मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 20424 पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल 2023-24 बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब और अंश क्लब कांके फाइनल में* चाय बागान मैदान महिलौंग में चल रहे प्रथम सरला बिरला स्मारक रनिंग फुटबॉल टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच आज खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब और जेआरसी नामकुम के बीच खेला गया। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पहली सफलता बांधगाड़ी फुटबॉल क्लब को मिली जब 17 मिनट में मेंडिस ने गोल कर अपने टीम को 1-0से आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक बांध गाड़ी फुटबॉल क्लब 1-0 से आगे थी। दूसरे हाथ में जेआरसी नामकुम ने तेज तर्रार शुरुआत की, नतीजा रहा की हर्षित बाड़ा ने 48 मिनट में गोल कर अपने टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। लेकिन बाधगाड़ी फुटबॉल क्लब के सुशील ने 56 मिनट में गोल कर अपने टीम को 2-1से आगे कर दिया । जो कि अंत तक बरकरार रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि टाटी सिल्वे के समाजसेवी और माही कंस्ट्रक्शन के मालिक श्री संजीव कुमार सिंह थे तथा विशिष्ट अतिथि में शीतल अग्नि के मालिक कुमार अभय तथा साथ में समाजसेवी शैलेश मिश्रा उपस्थित थे। इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार घड़ी डिटर्जेंट पाउडर की ओर से सुशील को संजीव कुमार सिंह के द्वारा दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल मैच अंश क्लब कांके और जेबीकेएसएस खिजरी के बीच खेला गया। इस मैच में जेबीकेएसएस के खिलाड़ियों ने विदेशी खिलाड़ियों से सुसज्जित अंश क्लब कांके को बराबरी पर रोके रहा और अंत तक गोल करने नहीं दिया। इस तरह यह मैच बराबरी पर समाप्त हुआ जिसमें बाद में इसका निर्णय टाई ब्रेकर के द्वारा लिया गया जिसमें अंश क्लब कांके5-4 से विजयी रहा। इस मैच के मुख्य अतिथि श्री जलेंद्र कुमार के प्रतिनिधिश्री राजन साहू तथा विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद महतो थे , राजन साहू ने इस मैच के मैन ऑफ द मैच सुहेल उरांव को पुरस्कृत किया। फाइनल मैच 28 फरवरी 2024 को दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल मरांडी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड सरकार होंगे

पहला सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023-24. चाय बागान महिलौंग मैं चल रहे प्रथम सरला बिरला मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2023 24 के अंतर्गतआज अंडर 12, 6Aसाइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 22 टीमों ने भाग लिया. टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री जितेंद्र सिंह एवं काशीनाथ महतो ने किया ‌ इस टूर्नामेंट के फाइनल में गम्स फुटबॉल क्लब और एसएफसी -1 सरईटोली के बीच खेला गया निर्धारित समय तक दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर थे बाद में टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें GUMS फुटबॉल क्लब 2-1 से विजयी रहा. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अजीत महतो थे तथा विशिष्ट अतिथि गोवर्धन महतो थे. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नेहाल मिर्धा को दिया गया. मैचो का संचालन चेतू तिर्की एवं मनु ने किया.

मैक्लुस्कीगंज 25 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मार्ग का निरीक्षण करते सहायक अभियंता प्रदीप कुमार. विश्व विख्यात पर्यटन स्थल मैक्लुस्कीगंज में नकटा पहाड़ तक 19करोड़ छब्बीस लाख 94 हजार 8सौ मात्र की राशि खर्च कर बनेगा सड़क. गंज वासियों में हर्ष का माहौल. झारखंड सरकार के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है कि ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल रांची के लिए मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के अंतर्गत मैक्लुस्कीगंज चामा मुख्य बीजूपाड़ा (आरसीडी)पथ बसरिया मोड़ से हरहु, अम्बाटांड़, नकटा पहाड़, चारा बलसोकरा तक कुल लंबाई 13.900 किमी की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. उक्त आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार ने जानकारी दी है. ज्ञात हो कि उक्त गांव के लोग आजादी के बाद से ही सड़क निर्माण की बाट जोह रहे है. सड़क निर्माण कराने की मांग को लेकर कई बार मायापुर पंचायत के हरहु, बसरिया अम्बाटांड़ के ग्रामीणों ने मुख्य पथ पर प्रदर्शन कर वोट बहिष्कार भी किया था. कई दशकों से उक्त सभी गांव के ग्रामीण व किसान दुर्गम रास्ते को झेलते आ रहे है. अब सड़क की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद पूरे मैक्लुस्कीगंज में हर्ष का माहौल है. उधर सड़क के जाने से विद्यर्थियों, किसान, ग्रामीण, पर्यटकों सहित राहगीरों को सुविधा होगी.

