जीवधारा उच्च विद्यालय के समीप एक कार गैराज में मिस्त्रत्त्ी का शव फंदे से लटका मिला। मृतक कोटवा तलवा पोखर निवासी मो.सनी के पुत्र मो.अताउल्लाह था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया।

बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण अंडमान सागर में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले तीन-चार दिनों के भीतर मानसून के खाड़ी के बाकी हिस्सों में भी पहुंचने की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। केरल में इस बार मानसून चार जून को दस्तक दे सकता है। बिहार में इसके 13 जून तक पहुंचने के आसार हैं। मई के मध्य में मानसून बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होता है और एक जून को केरल से भारत में प्रवेश करता है। लेकिन इस बार थोड़ा विलंब से चार जून को मानसून केरल पहुंचेगा। विभाग ने इस बार भी मानसून के दौरान सामान्य बारिश की भविष्यवाणी की है, हालांकि जुलाई के बाद मानसून पर अलनीनो का प्रभाव पड़ने की आशंका भी है। इस बीच विभाग ने कहा कि अगले कुछ दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में कुछ स्थानों पर लू चल सकती है। दक्षिणी उत्तर प्रदेश में 20-22 मई, पश्चिमी राजस्थान तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में 20-21 तथा छत्तीसगढ़ एवं झारखंड में 21-23 मई के बीच लू चलने की आशंका है। विभाग ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत में अगले चार दिनों के दौरान तापमान में 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। विभाग ने कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने की आशंका भी जताई है।

शहर में रहते हुए भी गांव से भी बदतर स्थिति है। शहर नगर निगम बन गया। सोचा कि अब तो मोहल्ले के दिन बदलेंगे। नाला बन जाएगा। जलजमाव से निजात मिल जाएगी। लेकिन हालात ज्यों के त्यों है। अब तो इसे हमलोग अपनी नियति ही मानने लगे हैं। मो. जावेद की इन बातों में उनके अंदर छिपा दर्द बखूबी बयां होता है। कहने लगे हालत तो देखिए। पूरी नारकीय स्थिति है।हमलोगों से भारी भरकम टैक्स वसूला जाता है। लेकिन बदले में क्या मिलता है? सालो भर जलजमाव व गंदगी। जी हां बात हो रही है शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित जानपुल बाजार समिति रोड की। इस महत्वपूर्ण सड़क के हालात देख आप खुद दंग रह जायेंगे। यहां की करीब पांच सौ की आबादी सालों भर जलजमाव से जूझने को विवश हैं। लोगों के द्वारा आवाज उठाये जाने पर नगर निगम कभी-कभार सेक्शन मशीन भेज पानी निकलवा जरूर अपनी पीठ थपथपा लेती है। लेकिन समस्या के स्थायी निदान के लिए पहल नहीं हो पा रहा।

मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण व नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने को लेकर डीएम के निर्देश पर निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में डाटा इंट्री ऑपरेटर रवि रंजन, कार्यपालक सहायक अनुपम कुमार, आशुलिपिक अनामिका कुमारी, डाटा इंट्री ऑपरेटर गौरव कुमार व अशोक कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है। ये कर्मी नागरिकों से प्राप्त सूचनाओं को अंकित करेंगे। नियंत्रण कक्ष के प्रभार में नगर प्रबंधक होंगे। वे जलजमाव की समस्या व नागरिक सुविधा बहाल रखने को लेकर सभी आवश्यक कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त को सुचित करेंगे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की कमान अब पीएचईडी संभालेगी। नल जल योजना के संचालन से लेकर इसकी देखरेख का जिम्मा पीएचईडी के जिम्मे होगा। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष इस विभाग को सरकार ने जिम्मेवारी सौंपी है।अब पेयजल आपूर्ति की नियमित होगी मॉनिटरिंग पेयजल योजना में वार्ड क्रियान्वयन समिति की मनमानी नहीं चलनेवाली है। किस वार्ड में पेयजल चालू है या बंद है इसको लेकर नियमित मॉनिटरिंग होगी। इसको लेकर विभाग ने आईओटी डिवाइस सहित पंचायत स्तरीय पोर्टल विकसित किया गया है। इससे नियमित अनुश्रवण की जायेगी। नियमित अनुश्रवण से ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ रहेगी।जिले के 5468 वार्ड में संचालित है नल जल जिले में 396 पंचायत है। इन पंचायतों के 5468 वार्ड में नल जल योजना संचालित है। नल जल योजना का संचालन संबंधित वार्ड के वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंधन समिति के माध्यम से किया जाता है।जिला पंचायत राज विभाग करेगा हैंड ओवर पंचायतों में संचालित नल जल योजना को जिला पंचायत राज विभाग के द्वारा पीएचईडी को हैंड ओवर किया जायेगा। बंद व आंशिक रूप से चालू योजना भी सुपुर्द होगी। वहीं अपूर्ण योजना को पूर्ण कर हैंड ओवर किया जायेगा। इसको लेकर सरकार से पत्र प्राप्त हुआ है। नल जल योजना के तहत प्रति परिवार मासिक 30 रुपए भुगतान का प्रावधान किया गया है। इस राशि का उपयोग योजना के मेंटेनेंस व अनुरक्षक के मानदेय पर करना है।

