मशरूम उत्पादन पर नाबार्ड द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण हुआ शुरू सुगौली,पू च:--ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए नाबार्ड ने मशरूम उत्पादन को लेकर 30 महिलाओं को 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु किया है।प्रखण्ड के श्रीपुर बिशुनपूर में महिलाओं के 15 दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक ने किया।बताया गया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम नाबार्ड की देखरेख में कृषक विकास समिति (एनजीओ) द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिला को मशरूम उत्पादक (ओडीओपी) के रूप में पहचान बनाने को लेकर मशरूम की खेती पर बल दिया जा रहा है।इस ओर ध्यान केंद्रित करते हुए उद्यमिता में रुचि रखने वाली ग्रामीण महिलाओं को 15 दिनों के लिए मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान करना है।जिससे वे अपना खुद का सूक्ष्म उद्योग स्थापित कर सकें। डीडीएम आनंद ने बताया कि यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देने के लिए आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, छपवा बाजार के शाखा प्रबंधक संजीत कुमार राय ने बताया कि भारत सरकार पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत खाद्य उद्योगों की स्थापना के लिए बहुत हीं कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। एनजीओ कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मशरूम में विटामिन और कैल्शियम की मात्रा अधिक पायी जाती है।जो हड्डियों के मजबूती के लिए उत्तम होता है। प्रशिक्षक रवीन्द्र नाथ कुमार तथा संतलाल कुमार ने प्रतिभागियों को लगन के साथ नियमित रूप से इस निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम से लाभ उठाने की सलाह दी।