सुगौली के विभिन्न जगहों पर अधिकारियों ने मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया।

पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके

Transcript Unavailable.

जिले के सभी पंचायतों में ग्रामीणों को हर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 72 पंचायत सरकार भवन का निमार्ण कार्य पूर्ण है। शेष बचे हुए पंचायतों मे पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य की प्रगति, पंचायतों के लिए जमीन की उपलब्धता की समीक्षा उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को की। जिसमें सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि सरकार के स्तर से जिले में 70 पंचायत सरकार भवन के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस मसले पर डीडीसी ने स्वीकृत किये गये पंचायत सरकार भवनों की सूची अंचलाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यह भी निर्देश दिया गया कि चिन्हित किये गये जमीन का भौतिक रूप से खुद से सत्यापन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करें

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

चम्पारण डाक प्रमंडल के 152 शाखा व उप डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर चालू कर दिया गया है। पहले इसकी संख्या कम थी। डिजिटल सेवा पोर्टल के तहत 13 सेवाएं उपलब्ध करायी गयी है। सेवाओं की संख्या बढ़ायी जायेगी। बहुत जल्द रेलवे टिकट व आयुष्मान भारत योजना की सेवा शुरु की जायेगी। जिले में एक प्रधान डाक घर के अलावा 44 उपडाकघर व 386 शाखा डाक घर कार्यरत है। 278 शाखा डाक घरों में सीएससी की सेवा जल्द ही शुरु की जायेगी। जरुरी कागज बनवाने के लिये लोगों को प्रखंड व अंचल का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। डाक विभाग अपने सभी शाखा डाकघर व उप डाक घरों में सीएससी की सेवा बहाल कर देगी। डिजिटल सेवा पोर्टल में 55 तरह की सेवाएं देने का प्रावधान है। कुछ सेवाएं दी जा रही है। इधर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को दस दिनों पहले शुरु की गयी है। प्रधान डाक घर के अलाव अन्य डाक घरों में कैंप लगाकर सेवा दी गयी। आयुष्मान भारत योजना एक सप्ताह के अंदर शुरु कर दी जायेगी।

सुगौली,पू च:--नगर के दृष्टि गुरुकुल पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुकुल फाउंडेशन एजुकेशन एंड रिसर्च के प्रदेश निदेशक अवधेश दुबे,प्रो संत साह, नुरुल हसन और गुरुकुल नरकटियागंज के निदेशक प्रमोद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया।जिसे दर्शकों और आभिभावको के द्वारा खूब सराहा गया। आफिया और ईशा की कलाकारी ने सबको रोने पर विवश कर दिया। तो मुस्कान,मैना और रिया आदि का नृत्य बेहद उम्दा रहा। कार्यक्रम के अंत में बच्चो ने रोली चंदन अक्षत पुष्प आदि से अपने माता पिता का पूजन किया। विद्यालय के निदेशक उदय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुकुल के विद्यालयों में मातृ पितृ पूजन को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमेरिका प्रसाद, शैलेश कुमार, अभिषेक कुमार,लाल बहादुर सहनी,धनंजय कुमार,सुमित कुमार,पुरुषोत्तम कुमार,मुन्ना अंसारी,मुस्ताक अहमद,इंदु खंडेलवाल,जुली कुमारी, रेखा कुमारी,सरिता कुमारी, प्रतिमा देवी,नेहा जमील, विशाल,विक्रांत कुमार के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Transcript Unavailable.

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ के लिये ऑनालइन आवेदन मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। अब तक 23584 हजार ऑनलाइन आवेदन पड़े हैं। जिला पंचायत कार्यालय से जिले के 396 मुखिया व पंचायत सचिव को पत्र भेजकर आवेदन करने वाले लोगों का सत्यापन कर रिपार्ट जिला में भेजने का निर्देश दिया है। पंचायत के मुखिया अपने आईडी से आवेदन करने वाले के नाम पता का सत्यापन करेंगे। मुखिया को यह रिपोर्ट देनी होगी वह व्यक्ति उनके पंचायत का है। पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ के लिये सभी शर्तो को पूरा करता है। उसके बाद जिला स्क्रीनिंग कमेटी भी मुखिया की रिपोर्ट का सत्यापन करेगी। फिर जिला कमेटी की सिफारिश के बाद राज्य मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से चयन की अंतिम मुहर लगेगी। चयन की जांच तीन चरणों में की जायेगी। चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सात व पन्द्रह दिनों की चयनित लोगों की ट्रेनिंग होगी। ट्रेनिंग के दौरान लाभार्थी को पन्द्रह हजार रुपये टूलकीट खरीदने के लिये दी जायेगी।