दधिचि देह दान समिति बिहार के प्रदेश सचिव आदरणीय विमल जैन जी को महामहिम राष्ट्रपति कोविंदनाथ द्वारा पदम् श्री से सम्मानित किया गया समिति के अध्यक्ष प्रदीप केसरी समेत सभी पदाधिकारियों ने विमल जैन जी को बधाई एवं शुभकामना दिए। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। समाजसेवी प्रदीप केसरी ने कहा कि विमल जैन जी को पदम श्री सम्मानित होने से पूरे बिहार में खुशियों का लहर है अन्य समाजसेवियों में भी समाज सेवा करने का भावना जागृत हुआ इस खुशी में जमुई दधिचि देह दान समिति की ओर से पदधिकारियों के बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया गया एवं इस मौके पर जमुई में नेत्र अधिककोष प्रारंभ करने हेतु जिला अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को भी ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया इस मौके पर समिति के जिला अध्यक्ष प्रदीप केसरी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार और मंटू जी, महेंद्र वर्णवाल , सचिव श्रीकांत बाबू, कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता, प्रेस सचिव प्रशांत कुमार सिंह, संरक्षक मंडल के प्रमुख चंद्रदेव सिंह, चंद्रकांत भगत, सलाहकार समिति के सदस्य शंभू कुमार समेत गन्ने मान उपस्थित हुए
लोक आस्था के महा पर्व छठ को लेकर इस्लामनगर में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा। * छठी मैया की जयकारे से गूंजा इलाका। * सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी भी शोभायात्रा में हुए शामिल। अलीगंज। इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड के सूर्य नारायण पूजा समिति इस्लामनगर के द्वारा छठ पूजा को लेकर रविवार की अहले सुबह भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें 351 कुमारी कन्याओ एवं महिलाओं ने अपने माथे पर कलश उठाकर कैलाश धाम मानपुर में जल भरी।कलश शोभायात्रा इस्लामनगर बनचलबा पोखर के समीप सूर्य नारायण मंदिर से कलश शोभायात्रा ढोल नगाड़े एवं बैंड पार्टी के साथ निकाली गयी जो पुरे इस्लामनगर गांव होते अलीगंज बाजार होकर मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम के समीप तालाब में कलश में जल भरकर पूजा स्थल पुनः वापस आकर विद्वान ब्राह्मणो के द्वारा वैदिक मंत्रोंचचारण के साथ विधि विधान के अनुसार कलश की स्थापना किया गया। बता दें कि यहां सूर्य नारायण भगवान की प्रतिमा की स्थापना किया गया है। जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट को भव्य पंडालों व डेकोरेशन की सजावट का निर्माण किया गया है।कलश शोभायात्रा में स्थानीय विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी भी शामिल हुए। उन्होनें कहा कि छठ लोक आस्था व विश्वास तथा अध्यात्म का महा पर्व है है।इस पर्व में सभी लोगों की सहभागिता समाहित है। यह पर्व आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ एकता का प्रतीक हैं। उन्होनें लोगों से आपसी सदभाव और भाईचारे के साथ शान्ति पूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा कि छठ ही एक त्योहार है जो कोई भेदभाव व जाति बंधन को दरकिनार साफ सुथरे के साथ लोगों के द्वारा काफी नेम धर्म का लोग बारीकियों से पालन करते हैं। वही अलीगंज प्रखंड के मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम में ग्रामीणों के सहयोग से भगवान की प्रतिमा की स्थापना किया गया है।पुजनोतसव को लेकर ग्रामीणों के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इस्लामनगर कलश शोभायात्रा के मौके पर वेद प्रकाश , सरपंच राजेश मालाकार,मुकेश कुमार अरोरा,शंभु यादव,जवाहर प्रसाद यादव,विनोद कुमार,अशोक कुमार,गोलु कुमार,सिकंदर चौधरी,मकेशवर यादव,अरुण कुमार,अरूण चौधरी के अलावे दर्जनो गणमान्य लोग व बडी संख्या ग्रामीण महिला व पुरूष उपस्थित थे ।
जमुई जिला अंतर्गत छठे चरण के चकाई प्रखंड के सभी पंचायतों में बुधवार को मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक निर्धारित है। उक्त तिथि को निष्पक्ष एवं ससमय निर्वाचन के संपादन हेतु आज दिनांक 2.11.2021 को चकाई स्थित पी०पी०वाई० महाविद्यालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक जमुई प्रमोद कुमार मंडल के द्वारा मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रुप से उनके कर्तव्यों का बोध कराते हुए ससमय कार्य संपादन हेतु ब्रीफिंग किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह भा०प्र०से० के द्वारा बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीयों को अपने अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु निर्देश दिए गए हैं साथ ही किसी भी स्रोत से ईवीएम के कार्य नहीं करने या तकनीकी त्रुटि होने की सूचना या शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित दंडाधिकारी को त्वरित गति से मतदान केंद्र पहुंचकर समय कारवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
चौथे चरण में पंचयती चुनाव को लेकर सोनो प्रखंड के पैरामटिहाना पंचायत में नौजवानों का दिखा जलवा पंचायत में लगभग 80% हुआ मतदान। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमुई जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चरकापत्थर थाना क्षेत्र के मरियम पहाड़ि, बिशनपुर, रजोन,शांतिपूर्ण हो रही है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
जमुई 17 सित.। इन्हीं मूल्यों को ध्यान में रखते हुए जमुई जिला में कृषि विज्ञान केंद्र जमुई द्वारा पोषण माह के अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित केंद्र प्रमुख डॉक्टर सुधीर कुमार ने कहा कि सुदृढ़ पोषण वाटिका एवं अधिक से अधिक परिवारों के पास इसकी उपलब्धता हीं पोषण में सहायक हो सकता है और और इसकी शुरुआत गिद्धौर प्रखंड के गुगुलडीह गांव से किया गया। उन्होंने आगे कहा कि सितंबर माह को कृषि विज्ञान केंद्र पोषण माह के रूप में मनाता है और प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को जिले में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । पुरी जानकारी सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।
थाना क्षेत्र के लछुआड़ के कुंड घाट के रास्ते एक नंबर फॉल के समीप सोमबार की दोपहर के समय 45 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक के साथ एक युबक को गिरफ्तार किया गया ! वही इस संबंध में सिकन्दरा थाना प्रभारी जयदेव दीपक ने बताया कि शराब माफियो पर धर पकड़ जारी है ! इसी का नतीजा है कि धर्मबीर महतो पिता सुरेंद्र महतो मानपुर मुस्लिम टोला थाना चंद्रदीप का निवासी है उसके के पास से एक ब्लू रंग के बडे प्लास्टिक की गैलन मे करीब 45 लीटर देशी महुआ शराब एवम हरा रंग के सपेलेंडर बाइक जिसका न- बी आर जीरो 6सीजी 4652 है गिरफ्तार युबक को मध निषेध के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया !
सिकन्दरा पूर्वी भाग जिला परिषद सीट से 5 उम्मीदवारों ने वापस लिया नामांकन. निवर्तमान जिला परिषद सदस्य दुलारी देवी हुई निर्विरोध निर्वाचित
समाजसेवी शैलेन्द्र महतो के सहयोगी मथुरा मांझी ने मिर्जागंज पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया,उमड़ा जन सैलाब।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकन्दरा प्रखंड मे गुरुबार को महिलाओं ने रखी निर्जला उपवास ,मनाई हरतालिका तीज का व्रत ! वही इस पर्व को लेकर बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी ! खासकर श्रृंगार की दुकान ,एवम फलों दुकान में महिला खरीदारी करते दिखी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।