*राँची :झामुमो के लातेहार जिला इकाई का मोरहाबादी में एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम* *हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के विरोध में लातेहार जिला झामुमो इकाई का एकदिवसीय उपवास कार्यक्रम रांची के मोहराबादी मैदान के बापू वाटिका में आयोजित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता लातेहार जिला झामुमो अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने की. मौके पर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम भी मौजूद रहे. बैद्यनाथ राम ने कहा कि एक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया है.. केंद्र सरकार स्वतंत्र जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. झारखंड में चुनी हुई एक लोकप्रिय सरकार को अस्थिर करने का कुत्सित प्रयास किया गया. आगामी चुनावों में झारखंड की जनता इसका माकूल जवाब देगी।*

मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 2024 --------------------------------- खेलो इंडिया ईस्ट जोन वुमेन लीग में झारखंड की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन! ======================= खेलो इंडिया वूमेन'एस लीग रोड साइकलिंग में झारखंड ने जीता दो स्वर्ण, तीन रजत, एक कांस्य पदक. -------------------------------------- भारतीय खेल प्राधिकरण तथा साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में कोलकाता में 17 से 18 फरवरी को दो दिवसीय खेलो इंडिया ईस्ट जोन वूमेनस रोड साइकिलिंग लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई! उक्त ईस्ट जोन प्रतियोगिता में झारखंड टीम ने निम्न पदक जीता। ----------------------- टाइम ट्रायल {अंडर 16} श्वेता कुमारी~ स्वर्ण पदक निकिता सौरेंग ~रजत पदक टाइम ट्रायल {अंडर 18} तारा मिंज~ रजत पदक लक्ष्मी कुमारी ~कांस्य पदक मास स्टार्ट {अंडर 18} तारा मिंज ~ स्वर्ण पदक मास स्टार्ट (अंडर 16) मिनी हेंब्रम~ रजत पदक उक्त खिलाड़ियों तथा टीम प्रशिक्षक को झारखंड साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष श्री मधुकांत पाठक ,झारखंड साइकिल संघ के महासचिव श्री शैलेंद्र पाठक, वरीय उपाध्यक्ष संदीप खन्ना झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, सुरेश कुमार,सुरजीत कुमार, अजय मुकुल टोप्पो, विनय कुमार पांडे, झारखंड साइकिलिंग संघ के कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह, शि.र्डी सिंह, राजेश कुमार यादव, रितेश झा, दिलीप गुप्ता , जितेंद्र महतो,शशिकांत पांडे, दीपक हेंब्रम, आशु भाटिया,ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र बहादुर सिंह, राजकुमार मेहता, नरेश कुमार, पंकज अग्रवाल,अमित कुमार रामकुमार भट्ट प्रशिक्षक, प्रथम शर्मा आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी उक्त जानकारी:- शैलेंद्र कुमार पाठक महासचिव झारखंड साइकिलिंग संघ

मैक्लुस्कीगंज 18 फरवरी 2024 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में तीसरे दिन झारखंड के एथलीटों ने जीते 02 स्वर्ण एवम 02 रजत पदक ================== *स्वर्ण* हिमांशु कुमार सिंह अनुज बाखला *रजत* सविता मुर्मू राहुल बोबोंगा ==================================== इस प्रतियोगिता में देश भर से कुल 616 जिलों के 5500 से अधिक एथलीट भाग ले रहें हैं. ================== *पहले दिन रांची के रिशु राज ने बालक अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में 2668 अंकों के साथ ट्राईथलोंन ग्रुप बी. का कांस्य जीता था. ================== भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली एवम गुजरात एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 फरवरी तक अहमदाबाद के गुजरात विश्वविधालय में संपन्न 19वी राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अन्तिम दिन *बालक अंडर 16 आयु वर्ग में गुमला के अनुज बाखला ने 10.96 से.के साथ 80मीटर हर्डल्स में स्वर्ण पदक जीता. *पूर्वी सिंहभूम के हिमांशु कुमार सिंह ने सीजर ऊंची कूद में 1.85 मीटर कर जंप के साथ स्वर्ण पदक जीता।* *जामताड़ा जिला की सविता मुर्मू ने बालिका अंडर 16 आयु वर्ग में 10 मीटर एप्रोच जेवलिन थ्रो में 39.27 मीटर के साथ रजत पदक जीती।* *अंडर 16 आयु वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम के राहुल बोबोंगा ने 05 मीटर एप्रोच लंबी कूद में 4.55 मीटर के साथ रजत जीता* वहीं कई एथलीटों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। *बालक 14 वर्ष* सुभम एक्का -गुमला -60 मीटर - चौथा परमा हांसदा - साहेबगंज- ट्रायथलन सी - छठा प्रथ्वी राज मंडल- साहेबगंज किड्स जेवलिन- नौवां *बालिका अंडर 14 वर्ष* ममता मेरी मुर्मू - पुर्वी सिंहभूम -60 मीटर -चौथा *बालक अंडर 16 वर्ष* पवन कुमार - रामगढ़ - पेंटाथलन --चौथा प्रकाश गंजू -गुमला-जेवलिन -छठा विशाल कुमार -बोकारो -600 मीटर -छठा जयदीप उरांव -गुमला -पेंटाथलन - नौवां इस उपलब्धि पर खेल निदेशक डॉ सुशांत गौरव, भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह मुन्ना,कोषाध्यक्ष आशीष झा, कोच बिनोद कुमार सिंह,आलोक,सुखैर भगत, फादर रामू,राकेश सिंह,बरूण कुमार,किरण रानी साहू, संजय त्रिपाठी,रविंद्र मुर्मू,बंधन टोप्पो, रांची ज़िला के अध्यक्ष मुनचुन राय, सचिव प्रभाकर वर्मा,मुकुल टोप्पो,सिकंदर महतो, सरोज कुमार,अजीत साहू,अजय नायक, रनवीर सिंह,, सिकन्दर महतो,अरविंद कुमार,अशोक कुमार ,विनीत मधुकर,कोच योगेश यादव,आशू भटिया,शैलेश शर्मा,आलोक सिंह,अनवर हुसैन,एडलीन केरकेट्टा,प्रभात रंजन तिवारी,शशांक भूषण सिंह ,कोच नरेश कुजूर,प्रेम महतो,राघवेंद्र समेत संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी ।

