झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी हुसौनदगा की देखरेख में दलबदल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , वाहन चेकिंग के दौरान पिकेट प्रभारी ने बिना हेलमेट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए अगले बार बिना हेलमेट पायें जाने पर चालान करने कि बात कही ,व मार्ग से गुजरने वाली छोटी बड़ी सभी वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया ।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला में कांग्रेस में शामिल होने के बाद रामटहल चौधरी शनिवार को रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. रामटहल चौधरी ने कहा कि पार्टी में उन्हें पूरा सम्मान मिला है. पहले भी पार्टी ने उन्हें हजारीबाग से उम्मीदवारी का आफर दिया था. लेकिन समय कम होने की वजह से नहीं जा पाया था. इस बार कांग्रेस के हाथों को मजबूत करने का काम करेंगे. लोकसभा चुनाव में दावेदारी पर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला जो होगा वह मानेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग जो भी कहे आने वाले चुनावों में परिणाम से सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला के बुढ़मू लोकसभा चुनाव को लेकर बुढ़मू थाना मोड़ में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पदाधिकारीयों के साथ बुढ़मू पुलिस ने वाहनों में ले जा रहे सामनों की जांच की। वही वाहन का डिक्की सहित में जा रहे लोगों का बैग की जांच की गई।वाहन चेकिंग अभियान में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा एवं बुढ़मू प्रखंड विकास पदाधिकारी व बुढमू पुलिस बल के जवान शामिल थे। जानकारी के अनुसार वाहन चेकिंग अभियान आगे भी चलाया जाएगा।
निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव को पर्व की संज्ञा दिए जाने पर आदिवासी छात्र संगठन ने जताई आपत्ति
आदिवासी छात्र एकता नामक संगठन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव को पर्व की संज्ञा दिए जाने पर आपत्ति जताई है। संस्था के संयोजक इंद्र हेंब्रम, और केंद्रीय सदस्य राज बांकिरा ने भेजे गए ज्ञापन में कहा यह ठीक है, कि भारत देश पर्व- त्योहारों का देश है ।और विविधता में एकता के रूप में इसकी पहचान है। परंतु लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में निर्वाचन आयोग का चुनाव को पर्व कहना उचित नहीं इसकी जगह किसी दूसरे उचित शब्द का इस्तेमाल किया जाए जो सभी को मान्य हो।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि योग्य दम्पति को विशेष सुविधा दी जाती है
झारखण्ड राज्य के रांची जिला से जयबीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि टीबी मुक्त अभियान चलाया जाता है
जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खेलारी,पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के तीन खिलाड़ियों ने तीन कांस्य पदक जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं, जम्मू कश्मीर में आयोजित नेशनल एरोबिक जिम्नास्टिक चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गणेश सपोर्टिंग क्लब राय के चंदा कुमारी, सपना कुमारी, एवं कुमारी रिष्टी राज, ने कांस्य पदक जीत कर खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र का नाम रोशन किए हैं, इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 22 से लेकर 24 मार्च 2024 तक एमए स्टेडियम जम्मू कश्मीर में किया गया था। तीनों बालिका जिमनास्टिक खिलाड़ी खलारी पिपरवार कोलांचल क्षेत्र के रहने वाली निवासी हैं। चंदा कुमारी ठरह पुरानीराय गांव के रहने वाली है, सपना कुमारी राय बस्ती के रहने वाली है, एवं कुमारी रिष्टी राज बमने दुंडू गांव के रहने वाली निवासी हैं। इस खुशी में गणेश सपोर्टिंग क्लब राय के संस्थापक सचिव गणेश कुमार महतो ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
झारखण्ड राज्य के रांची जिला में मौसम विभाग ने झारखंड में दो दिन आंधी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च को झारखंड में अलग-अलग स्थान पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी ने इन दो तारीखों पर पूरे राज्य में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मौसम खराब रहने के दौरान लोगों को वज्रपात की घटनाओं से सचेत रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्व असम और आसपास के क्षेत्र में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। उत्तरी कर्नाटक से विदर्भ तक एक तरफ देखी जा रही है। यही नहीं पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान और उससे आसपास के इलाकों पर स्थित है। रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड में मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग की माने तो झारखंड में दो दिन तक मौसम खराब रहेगा। झारखंड में 30 और 31 मार्च को अलग-अलग स्थान पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने दो दिन पूरे राज्य में वज्रपात और झमाझम बारिश का हेलो अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। राजस्थान उड़ीसा और बिहार में भी मौसम खराब रहेगा।
बुढ़मू थाना में अंचलाधिकारी बुढ़मू के द्वारा आर्म्स लाइसेंस धारकों का लाइसेंस सत्यापन किया जा रहा है
आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर बुढ़मू थाना परिसर में बुढ़मू अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा एवं बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार के द्वारा आर्म्स लाइसेंस धारकों का लाइसेंस सत्यापन किया जा रहा है, एवं हथियार को जमा लिया जा रहा है। बुढ़मू के पदाधिकारी ने बताया कि शेष बचे सभी लाइसेंस धारकों से अनुरोध है कि 30.03. 24 को अपना लाइसेंस का सत्यापन करवा लें , और अपना लाइसेंस थाना या पुलिस केंद्र में जमा कर दें।
बुढ़मू थाना क्षेत्र के अंतर्गत वर्षों से लूट कांड में फरार चल रहे वारंटी जलेंदर गंझू(35) वर्ष को बुढ़मू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वारंटी जलेंदर गंझू बुढ़मू थाना क्षेत्र के उलातू गांव के रहने वाला है। बुढ़मू पुलिस फरार वारंटी जलेंदर की काफी दिनों से तलास कर रही थी। बुढ़मू पुलिस गिरफ्तार कर जलेंदर गंझू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।