रांची : माननीय राज्यपाल श्री सी.पी. राधाकृष्णन आज भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे चैथा टेस्ट देखने जेएससीए स्टेडियम, राँची गये तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
रांची : रांची विधानसभा में माननीय संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम साहब से उमराह से लौटने के बाद माननीय मंत्री हफीजुल हसन ने मुलाकात किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में मनमाने तरीके से तबादला का मामला आयोग तक पहुंच गया है। आयोग के संज्ञान में आने के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सईओ)रवि कुमार ने शनिवार को झारखंड के सभी अपर मुख्य सचिव प्रधान सचिव और सचिव को पत्र लिखा है । आयोग द्वारा लिखे गए पत्र के मुताबिक ,आगामी लोकसभा आम चुनाव के मध्य नजर अधिकारियों के स्थानांतरण और पदस्थापन के लिए आयोग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए थे । आयोग के संज्ञान में आया है कि अधिकारियों का स्थानांतरण एक ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीमावर्ती जिले में कर दिया गया है, जो स्थानांतरण नीति की मूल भावना के विपरीत है । संबंधित पत्र के माध्यम से यह निर्देश दिया गया है कि जिन पदाधिकारीयों का पूर्व में स्थानांतरण हो चुका है परंतु आयोग के निर्देशानुसार स्थानांतरण नहीं हुआ है। उनका स्थानांतरण उपरोक्तनुसार किया जाये । मुख्य सचिव और डीजीपी के स्तर से अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित अनुपालन रिपोर्ट 26 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे तक आयोग को भेजनी है।
लातेहार विधायक सह श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर के मुख्य संरक्षक बैजनाथ राम ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से क्षेत्र में सुख - समृद्धि आती है गुरुवार को विधायक ने शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णो दुर्गा मंदिर के 31वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर नौ कन्या पूजन एवं भंडारा का उद्घाटन किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बुढ़मू : ठाकुरगांव थाना में नये थाना प्रभारी विनीत कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार ने पदभार सौंपा। विदित हो कि पूर्व थाना प्रभारी का तबादला लातेहार जिला में पूर्व में हो चुका है। पदभार लेने के बाद ठाकुरगांव के नए थाना प्रभारी विनीत कुमार ने कहा कि क्षेत्र में अमन बहाल करना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध व गैरकानूनी कार्यों को सख्ती से रोक लगाया जायेगा। मौके पर हेमंत कुमार,बसंत मुंडा,मुखिया दशरथ उरांव, कुसेंद्र पाहन समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 फ़ोटो 3 - प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ कृषक, मुखिया व अन्य. खलारी प्रखंड के मायापुर पंचायत सचिवालय में चल रहे पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन्न प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत, आयोजक गोलवालकर एग्रोटेक प्रोड्यूसर कम्पनी ली(एफपीओ) के तत्वाधान में उक्त पंचायत के बागवान मित्र, उद्यान मित्र सहित कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर आईसीआर हजारीबाग के पंकज सिंह, व बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके से वैज्ञानिक डॉ नागेंद्र पासवान सहित कम्पनी के मोती राम बेदिया, राजू कुमार महतो, सरिता देवी, अनिता देवी उपस्थित थे. समापन्न के अवसर पर बताया कि कृषकों को उन्नत खेतीबारी, बागवानी, रोग, औषधीय पौधों, संरक्षण, नया तकनीक से खेती आदि कृषि सम्बन्धित जानकारी दी गयी. तत्पश्चात मायापुर पंचायत क्षेत्र के लगभग 50 कृषकों को प्रशिक्षण के उपरांत बैग, कृषि उपयोगी सामग्री व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया पुष्पा खलखो, ग्राम प्रधान मंगल गंझू, वार्ड सदस्य पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, मुकेश भुइंया, रमेश गंझू, शिवदयाल गंझू, सुनील पासवान सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
Transcript Unavailable.
मैक्लुस्कीगंज 20 फरवरी 2024 चान्हो प्रखण्ड क्षेत्र में बीते 9 फरवरी को हुए टांगर* *निवासीअंजनी देवी के मृत्यू के पश्चात उनके क्रिया क्रम के लिए आज ( मंलवार ) को जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी अपने प्रतिनिधि हसबुल अंसारी व विशाल उरांव के हाथों आर्थिक मदद किए। वह काफी दिनों से बीमार थी। और इनके परिवार की दैनिक स्तिथि ठीक नही है।*
