Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

निवार को लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से इस योजना की आधारशिला रखी । नाली का निर्माण किया जाना है । परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष श्याम शर्मा ने कहा कि पंडित दीनदयाल चौक से लेकर भोला प्रसाद रोनियार के घर और डॉ . टुन्नू के सामने तक की योजना दो हजार इकतीस में तैयार हो गई है । शनिवार को आधारशिला रखी गई थी , जिससे इस नाले का निर्माण होगा । विधायक सिंह ने आगे कहा कि शहरी विकास विभाग द्वारा दी गई राशि या नाले का निर्माण शहर को स्वस्थ और सुंदर बनाएगा

स्थानीय विधायक ने नाला निर्माण को लेकर किया शिलान्यास सुगौली,पू.च:--नगर पंचायत सुगौली मे विधायक ई० शशिभूषण सिंह के द्धारा नाला निर्माण को लेकर शनिवार को आधारशीला रखी गई। यह योजना पन्द्रवी वित व षष्टम वित योजना से लगभग 92,80,200 की लागत से नाली का निर्माण होना है। पूर्व उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा ने बताया कि पंडित दीनदयाल चौक से भोला प्रसाद रौनियार के घर तक तथा डाक्टर टुन्नु के घर के सामने तक नाला निर्माण के लिए 2020--21वितीय वर्ष में इस योजना का चयन हुआ था जिसकी आधाशीला शनिवार को रखी गई। विधायक श्री सिंह ने बताया कि नगर विकास विभाग द्वारा जो राशि दिया गया है,उस राशि से इस नाली का निर्माण होगा।जिससे नगर स्वच्छ तथा सुंदर होगा,साथ हीं बाजार की सड़क पर जल जमाव की समस्या समाप्त हो जायेगी। मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल खंडेलवाल,नगर के पूर्व उप मुख्य पार्षद सह वर्तमान नगर पैक्स अध्यक्ष श्याम शर्मा,चेम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Transcript Unavailable.

बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच रेललाइन दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। रेलवे ने इस खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो 13 से 15 मार्च तक प्रीएनआई व एनआई का काम किया जा सकता है। एनआई कार्य के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन ने यातायात निरीक्षक को सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। कहा है कि एनआई कार्य के लिए 53 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके लिए 12 से 16 मार्च तक पांच दिनों के लिए आवास, लॉजिस्टिक सेवाएं व परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था की जानी है। मझौलिया से पिपराहां तक दोहरीकरण काम पूरा मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। सुगौली से सेमरा व मोतिहारी से पीपराहां के बीच डबल लाइन पर पहले ही परिचालन बहाल हो चुकी है। मोतिहारी-सेमरा 12 किलोमीटर डबल लाइन चालू हो जाने के बाद सुगौली से पीपराहां तक 83 किलोमीटर तक डबल ट्रैक पर ट्रेनें फर्राटा भरने लगेगी।

बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण से नाम प्रतिमा देवी है और मैं बहुआना गोपी सिंह से बात कर रहा हूँ । यह मई के महीने में दो हजार बीस में हुआ और यह दो हजार इकतीस नवंबर तक चला जिसके बाद इसे बंद कर दिया गया और तब से पटना में भी कई बार शिकायतें दर्ज की गईं । टेन के पास इसके लिए एक टोल - फ्री नंबर है और यहां तक कि उस पर सुधार करने के लिए जिले के ब्लॉक को संदेश भी भेजा लेकिन उसे अभी तक समस्या का समाधान नहीं मिला है और इसका कारण शुद्ध है ।

Transcript Unavailable.

स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह व स्थानीय विधायक सुनील मणि तिवारी ने सोमवार को अरेराज, मधुबनी व भोपतपुर रेलवे स्टेशन भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास अरेराज के बरवा में किया। संसद में 25 जुलाई 1996 को विषय रेल बजट 1996-97 पर सामन्य चर्चा करते हुए सांसद श्री सिंह ने कहा था कि बिहार के अंदर टूरिस्ट मार्ग जो है उसमें भी कहीं एक रेल लाइन बननी चाहिए। उन्होंने कहा था कि संपूर्ण बिहार के अंदर वैशाली, केसरियाऔर अरेराज ऐतिहासिक दृष्टि से देश का महत्वपूर्ण स्थान हैं। इन पवित्र स्थानों की महिमा एवं ख्याति के कारण ही देश-विदेश से हजारों पर्यटकों का आना लगा रहता है। केसरिया व अरेराज में बिहार व पड़ोसी देश नेपाल से लाखों लोग वर्ष में कई-कई बार अपनी सोमेश्वरनाथ महादेव का अभिषेक करने के लिए आते हैं। इस मार्ग में जापान 125 फीट विश्व का सबसे ऊंचा स्तूप वैशाली में ही बनवा रहा है। परन्तु इतना होने के बावजूद पर्यटकों व स्थानीय लोगों को रेल सुविधा नहीं है। हाजीपुर-सुगौली वाया लालगंज- वैशाली - केसरिया- अरेराज सीधे रेल मार्ग के निर्माण से दर्जनों व्यावसायिक व ऐतिहासिक परिक्षेत्र प्रभावित होंगे। यह मार्ग वैशाली- मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण के 11 प्रखंडों से जुड़ जायेगा। इसकी आबादी लगभग 30 लाख के आसपास है।