्त होने पर ईवीएम मतगणना केन्द्र पर बनाये गये स्ट्रांग रूम में उसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था में लाया जायेगा। डीएम ने कहा कि दिव्यांगजन मतदाता व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे प्रपत्र 12 डी में आवेदन लेकर उनका मतदान उनके घर ही कराने की व्यवस्था करें। डिस्पैच सेन्टर पर बनाये जा रहे बजगृह को भारत निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के अनुसार बनाने का निर्देश दिया गया। यहां पर 24 घंटे बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया।

सुगौली,पू च:--प्रखण्ड के श्रीपुर बिशुनपुर की 30 महिलाओं का नाबार्ड द्वारा प्रायोजित 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।रोजगारोन्मुखी ओयस्टर मशरूम उत्पादन पर गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से महिलाओं में कार्यक्षमता विकसित करने और व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।उन्हें मशरूम के उत्पादन,प्रबंधन और विपणन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा होने पर सभी 30 प्रशिक्षित महिलाओं को नाबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके अलावा सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में स्टाइपेंड की राशि भी भेजी गयी।श्री आनंद ने बताया कि ओएस्टर के सेवन से शरीर की कोलेस्ट्रोल की समस्या से काफी आराम मिलता है। इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर और गुड फैट पाया जाता है, जिसकी मदद से भोजन के कोलेस्ट्रोल के लक्षण को शरीर मे कम किया जा सकता है। साथ ही फाइबर के कारण यकृत में ट्राइग्लिसराइड इकट्ठा नहीं होता है,जिसकी वजह से लीवर संबंधित कई समस्याओं में सहायता मिलती है। साथ ही ये इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबन्धक संजीत कुमार राय ने महिलाओं को जीविका के द्वारा मिलने वाली राशि का उपयोग मशरूम उत्पादन की इकाई के निर्माण को पूरा करने की सलाह दी। कार्यक्रम को सफलपूर्वक संचालित करने में कृषक विकास समिति (एनजीओ) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संस्था के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने सभी महिलाओं को कार्यक्रम में सीखे हुए ज्ञान का उपयोग अपनी जीविका बढ़ाने में करने की सलाह दी। बैठक में जीविका के अधिकारी, प्रशिक्षक रवीन्द्रनाथ तथा एनजीओ कार्यकर्ता संतलाल भी उपस्थित रहे।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मशरूम उत्पादन पर नाबार्ड द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण हुआ शुरू सुगौली,पू च:--ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए नाबार्ड ने मशरूम उत्पादन को लेकर 30 महिलाओं को 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है।प्रखण्ड के श्रीपुर बिशुनपूर में महिलाओं के 15 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक ने किया।बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नाबार्ड की देखरेख में कृषक विकास समिति (एनजीओ) द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला को मशरूम उत्पादक (ओडीओपी) के रूप में पहचान बनाने को लेकर मशरूम की खेती पर बल दिया जा रहा है।इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्यमिता में रुचि रखने वाली ग्रामीण महिलाओं को 15 दिनों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करना है।जिससे वे अपना खुद का सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर सकें। डीडीएम आनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, छपवा बाजार के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार राय ने बताया कि भारत सरकार पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए बहुत हीं कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। एनजीओ कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मशरूम में विटामिन और कैल्शियम की मात्रा अधिक पायी जाती है।जो हड्डियों के मजबूती के लिए उत्तम होता है। प्रशिक्षक रवीन्द्र नाथ कुमार तथा संतलाल कुमार ने प्रतिभागियों को लगन के साथ नियमित रूप से इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाने की सलाह दी।

पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न संयंत्रों के बुनियादी तकनीकों को सीखा। सारथि सोसायटी द्वारा रोबोटिक्स प्रशिक्षण के छह दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे कक्षा षष्ट, सप्तम व नौवीं के प्रतिभागी रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रचार्य एस. त्यागराजन ने बताया कि रोबोटिक्स प्रशिक्षण के पहले दिन विद्यार्थियों को तरह-तरह के सर्किट डिजाइन जैसे मल्टीकलर फ्लैशिंग एलईडी, कॉलिंग बेल, फंशन ऑफ फ्यूज आदि बनाने का गुर सिखाया गया। और आगामी दिवस में एडवांश इलेक्ट्रिक का नॉलेज, रोबोटस में प्रयोग होने वाले विभन्न सेंसर पर आधारित प्रोजेक्ट जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर फॉर सिक्योरिटी, फायर आलार्म आदि और विभिन्न रोबोट जैसे ऑब्सटैकल अवॉइडइंग रोबोट, एज अवॉइडइंग रोबोट आदि का प्रशिक्षण दिया गया।