पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न संयंत्रों के बुनियादी तकनीकों को सीखा। सारथि सोसायटी द्वारा रोबोटिक्स प्रशिक्षण के छह दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे कक्षा षष्ट, सप्तम व नौवीं के प्रतिभागी रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रचार्य एस. त्यागराजन ने बताया कि रोबोटिक्स प्रशिक्षण के पहले दिन विद्यार्थियों को तरह-तरह के सर्किट डिजाइन जैसे मल्टीकलर फ्लैशिंग एलईडी, कॉलिंग बेल, फंशन ऑफ फ्यूज आदि बनाने का गुर सिखाया गया। और आगामी दिवस में एडवांश इलेक्ट्रिक का नॉलेज, रोबोटस में प्रयोग होने वाले विभन्न सेंसर पर आधारित प्रोजेक्ट जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर फॉर सिक्योरिटी, फायर आलार्म आदि और विभिन्न रोबोट जैसे ऑब्सटैकल अवॉइडइंग रोबोट, एज अवॉइडइंग रोबोट आदि का प्रशिक्षण दिया गया।

Transcript Unavailable.

मशरूम उत्पादन पर नाबार्ड का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न सुगौली,पू च:-- प्रखण्ड के श्रीपुर चिंतामनपुर की 30 महिलाओं को नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित तथा कृषक विकास समिति एनजीओ द्वारा संचालित 15 दिनों का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम मशरूम उत्पादन तथा विपणन पर गहन प्रशिक्षण समाप्त हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत हीं महत्वपूर्ण और लाभकारी प्रशिक्षण था।जहां ग्रामीण महिलाओं को उनकी क्षमताओं को विकसित करने और अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को मशरूम के उत्पादन,प्रबंधन,और विपणन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी गई। जिससे उन्हें इस क्षेत्र में एक अच्छे व्यावसायिक योजना को बनाने की क्षमता मिली। महिलाओं ने बताया कि वे अब अपने स्वयं के मशरूम उत्पादन इकाई की स्थापना करेंगी, जिससे वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकें। नाबार्ड डीडीएम आनंद अतिरेक ने प्रशिक्षुओं को बताया कि वर्तमान समय में मशरूम की मांग विशेष रूप से बढ़ चुकी है। मशरूम न केवल स्वादिष्ट होते हैं,बल्कि शरीर के लिए भी अत्यधिक लाभप्रद होता हैं। इनमें विटामिन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा होती है,जिससे यह हड्डियों के लिए अत्यंत फायदेमंद होते हैं। आनंद ने महिलाओं को सलाह दी कि वे केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत कम दर पर खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए ऋण प्राप्त कर सकती हैं। कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमशंकर प्रसाद और प्रशिक्षक रवीन्द्र कुमार ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि सभी महिलाओं को कार्यक्रम के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र, पिपराकोठी में भी कराया गया था। डीडीएम आनंद ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। उन्होंने ने बताया कि नाबार्ड की तरफ मशरुम उत्पादन की एक इकाई की स्थापना के लिए भी वित्तीय सहयता प्रदान की जाएगीl कार्यक्रम में जीविका के कई अधिकारी मौजूद रहे l

एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

जन शिक्षण संसथान मोतिहारी के द्वारा घोड़ासहन बाजार अवस्थित सहेली ब्यूटी पार्लर में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कर्यक्रम में घोड़ासहन पूर्व प्रमुख नागेंद्र सिंह यादव के हाथों 40 सफल प्रशिक्षिओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर उपस्थित ट्रेनर किरण जायसवाल ने बताया कि पिछले करीब तीन माह से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 40 सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया है।

सुगौली,पू.च:--एमडीए प्रोग्राम के तहत स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने प्रखंड के सेविकाओं को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा का वितरण सहित अन्य बिंदुओं पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे बीसीएम नितेश कुमार गिरि ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एम ए अशद के हवाले से बताया कि फाइलेरिया कार्यक्रम दस फरवरी से पच्चीस फरवरी तक चलेगा। जिसमें दस से बारह फरवरी तक विद्यालयों में शिविर लगा कर दवा का वितरण किया जाएगा। तेरह फरवरी से आशा कार्यकर्ता और सेविकाएं घर-घर दवा का वितरण करेंगी। इसको लेकर शिक्षकों,जीएनएम और 90 आशाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। 7 से 8 फरवरी तक 94 आशाओं और 91 वॉलिंटियर को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी के प्रभारी डॉ एम ए अशद,बीसीएम नितेश गिरि, बीएचएम आदित्य रंजन, सीडीपीओ रंजित कुमार,प्रखंड समन्वयक मो.कामरान आलम,एलएस प्रियदर्शनी,हुस्नेआरा,बबिता कुमारी सहित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविकाएं मौजूद रहीं।

Transcript Unavailable.

बुजुर्ग व दिव्यांग मरीजाें के इलाज की सुविधा को लेकर टेली मेडिसिन की व्यवस्था स्वास्थ्य केन्द्रों पर की गयी लेकिन जिस उद्देश्य से इसकी व्यवस्था की गयी उसका लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है। टेली मेडिसिन के माध्यम से मरीजों को मोबाइल के माध्यम से डॉक्टर से सम्पर्क स्थापित कर सलाह लेना है तथा मरीजों को दवा देना है। इसके लिए ढाका प्रखंड में 12 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का चयन किया गया है। इनमें उप स्वास्थ्य केन्द्र झिटकाही, गहई, बलुआ गुआबारी, बड़हरवा सीवन, जमुआ, जटवलिया, सिसवा मंगल, मलकौनिया, भगवानपुर, फुलवरिया, सराठा आदि शामिल है। इन केन्द्रों पर इसके लिए एएनएम की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। तीन डॉक्टर इसके लिए चयनित है।

पोषण ट्रैकर वृद्धि निगरानी के लिए दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण सुगौली,पू.च:--बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार की अध्यक्षता में विभागीय आदेश से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से वृद्धि निगरानी तथा पोषण ट्रैकर पर सही तरीके से इंट्री करने सहित अन्य सभी मानकों का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली सेविका को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रखण्ड समन्वयक मो कामरान आलम ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित कर दी जाने वाली गतिविधियों को मोबाइल ऐप के माध्यम से अपलोड किया जाना है। साथ ही इसमें वृद्धि निगरानी,एमपीआर,आधार सत्यापन वितरण एवं गृह भ्रमण इत्यादि गतिविधियों को अपलोड किया जाता है। जिसकी मॉनिटरिंग राज्य एवं केंद्र स्तर पर की जाती है। और समीक्षा के बाद संबंधित केंद्र के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जाती है। मौके पर प्रखण्ड समन्वयक कामरान आलम, महिला सुपरवाइजर प्रियदर्शिनी, हुस्ने आरा सहित सेविकाएँ मौजूद रहीं।

Transcript Unavailable.