पीपराकोठी केविके के एग्रो एडवाइजरी ने अगले तीन दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक डॉ.नेहा पारेख ने बताया कि मौसम वेधशाला पूसा के आकलन के अनुसार पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 36.3 एवं 21.5 डिग्री सेल्सियस रहा। औसत सापेक्ष आर्द्रता 80 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 45 प्रतिशत, हवा की औसत गति 4.6 किमी प्रति घंटा एवं दैनिक वाष्पन 6.2 मिमी तथा सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 8.0 घंटे प्रति दिन रिकार्ड किया गया तथा 5 सेमी की गहराई पर भूमि का औसत तापमान सुबह में 27.4 एवं दोपहर में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस अवधि में मौसम शुष्क रहा।20-24 मई, 2023 तक के मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वानुमानित अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल छाये रह सकते हैं। अगले 2-3 दिन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। उसके बाद 23-24 मई के आसपास उत्तर बिहार के सभी जिलों में वर्षा होने की सम्भावना है।पूर्वानुमानित अवधि में अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 75 से 80 प्रतिशत तथा दोपहर में 40 से 50 प्रतिशत रहने की संभावना है।

जिले में टीबी उन्मुलन अभियान विभागीय उदासीनता की भेंट चढ़ती जा रही है। जिससे एक ओर जहां जिले में टीबी के मरीज बढ़ रहे हैं। वहीं, वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को पूरा करने पर भी संशय की स्थिति बनती जा रही है। 14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं होती है टीबी की जांच जिला के 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में14 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी की जांच नहीं होती है। क्योंकि इसमें कई जगह जांच का माइक्रोस्कोप ़खराब है तो कई जगह लैब टेक्नीशियन नहीं है। निजी जांच घर के जांच पर टीबी अस्पताल तब तक नहीं मानता है जब तक डाक्टर लिख कर नहीं दे। नतीज़तन सरकारी अस्पताल से मात्र प्रति माह सौ टीबी के मरीज रेफर हो कर आते हैं। वहीं निजी डाक्टर के यहां से करीब 150 मरीज रेफर हो कर आते हैं। जबकि सरकार ने वर्ष 2025 तक जिला से टीबी उन्मुलन का समय निर्धारित है। जिले में 6 हजार से अधिक हैं टीबी के मरीज बताया जाता है कि जिला में अभी करीब 62 सौ टीबी के मरीज हैं। जिसमें दो सौ के करीब एम दी आर के मरीज हैं। इन मरीजों को दवा तो दिया जा रहा है। लेकिन सरकार के टीबी रोग खोज अभियान लगभग शिथिल है। हर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित अन्य सेंटर को गांव में घर घर टीबी के मरीज का खोज करनी है। साथ ही टीबी मरीज के परिवार में टीबी बीमारी का पता लगाना है। जो कि विभागीय उदासीनता से शिथिल होता जा रहा है।

