बिहार में होली के मौके पर मौसम भी अपना रंग बदल रहा है. एक बार फिर से प्रदेश में बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की तरफ से कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने एक्स पर पोस्ट कर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया समेत कुछ जिलों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई गई है. हालांकि, बिहार के बाकी हिस्सों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस मौसम को देखते हुए विभाग की तरफ से लोगों से अपील की गई कि वे सतर्क और सावधान रहें. साथ ही कहा गया है कि यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

जिले में बुधवार को पूरे दिन बारिश होती रही। सुबह में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, अपराह्न 12 बजे के बाद से लगातार बारिश होती रही। हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गयी है। जिले में 18.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश से हुई परेशानी पूरे दिन बारिश होने से लोगों दिनचर्या प्रभावित हुई। बारिश से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। कई लोग तो बरसाती व छाता लेकर निकले। वहीं, स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं व कामकाजी लोगों को भी बारिश में भिंगते आते-जाते देखा गया। बारिश के कारण गली-मोहल्ले में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। खासकर शहर के राजेंद्र नगर, अगरवा, श्रीकृष्ण नगर आदि मोहल्ले अधिक प्रभावित हैं। वहीं, मीना बाजार, छतौनी सब्जी मंडी, बलुआ बाजार में कीचड़ से आने-जाने में परेशानी हुई।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

आगामी भीषण गर्मी की आशंका के लेकर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत के लिये शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल चलंत चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी 27 प्रखंडों में मरम्मत दल कार्यरत रहेगा। जिसके लिए रोस्टर तैयार कर कार्यालय आदेश निर्गत किया गया है। डीएम ने कहा कि आगामी गर्मी के मौसम में पीक टाइम में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका रहती है। भूगर्भ जलस्तर भी नीचे चला जाता है। पेयजल की समस्या भी आ सकती है। जिसको लेकर अग्रिम तैयारी शुरू कर दी गयी है ताकि आम जनता को कोई समस्या नहीं हो। 27 चलंत चापाकल मरम्मत दलों को रवाना किया गया जो सभी 396 पंचायतों में घूम-घूमकर खराब चापाकलों को ठीक करेगा।

Transcript Unavailable.

तेतारिया बल्लाँँक से सरसती देवी है । चेचक के कारण हमने अपने एक मवेशी को खो दिया ।

जिले में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। ठंड का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा। घने कोहरे व सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है। ठंड व कोहरे के कारण सुबह व देर शाम में आवाजाही काफी कम हो जा रही है। लोग घरों में दुबके रह रहे हैं। हाड़ कंपाने वाली पछुआ हवाओं से परेशानी काफी बढ़ गयी है। घने कोहरे से विजिबिलिटी घटी जिला मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार रात करीब 10 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तकघना कोहरा छाया हुआ था। जिससे वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ। वाहन लाइट जलाकर रेंगते हुए गुजर रही थीं। सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही काफी कम थी।

ठंड के वजह से हो रहा तबीयत खराब

जिले में कड़ाके की ठंड से बीएड की छात्रा और शिक्षक की मौत हो गयी। वहीं, तीन छात्राएं बेहोश हो गयीं।पूर्वी चंपारण की तुरकौलिया मध्य पंचायत के सरपंच मनोज कुमार की इकलौती पुत्री मोना कुमारी (20) की मौत ठंड लगने के बाद शनिवार को इलाज के लिए मोतिहारी ले जाने के दौरान हो गई। वह बीएड की छात्रा थी।  बनकटवा प्रखंड क्षेत्र के उ.मा.विद्यालय में कार्यरत शिक्षक मालिक राम की मौत ठंड लगने से शनिवार की सुबह हो गयी। इसके अलावा जिले के मधुबन, अरेराज और फेनहारा में तीन छात्राएं शुक्रवार को बेहोश हो गयीं।