Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला चम्पारण से अमरूल आलम , मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाहते है कि गांव में जागरूकता अभियान चलाया गया।

पताही के नोनफरवा में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से दो बकरी, दो घर सहित घर मे रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। मंगलवार दोपहर नोनफरवा सुरेश पासवान के घर में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड के द्वारा जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक दो फुस की झोपड़ी, दो बकरी सहित घर मे रखे अनाज, बर्तन,कपड़े, कागजात सहित सारा सामान जलकर राख हो गया साथ ही एक भैंस भी अधजला हो गया जिसका इलाज किया कराया जा रहा। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि बालेश्वर बैठा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम सूचना पाकर स्वयं कर्मचारी के संग पहुंच क्षति का आकलन किया। साथ ही पीड़ित को फिलहाल प्लास्टिक प्रदान किया तथा कहा कि यथा सम्भव सरकारी सहायता लाभुक को जल्द दिया जायेगा।

लम्पी त्वचा रोग से बचाव के लिए सुगौली में टिकाकरण का आयोजन किया गया।

एमएसडी टीकाकरण के लिए विशेष रिपोर्ट का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रविशंकर देव वर्मन, पशु चिकित्सा अधिकारी, बर्मनशील ने की। यह एल. एस. डी. टीका निःशुल्क है। ओलंपिक स्क्रीन रोग काफी घातक है। मवेशियों में छोटे से बड़े आकार के फोड़े होते हैं। मवेशियों को बुखार होता है।

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा बकरी पालन में टीकाकरण के बारे में जानकारी दे रहे है अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिल देव शर्मा पशुओं में होने वाले थनैला रोग के कारण ,लक्षण व उपचार सम्बंधित जानकारी दे रहे हैं। सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा मछली पालन से जुड़ी जानकारियाँ दे रहे है कि किसानों को किस तरह मछली के स्वास्थ्य का ध्यान रखना है । अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.