प्रखंड में शनिवार की दोपहर एक साथ 2 लोगों की संक्रमित होने की आयी रिपोर्ट ने सिकन्दरा व आसपास के इलाकों के लोगों को शख्ते में डाल दिया है।संक्रमितों की खबर सुन लोगों में संक्रमण होने की चिंता सताने लगी है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुश्तर आजमी ने कहा कि फिलहाल दोनों संक्रमितों को होम क्वारन्टीन में रहने की सलाह दी गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने समाजसेवी सह अल्संख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गाजी शहनवाज से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि हमारे पंचायत का मुखिया ऐसा व्यक्ति हो जो शिक्षित हो और जनता की समस्याओं के निराकरण की योग्यता रखता हो। उस व्यक्ति को इस बात की बेहतर जानकारी होनी चाहिए की कौन सी समस्या किस स्तर परऔर कैसे सुलझाई जा सकती है। वर्तमान मुखिया के कार्यकाल की जानकारी देते हुए,उन्होंने कहा कि हमारे पंचायत में नली-गली का कार्य तो अच्छा हुआ है। लेकिन नल-जल योजना का लाभ किसी को भी नहीं मिल पा रहा है। पाईप बिछाने का कार्य भी बहुत लापरवाही के साथ हुआ है। सड़क के ऊपर से पाईप बिछाया गया है। जिसके कारण वाहनों के आवागमन से पाईप अक्सर टुट जाती है। इस योजना में केवल लुट-खसोट हुई है। धरातल पर कार्य बिल्कुल नहीं हुआ है।हमारे पंचायत में कभी ग्राम सभा का आयोजन नहीं होता है।
शुक्रवार को प्रखण्ड के जगदीशपुर गांव अंतर्गत मांझी टोला आंगनवाड़ी केंद्र पर आरोग्य दिवस टीकाकरण सत्र स्थल पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को लेकर एक बच्चे वाली मां के साथ बैठक किया गया।जिसमें परिवार नियोजन के विषय पर एएनएम की अध्यक्षता में केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक कुंदन कुमार सिंह ने परिवार नियोजन के चार मूल मंत्र को बताया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकन्दरा प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में शुक्रवार को सभी संकुल समन्वयक की उपस्थित में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया ! वही इस बैठक की अध्यक्षता तीनो प्रखंड साधन सेवी नारायण कुमार ,अरुण कुमार ,महेश नारायण शर्मा ने सयुंक्त रूप से की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार ने सुनील कुमार गुप्ता से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि मुखिया सशक्त हो कर्मठ हो साथ ही क्षेत्र में सुचारू रूप से काम करने वाला हो । उनका कहना है कि वे कभी ग्रामसभा का नाम नहीं सुने हैं और न ही आज तक पंचायत में ग्रामसभा लगवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पहले जो मुखिया थे उन्होंने बहुत ही सराहनीय काम किया है। फण्ड कम आने के बाद भी गाँव के विकास पर ध्यान दिया। लेकिन पूर्व चुने गएँ मुखियाओं के तुलना में वर्तमान मुखिया ने कार्य नहीं किया है नल जल योजना के तहत आज तक लोगो तक सही से पहुंच नहीं पाया है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सिकन्दरा थाना क्षेत्र के पोहे पंचायत अंतर्गत रामडीह चितौनी मुख्य मार्ग के समीप अमन चिमनी के मुंशी गुलो यादव उम्र 52 वर्ष जो गुरुबार की सुबह से अचानक लापता हो गए।वो रामडीह गावँ के निवासी हैं ! वही इस संबंध में चिमनी मालिक धर्मेंद्र यादव ने स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सिकन्दरा प्रखंड के सभी मंदिरों में गुरुबार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओ की अपार भीड़ देखने को मिली ! खासकर छोटी देवघर के नाम से जाने वाली महादेवसीमारिया में स्थित बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ! प्रखंड के मा जगदम्बा मंदिर में संध्या शिव की अनोखी बारात पूरे सज्जा के साथ निकाली गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के जमुई जिला के सिकंदरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता अमित कुमार सविता ने समाजसेवी रंजीत केशरी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि हमारे पंचायत का मुखिया शिक्षित और कार्यों को धरातल पर उतारने वाला होना चाहिए। वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में विकास कार्य बेहद ही धीमी गति से हो रहा है। इन पाँच वर्षों में कुछ सड़क और गली-नली का निर्माण कार्य हुआ है। इसके साथ ही नल-जल योजना का भी कार्य हुआ है। लेकिन कार्य इतनी धीमी गति से हो रहा है की विकास के पैमाने पर इसे शुन्य पर ही आँका जा सकता है
बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइलवाणी संवाददाता अमित कुमार सविता कहते हैं कि सिकन्दरा प्रखंड के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाएँ भी नदारद है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बड़े बड़े दावे प्रखंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। विडंबना यह है कि बिहार में अर्शे से सरकार तो बदली ,अस्पताल की बड़े बिल्डिंग में तब्दील तो हो गयी। लेकिन मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यह अस्पताल पीने के पानी , साफ सफाई, स्वच्छ शौचालय ,से आज भी वंचित है। प्रखंड में सरकारी अस्पताल सिर्फ हाथी की दांत बनकर रह गयी है। मरीजो ने बताया कि सप्ताह तक बेड की सीट भी नही बदली जाती है। हमलोग बाहर से दवाई लाते है। यहाँ तक पीने का पानी भी खरीदकर लाते है। इलाज के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। ज्यादा बोलने पर रेफर करने की धमकी भी दी जाती है।जब कोई जनप्रतिनिधि या सामजसेवी स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत करने की कोशिश करते है तो ये कार्यालय से बाहर चले जाते है या तो मोबाइल स्विच ऑफ कर अपने डयूटी का निर्वहन करते है।सरकारी अस्पताल की लचर व्यवस्था में प्रखंडवासियो में जनाक्रोश वयाप्त है। वही रक्तबीर प्रखंड निवासी सुमन सौरव ने बताया कि बिल्डिंग तो बन गयी ,उसके अंदर सुविधाएं भी मौजूद है सिर्फ उसका रख-रखाव ठीक नही है। ये प्रखंड अस्पताल को बीमारू अस्पताल बना दी गयी है। अस्पताल में रोगी इलाज कराने नही बल्कि रेफर होने के लिए आते है।
सिकन्दरा प्रखंड के केशरवानी धर्मशाला के परिसर में शनिवार को संध्या 3 बजे से ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय के तत्वाधान में महाशिव रात्रि के आगमन को लेकर दैवी कंचन दीदी के द्वारा भक्ति प्रवचन का आयोजन किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।