चार वर्षीय स्नातक में दाखिले के लिए आज से खुलेगा पोर्टल बीआरए बिहार विवि में चार वर्षीय स्नातक में दाखिले के लिए शनिवार से पोर्टल खोला जाएगा। इसकी जानकारी यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने शुक्रवार को दी। 30 जून तक स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पोर्टल तैयार है, नई प्रक्रिया के तहत स्नातक में दाखिले लिए जायेंगे। विवि के यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर प्रो. टीके डे ने बताया कि पोर्टल पर विद्यार्थियों को पांच कॉलेज में दाखिला लेने का विकल्प दिया जायेगा। यूएमआईएस कोऑर्डिनेटर ने बताया कि 33 प्रतिशत पर ही ऑनर्स विषय में विद्यार्थी दाखिला ले सकेंगे। इंटर में आर्ट्स पढ़ने वाला विद्यार्थी स्नातक में कॉमर्स विषय ले सकता है और इंटर में कॉमर्स पढ़ने वाला विद्यार्थी स्नातक में आर्ट्स ले सकता है। दाखिले के लिए पोर्टल को किया गया तैयार स्नातक में दाखिले के लिए बीआरएबीयू के पोर्टल को तैयार कर लिया गया है। गुरुवार को डीएसडब्ल्यू ने यूएमआईएस के कर्मचारियों के साथ पोर्टल को तैयार कराया और नई व्यवस्था के तहत उसमें बदलाव भी किए। स्नातक में आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और मेरिट लिस्ट भी ऑनलाइन ही निकलेगा। डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पोर्टल पर आवेदन करते समय विद्यार्थियों को कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। पोर्टल पर बीए ऑनर्स विद रिसर्च कोर्स लिखा रहेगा। बीआरएबीयू में शुरू होगा रेडियो जॉकी का कोर्स बीआरए बिहार विवि में विद्यार्थियों को रेडियो जॉकी का कोर्स करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा विद्यार्थी इवेंट मैनेजमेंट और डेयरी तकनीक भी सीख सकेंगे। चार वर्षीय स्नातक कोर्स में कई नए वोकेशनल कोर्स भी जोड़े गए हैं। राजभवन से इन कोर्स की सूची भी जारी की गई है। राजभवन ने निर्देश दिया कि विवि इग्नू से करार कर वोकेशनल कोर्स चला सकते हैं। नये वोकेशनल कोर्स में इंटीरियर डिजाइन, साइबर सिक्योरिटी, मशरूम प्रोडक्शन, इंग्लिश पत्रकारिता, वेब डिजाइनिंग, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, टूरिजम, हेल्थ केयर मैनेजमेंट जैसे 48 कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों में नये सत्र से दाखिला लिया जाएगा। कॉलेजों को इन कोर्स को अपने यहां शुरू करने के लिए कहा जाएगा। तीन विषयों में कर सकेंगे आवेदन स्नातक में दाखिले के लिए विद्यार्थी तीन विषयों में आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा उन्हें पांच कॉलेज चुनने का विकल्प दिया जाएगा। स्नातक में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट अब ओवरऑल अंक के आधार पर जारी किया जाएगा। अभी दो सेमेस्टर का सिलेबस तैयार कर लिया गया है। छह सेमेस्टर का सिलेबस जल्द ही भेजा जाएगा। एआईडीएसओ ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स में हुई फीस वृद्धि को वापस लेने की मांग की है।

जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष, जिला परिषद ममता राय की अध्यक्षता में तिरहुत नहर प्रमंडल, लघु सिंचाई विभाग, त्रिवेणी नहर प्रमंडल की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में नहरों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश जिला परिषद अध्यक्ष ने दिया।बैठक में समीक्षा के दौरान ये बात सामने आई कि जिले के कई नहरों पर आस-पास के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे नहरों में पानी का बहाव ठीक से नहीं हो पाता है और खेत तक पानी नहीं पहुंच पाता है, जो चिन्ता का विषय है। जिस पर अध्यक्ष, जिला परिषद द्वारा अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए संबंधित सीओ, एसडीओ व डीएम से व्यक्तिगत रूप से मिलकर अनुरोध करने के लिए निर्देश दिया। बैठक में अभियंताओं के साथ चर्चा करते हुए बताया कि यह समीक्षात्मक बैठक है ताकि जिले के किसानों को ससमय सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित किया जा सके। जिससे भविष्य में सुखाड़ जैसी आपदा का सामना न करना पड़े।

कल्याणपुर थाना के चूरा कुटी मिल के समीप संदिग्ध स्थिति में एकत्र हुये चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से देसी पिस्तौल, पांच कारतूस, तीन फोन, चोरी की दो बाइक व एक चोरी की बाइक जिसे काटकर ठेला बना दिया गया था बरामद किया गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि चारों गिरफ्तार युवक शातिर बदमाश है। बाइक चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार बदमाशों में कल्याणपुर थाना के मेघुआ गांव के असलम अली, मंगलापुर के शाहिद रेजा, बहलोलपुर के नंदन कुमार व माधोपुर के मनीष कुमार शामिल है।