पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रोबोटिक्स प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक्स के विभिन्न संयंत्रों के बुनियादी तकनीकों को सीखा। सारथि सोसायटी द्वारा रोबोटिक्स प्रशिक्षण के छह दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया था। जिसमे कक्षा षष्ट, सप्तम व नौवीं के प्रतिभागी रोबोटिक्स प्रशिक्षण प्राप्त किए। प्रचार्य एस. त्यागराजन ने बताया कि रोबोटिक्स प्रशिक्षण के पहले दिन विद्यार्थियों को तरह-तरह के सर्किट डिजाइन जैसे मल्टीकलर फ्लैशिंग एलईडी, कॉलिंग बेल, फंशन ऑफ फ्यूज आदि बनाने का गुर सिखाया गया। और आगामी दिवस में एडवांश इलेक्ट्रिक का नॉलेज, रोबोटस में प्रयोग होने वाले विभन्न सेंसर पर आधारित प्रोजेक्ट जैसे अल्ट्रासोनिक सेंसर फॉर सिक्योरिटी, फायर आलार्म आदि और विभिन्न रोबोट जैसे ऑब्सटैकल अवॉइडइंग रोबोट, एज अवॉइडइंग रोबोट आदि का प्रशिक्षण दिया गया।