मैक्लुस्कीगंज 19 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - जन्म दिवस समारोह में उपस्थित अतिथियों संग टाना समुदाय व अन्य. मैक्लुस्कीगंज से सटे निंद्रा कारिटांड़ में नौ स्वतंत्रता सेनानी(सभी एक ही आदिवासी टानाभगत समुदाय के) समारक स्थल पर स्वतंत्रता सेनानी स्व० भोला टानाभगत की 148वीं व स्व० थोलवा टानाभगत की 128वीं जन्म दिवस, अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी समिति निन्द्रा कारीटांड़ द्वारा समारोह आयोजित कर सादगी से मनाया गया. समारोह की शुरुआत मुख्य रुप से उपस्थित डूमारो पंचायत की मुखिया सुनीता खलखो, रविन्त्री टानाभगत, जीप प्रतिनिधि रोहित यादव व झखण्ड आंदोलनकारी हरि भगत सहित टानाभगत समुदाय के राजेश टानाभगत, रामदेव टानाभगत, सुखराम टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, बिरसा टानाभगत, करण लोहरा, मनोहर महतो, अनिल गंझू, आदित्य गोप, रामजीत गोप, रमेश, धर्मदास टानाभगत, जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रुप से नौ स्वतंत्रता सेनानी स्मारक बेदी स्थल पर माल्यार्पण, राष्ट्रध्वज ध्वजारोहण कर व राष्ट्र गान गाकर किया गया. वहीं गोवर्धन टानाभगत, छोटेया टानाभगत व चलित्र टानाभगत ने टाना विधि पूर्वक पूजन किया. समारोह में आये अतिथियों ने कहा कि राष्ट्र के प्रति पूर्वजों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता, हम उनके आदर्शो व पदचिन्हों का अनुशरण कर ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं. इससे पूर्व टानाभगत समुदाय के नौ स्वतंत्रता सेनानी भोला टानाभगत, बिरसा टानाभगत, शनि टानाभगत, मकु टानाभगत, साधु टानाभगत, एतवा टानाभगत, ठीबरा टानाभगत, थोलवा टानाभगत, छोटेया टानाभगत के स्मृति में परंपरागत टाना विधि आधारित कलश स्थापना व पूजन कार्य स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजो द्वारा किया गया. समारोह का संचालन सुशील उरांव व धनवाद ज्ञापन चारोराज टानाभगत ने किया. समारोह में रामदेव टानाभगत, शिवशंकर टानाभगत, रंथी टानाभगत, श्वेता, यशोदा टानाभगत, सुशीला टानाभगत, रामपति टानाभगत, संपति, सिमन्ती, महली टानाभगत, नरेश टानाभगत, चंद्रमा टानाभगत, महली टानाभगत, सोमनाथ, रामचरितर टानाभगत सहित बड़ी संख्या में टाना भगत समुदाय के वंशज उपस्थित थे.

बुढ़मू : स्व: जगदीश महतो के पुण्यतिथि के अवसर पर उरुगुट्टू बाजारटांड़ में रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,रांची यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अमर चौधरी, कांग्रेस नेता सुरेश बैठा,आजसू प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव, मुखिया पूजा किस्पोट्टा, पंसस तारा देवी ने किया। मौके पर पूर्व सांसद ने उपस्थित लोगों से सामाजिक कुरीतियों बाल विवाह,नशापान, जुआ,दहेजप्रथा से दूर रहने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में लंबी दौड़,ऊंची कूद,जलेबी रेस समेत अन्य खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मनोज महतो,कृष्णा महतो,पिंटू पांडेय, हरिप्रसाद महतो,विजय महतो,मगु महतो,संजय महतो,लाल रणविजय शाहदेव,प्रदीप पांडेय आदि की सराहनीय भूमिका रही।

जल जीवन मीशन योजना कार्य में, फुटा टंकी लगाया टपक रहा है जमीन पर पानी. सेलो टेप के सहारे पर चल रहा जल जीवन मीशन योजना* शिकायत मिलने पर पंसस अयुब खान ने गांव जाकर ग्रामीणों से ली जानकारी. मामला कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की टोला करमाही का. लातेहार जिला चंदवा प्रखण्ड के कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में जल जीवन मीशन योजना कार्य में संवेदक ने मनमानी कर फुटी टंकी लगाए जाने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान गांव पहुंचे। ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि टावर के उपर फुटा टंकी लगा दिया गया है, करीब तीन चार माह से टंकी से पानी टपक रहा, एक तरफ टंकी में पानी चढ़ रहा है तो दुसरी तरफ पानी टपक कर जमीन में बह रहा है, मिस्त्री आते हैं फुटी हुई जगह पर स्लो टेप साटकर चले जाते हैं, करीब तीन चार माह में अबतक दो बार स्लो टेप लगाकर साटा गया है. प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण गुस्से में कहते हैं कि इस योजना की हालत देखकर लगता है टंकी को धकेलकर गीरा दें. पंसस अयुब खान ने कहा है कि शिकायत का कोई खौफ संवेदक को नहीं है। चटुआग में जल जीवन मीशन के समस्या समाधान की मांग उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है।

मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 204 मिथलेश कुमार सिंह बने झारखंड ताइक्वांडो संघ के जोनल इंचार्ज* विगत 11 फरवरी को रांची में आयोजित झारखंड ताइक्वांडो संघ के वार्षिक आमसभा में झारखंड ताइक्वांडो संघ को तीन जोन में विभाजित किया गया था। जिसमें रांची जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव मिथलेश कुमार सिंह दक्षिण छोटानागपुर का इंचार्ज मनोनित किया गया है। ज्ञात हो कि झारखंड में ताइक्वांडो खेल के विकास को लेकर पिछले दिनों तीन जोन में विभाजित किया गया था। इससे खिलाड़ियों को आ रही जमीनी स्तर पर अपनी समस्याओं का निराकरण एवम उनकी तकनीक को विकसित करने में सुविधाजनक हो जायेगी। अब से दक्षिण छोटानागपुर जोन जिसमें रांची जिला के साथ–साथ लोहरदगा, गुमला,खूंटी, सिमडेगा जिलों में ताइक्वांडो खेल का विकास का कार्य मिथलेश कुमार सिंह जिला संघ के साथ तालमेल मिलाकर अपने नेतृत्व में करेंगे। ज्ञात हो कि मिथलेश कुमार सिंह पिछले तीस वर्षों से ताइक्वांडो खेल से जुड़े रहे हैं तथा उनके द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर सैंकड़ों खिलाड़ी विभिन्न स्तर पर रोजगार प्राप्त कर ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं। एवम इन्होंने प्रशिक्षण देकर सैंकड़ों ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी तैयार किया है और ये खिलाड़ी राष्ट्रीय–अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर हैं। इनके जोनल इंचार्ज बनने पर भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा, झारखंड ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रवि प्रकाश, महासचिव संजय शर्मा ने बधाईयां देते हुए आशा व्यक्त किया है कि इनके नेतृत्व में ताइक्वांडो खेल का और भी उचित विकास होगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पलामू में आपराधिक घटनाओं को नहीं रोक पा रही पुलिस।।