बापूधाम मोतिहारी व सेमरा स्टेशन के बीच रेललाइन दोहरीकरण का काम अंतिम चरण में है। रेलवे ने इस खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो 13 से 15 मार्च तक प्रीएनआई व एनआई का काम किया जा सकता है। एनआई कार्य के लिए डिप्टी चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन ने यातायात निरीक्षक को सभी तैयारियों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है। कहा है कि एनआई कार्य के लिए 53 कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके लिए 12 से 16 मार्च तक पांच दिनों के लिए आवास, लॉजिस्टिक सेवाएं व परिवहन सुविधाओं की व्यवस्था की जानी है। मझौलिया से पिपराहां तक दोहरीकरण काम पूरा मुजफ्फरपुर-सुगौली व सुगौली-वाल्मीकिनगर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य अंतिम चरण में है। सुगौली से सेमरा व मोतिहारी से पीपराहां के बीच डबल लाइन पर पहले ही परिचालन बहाल हो चुकी है। मोतिहारी-सेमरा 12 किलोमीटर डबल लाइन चालू हो जाने के बाद सुगौली से पीपराहां तक 83 किलोमीटर तक डबल ट्रैक पर ट्रेनें फर्राटा भरने लगेगी।