निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव को पर्व की संज्ञा दिए जाने पर आदिवासी छात्र संगठन ने जताई आपत्ति
आदिवासी छात्र एकता नामक संगठन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव को पर्व की संज्ञा दिए जाने पर आपत्ति जताई है। संस्था के संयोजक इंद्र हेंब्रम, और केंद्रीय सदस्य राज बांकिरा ने भेजे गए ज्ञापन में कहा यह ठीक है, कि भारत देश पर्व- त्योहारों का देश है ।और विविधता में एकता के रूप में इसकी पहचान है। परंतु लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में निर्वाचन आयोग का चुनाव को पर्व कहना उचित नहीं इसकी जगह किसी दूसरे उचित शब्द का इस्तेमाल किया जाए जो सभी को मान्य हो।
Transcript Unavailable.
विरोध के बाद कोल कंपनी की ग्राम सभा रद्द बड़कागांव: हजारीबाग उपायुक्त कार्यालय के द्वारा आम सूचना संख्या 154/रा. के आलोक में मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत गोंदलपुरा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. कोल खनन परियोजना के भू अर्जन के निमित्त परियोजना प्रभावितों विस्थापितों के पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना हेतु तैयार की गई पुनर्वासन एवं पुनर्स्थापना योजना के मसौदा के संबंध में परियोजना प्रभावित क्षेत्र के व्यक्तियों के सुझावों और मंतव्य को सुनने एवं अंतिम योजना में समावेश करने के लिए लोक सुनवाई का आयोजन किया गया.ग्रामीणों ने बड़कागांव अंचलाधिकारी बालेश्वर राम और प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र मंडल के समक्ष किसानों ने ग्राम सभा रद्द करने की मांग किया , और कहा कि अदानी एंटरप्राइजेज एवं किसी भी तरह का कोल कंपनी नहीं खोला जाए. अदानी एंटरप्राइजेज का अब से कोई ग्राम सभा नहीं हो, इस दौरान ग्रामीणों ने एनटीपीसी, अदानी और जेएसडब्ल्यू कोल खनन कंपनी के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों के काफी हो हंगामे के बीच अंत में लोक सुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें बड़कागांव अंचल अधिकारी बालेश्वर राम उपस्थित हुए एवं लोक सुनवाई का संचालन एवं संपादन कराया.जनसुनवाई में जनता के द्वारा निर्णय लिया गया कि कंपनी को जमीन नहीं देंगे. साथ ही जंगल, वन भूमि नहीं देने तथा पुनर्वास स्थल में नहीं जाने का प्रस्ताव पास किया गया. उपस्थित ग्रामीणों ने खदान नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित किया.लोगों ने कहा कि कोल ब्लॉक का आवंटन रद्द कर भूमि अधिग्रहण 2013 के अधिनियम के विधियों का सम्मान करें. जनसुनवाई में स्थानीय प्रतिनिधि एवं प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित हुए लोगों को प्रस्ताव में यह बात आई के आज के बाद कोल कंपनी के कार्यों को रोक लगाई जाए. अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने कहा कि जनसुनवाई रद्द की जाती है. आपसे कोई सभा नहीं होगी. अंचलाधिकारी ने लिखित निर्णय पर अपना हस्ताक्षर बनाया.
रांची : राज्य की हजारों स्वास्थ्य सहिया पांच सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष प्रदर्शन कर रही हैं. रैली में शामिल सभी सहिया केंद्र सरकार हाय हाय,होश में आओ, झारखंड सरकार होश में आओ का नारा लगा रही हैं. साथ ही प्रदर्शन कर रही सहियाओं ने कहा कि राजनीति दल के लोग सहिया की भीड़ जुटाकर वोट मांगते हैं. लेकिन अब ऐसा होने नहीं होने देंगे.जो सरकार हमारी मांग पूरी करेगी उसे ही वोट देंगे।
Transcript Unavailable.
आज दिनांक 10/03/2024 दिन रविवार को मोरबादी मैदान इस्थित बापू वाटिका में झारखंड मुक्ति मोर्चा के राँची जिला समिति द्वारा उपवास धरना स्थल पर खलारी प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान के नेतृत्व में खलारी प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ पहुँच कर उपवास कार्यक्रम में समिलित हुए उपवास धरना पिछ्ले 24 दिनो से राँची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम के नेतृत्व में लगातर चल रहा है झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माननिये श्री हेमंत सोरेन जी को केंद्रीय ऐजेन्सी इडि के द्वारा जबरन हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है उनको नेयाय दिलाने के लिए रखा गया है इसमें शामिल कर्यकर्ता खलारी प्रखंड अध्यक्ष अनील पासवान प्रखंड उपाध्यक्ष सुभास पर्जापति प्रखंड संयुक्त सचिव चितरंजन सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा के खलारी प्रखंड अध्यक्ष कलाम रिज्वी पूर्व मिडिया प्रभारी विसाल पासवान गौरव सिंह (बीरू) सीतलाल महतो अदी सामिल थें
मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 12 वर्षों से अधुरे पडे 500 बेड के अस्पताल को पूर्ण कराने की मांग -- गैर सरकारी संकल्प के तहत विधायक दशरथ गागराई ने उठाया मामला 2 केएसएन 9 : खरसावां के आमदा में अधुरे पड़ा 500 बेड़ का अस्पताल खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने राज्य सरकार से खरसावां के आमदा में अधुरे पड़े 500 बेड़ के अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने की मांग की. विधायक दशरथ गागराई ने गैर सरकारी संकल्प सूचना पर जबाव देते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से बताया गया कि सरकार की ओर से आमदा में 500 बेड़ के अस्पताल निर्माण के लिये 153 करोड 98 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी थी. इसमें कार्य की अध्यतन भौतिक प्रगति करीब 82 फिसदी है. निर्माण कार्य में विलंब के कारण कार्यकारी एजेंसी एनबीसीसी, नयी दिल्ली के एग्रिमेंट को तथा स्थिति बंद करते हुए अंतिम नापी लेने तथा दंड स्वरुप राशि की वसूली संबंधी कार्रवाई झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड, रांची के स्तर से प्रक्रियाधीन है. जल्द ही योजना के बकाया कार्यों को पूर्ण करने के लिये निविदा की प्रक्रिया कर कार्य आरंभ किया जायेगा.
मैक्लुस्कीगंज 2 मार्च 2024 फ़ोटो 1 - एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर शिक्षक व अन्य. आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक हड़ताल पर रहे. विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्त रहित संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर शनिवार को आदर्श उच्च विद्यालय+2 मैक्लुस्कीगंज के शिक्षक एवं कर्मचारी 8 सूत्री सहित मोर्चा की अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल पर रहे. इस दौरान सभी शिक्षक व कर्मचारी विद्यालय के प्रवेश द्वार पर बैठे रहे. इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य आदित्य प्रसाद साहु के अलावे राधा कुमारी, लखन प्रसाद साहु, एडवर्ड मरांडी, निर्मल कुजूर, गोपाल प्रसाद, जयप्रकाश कुमार, मनोज दुबे, सुधीर पांडेय, मनोहर महतो सहित अन्य शामिल थे.
*राँची :झामुमो के लातेहार जिला इकाई का मोरहाबादी में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम* *हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के विरोध में लातेहार जिला झामुमो इकाई का एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रांची के मोहराबादी मैदान के बापू वाटिका में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार जिला झामुमो अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने की. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम भी मौजूद रहे. बैद्यनाथ राम ने कहा कि एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है.. केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. झारखंड में चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास किया गया. आगामी चुनावों में झारखंड की जनता इसका माकूल जवाब देगी।*
Transcript Unavailable.