जिले में बुधवार को पूरे दिन बारिश होती रही। सुबह में रुक-रुक कर हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, अपराह्न 12 बजे के बाद से लगातार बारिश होती रही। हवा चलने के कारण ठंड बढ़ गयी है। जिले में 18.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। बारिश से हुई परेशानी पूरे दिन बारिश होने से लोगों दिनचर्या प्रभावित हुई। बारिश से लोगों को आने-जाने में परेशानी हुई। कई लोग तो बरसाती व छाता लेकर निकले। वहीं, स्कूल व कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं व कामकाजी लोगों को भी बारिश में भिंगते आते-जाते देखा गया। बारिश के कारण गली-मोहल्ले में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति है। खासकर शहर के राजेंद्र नगर, अगरवा, श्रीकृष्ण नगर आदि मोहल्ले अधिक प्रभावित हैं। वहीं, मीना बाजार, छतौनी सब्जी मंडी, बलुआ बाजार में कीचड़ से आने-जाने में परेशानी हुई।