लपरा में मित्रों के बीच मोबाइल वाणी पर चर्चा. नमस्कार साथीयों मैं रोहित कुमार रांची जिला के मैकलुकीगंज से आपका स्वागत करता हूं. साथियों आज मैने मैक्लुस्कीगंज में एक बैठक के दौरान लपरा पंचायत के बूथ नम्बर एक के मित्रों के बीच आयोजित एक बैठक में मोबाइल वाणी पर विस्तृत जानकारी दी. की कैसे हम मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने आसपास के छेत्रों के खबरों को सही समय पर बिना देर किए लोगों तक पहुंचा सकते हैं. और लोगों को इसपर चल रहे ताजा खबरों के साथ साथ  अन्य जानकारी जैसे की रोजगार से जुड़ी खबरें, खेती,स्वास्थ्य और अन्य मनोरंजन की जानकारी लोगों को मिलती रहे। साथियों ऐसे ही ताजा तरीन खबरें और मनोरंजन की जानकारी के लिए सुनते रहें रांची मोबाइल वाणी धन्यवाद,,,,,,

किसानों के उपर केन्द्र सरकार द्वारा लाठी चार्ज समेत आंसू गैस,वाटर कैनन व किल-कांटों का प्रयोग करना निंदनीय: शेख वकील अहमद झारखण्ड जनशक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शेख वकील अहमद ने बयान जारी कर कहा कि मोदी सरकार द्वारा पंजाब व हरियाणा के दिल्ली से सटे बोर्डर के विभिन्न इलाकों में किसान आन्दोलनकारियों पर लाठी/गोली चार्ज समेत ड्रोन से आंसू गैस के हमले,वाटर कैनन व किल-कांटों का प्रयोग कर युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि देश के अन्नदाता किसान कोई आतंकवादी समूह नहीं हैं,जिन पर साज़िश के तहत हमला किया जा रहा है और इन्टरनेट सेवा बंद किया गया है जारी बयान में उन्होंने कहा है कि एक तरफ मोदी सरकार देश के महान कृषि वैज्ञानिक डा० एम०एस० स्वामीनाथन व किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्री चौधरी चरणसिंह जी को भारत रत्न पुरस्कार से नवाजती है,वहीं दूसरी तरफ स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को दरकिनार कर किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने से भागती रही है। मोदी सरकार द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के खोखले दावे का पोल खोलने वाले किसानों पर बर्बर व जानलेवा हमला लोकतंत्र की जघन्यतम हत्या है,जिसका बदला आनेवाले लोकसभा चुनाव में किसान,जवान व पहलवान लेकर रहेगा। झारखण्ड जनशक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शेख वकील अहमद ने कहा है कि मोदी सरकार को यह याद रखना चाहिए कि यह वही किसान हैं,जिनकी वजह से उन्हें तीनों कृषि काला कानून वापस लेना पड़ा था। लखीमपुर खीरी समेत पूरे किसान आंदोलन में में मारे गए किसानों के मुआवजा समेत मुकदमें उठाने की बात से आजतक मुकरने वाली कारपोरेट परस्त मोदी सरकार ने उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का कार्य किया है।भीषण कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की नित्यप्रति आत्महत्या की खबरों के बावजूद पीएम मोदीजी की ह्रदयहीनता व संवेदनहीनता की वजह से आज देश का अन्नदाता मरने-मारने पर उतारू हो गया है,जो चिंतनीय है। किसानों के आगामी 16 फरवरी के प्रस्तावित "भारत बन्द" का नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि झारखण्ड के किसानों को भी मोदी सरकार के विरुद्ध भारत बन्द में समर्थन करना चाहिए ....शेख वकील अहमद... अध्यक्ष झारखंड जनशक्ति मोर्चा

मैकलुस्कीगंज 15 फरवरी 2024 फोटो 1 मूर्ति विसर्जन करते। मैकलुस्कीगंज एवं आस पास के लपरा, नावाडीह, हेसालौंग सहित अन्य क्षेत्रों में बाजे गाजे व अबीर गुलाल के साथ नाचते गाते विद्या की देवी मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन जूलूस नगर भ्रमण करते हुए आस पास के तालाबों पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रतीमा का विसर्जन किया गया। विसर्जन जूलूस में बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं पुजा पंडालों के लोग शामिल हुए

Transcript Unavailable.