मैक्लुस्कीगंज 14 फरवरी 2024 फ़ोटो 4 - मैक्लुस्कीगंज रेवले फाटक, और लगी जाम. मैक्लुस्कीगंज रेलवे फाटक गेट में जाम , राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य पथ पर बने रेलवे फाटक नम्बर 8/ए/टी पर लगे इंटर लॉकिंग गेट है. साप्ताहिक बाजार रहने से भीड़ ज्यदा रहती है. समय लगभग 5:30 फाटक को बन्द किया गया, रेल के गुजरने के बाद जब गेटमैन ने गेट खोलने की कोशिश की तो एक तरफ का ही गेट खुला वहीं दूसरी तरफ टेक्निकल फॉल्ट के चलते नहीं खुला. जिससे वाहनों की काफी लंबी जाम में लोग फंस गए. लगभग आधा घंटा के बाद किसी तरह से गेट खुला तो आमने सामने जाने वालों की कतार थी. किसी तरह प्रशासन की पहल व सूझबुझ से जाम को हटाया गया. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से भी जाना जाता है, पूरे राज्य से छात्र गंज में रहकर पठन पाठन का कार्य करते है. उधर मुख्य पथ रहने से एम्बुलेंस का भी आवागमन होता रहता है. बराबर रेलवे फाटक जाम रहने से सभी वर्गों के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

मैक्लुस्कीगंज   13 फरवरी 2024 मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के खलारी बाजारटांड़ से मोटर साइकिल की चोरी. प्राप्त जानकारी के अनुसार केडी, गुलज़ार बाग लाला धौड़ा निवासी सरजू लोहरा उक्त थाना क्षेत्र के बाजारटांड़ में लगनेवाली साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आया हुआ था. सब्जी खरीदने के दौरान सरजू लोहरा ने अपनी पल्सर बाइक नम्बर जेएच01 डीएफ 1224 को बाजारटांड़ में ही खड़ा किया था. लौटने पर देखा कि बाइक उक्त स्थल पर नहीं है. काफी खोजबीन के पश्चात बाइक का कुछ पता नहीं चला. इस बाबत सरजू लोहरा ने मैक्लुस्कीगंज थाना में लिखित मामला दर्ज कराया है.

बुढ़मू : काटमकुली गांव में नवनिर्मित राधा कृष्ण स्वामी मंदिर का तीन दिवसीय यज्ञ समारोह का शुभारंभ रविवार को कलशयात्रा के साथ हुआ। कलश वितरण अतिथि समाजसेवी भैरव सिंह,लक्ष्मण सिंह,आजसू के प्रखंड अध्यक्ष लाल अमन शाहदेव, जिप सदस्य सुषमा देवी ने किया। मौके पर भैरव सिंह ने कहा कि यज्ञ होने से पूरा क्षेत्र भक्तिमय होता है। इस अवसर पर 601 कन्याओं व महिलाओं ने कलशयात्रा में भाग लिया। कलशयात्रा के दौरान महिलाओं के गगनचुंबी जयघोषों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। यज्ञ के सभी अनुष्ठान आचार्य रुद्रनाथ मिश्रा,नरेंद किशोर वैद्य व उमानाथ मिश्रा के सानिध्य में यजमान सुनील भगत द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। कलशयात्रा को सफल बनाने में विकास मुंडा,मोतीराम महतो,फुलेश्वर महतो,रामप्रसाद महतो,प्रेमकुमार महतो,अशोक सम्राट आदि की सराहनीय भूमिका रही।

मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - विदाई लेने वाले छात्रों संग एकेडमी के चेयरमैन, शिक्षक व प्राचार्य. मैक्लुस्कीगंज स्थित जैनेट एकेडमी हेसालौंग के दशवीं कक्षा के छात्रों को एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई. कार्यक्रम की शुरुआत एकेडमी के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता व प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बताया कि जैनेट एकेडमी हेसालौंग का यह 10 वां बैच होगा जो सीबीएसई की परिक्षा 2024 में शामिल होगा. इस वर्ष एकेडमी से कुल 48 विद्यार्थी सीबीएसई दशवीं की परीक्षा में शामिल होंगे. तत्पश्चात एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग व सांस्कृतिक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. इससे पूर्व विदाई लेने वाले सभी छात्रों को उपहार व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर संयुक्त रूप से केक काटा गया. इस अवसर पर उपस्थित चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता, प्राचार्य रंजीत कुमार सिंह, सरोज बैरेट, पवन जायसवाल, अनामिका मिश्रा, दिलीप महतो सहित अन्य शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी.

लपरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 मोदीकेयर कंपनी की ओर से लपरा पंचायत भवन में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य रूप से उपस्थित डॉ अंजन भट्टाचार्य ने शिविर में आये लोगों का इलेक्ट्रिक मैग्नेटिक मशीन से स्वास्थ्य की जांच कर दवा व चिकित्सीय परामर्श दिया. इस अवसर पर अभय प्रसाद, कौमुद वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, सहित सहयोगी तबारक हुसैन, ओम कुमार अन्य मौजूद थे.

मैक्लुस्कीगंज 11 फरवरी 2024 फ़ोटो 2 - श्रद्धाजंलि अर्पित करते भाजपाई. खलारी प्रखण्ड के लपरा पंचायत बहेराटांड़ में एकात्म मानववाद के प्रवर्तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई गई. भाजपा खलारी मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उपाध्याय जी के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उपस्थित अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी. बताया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसे युगदृष्टा थे, जिनके विचारों व सिद्धांतों ने देश को एक प्रगतिशील विचारधारा देने का काम किया. तत्पश्चात उक्त पंचायत के हेसालौंग बूथ नम्बर 3 में भारतीय जनता पार्टी खलारी मंडल ने गांव चले अभियान चलाया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर सिंह, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा, एसटी मोर्चा के रविन्द्र मुंडा, शशि प्रसाद साहू, पवन साहू, कुलदीप साहू, मनीष भगत, पवन भगत, रामधारी गंझू, संजय लोहरा, रीना देवी, कलावती देवी, राधेश्याम साव, विमला देवी अन्य शामिल थे.

भाजपा नेता ने मैक्लुस्कीगंज में स्ट्रीट लाइट का किया वितरण मैक्लुस्कीगंज 10 फरवरी 2024 फोटो 3 - मैक्लुस्कीगंज में स्ट्रीट लाइट वितरण करते भाजपा नेता. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरिफ नासीर बट ने स्ट्रीट लाइट का वितरण किया. मैक्लुस्कीगंज में सार्वजनिक, अत्यंत जरूरी जगहों सहित मंदिरों मस्जिद के अलावे चयनित दिव्यांगों के बीच लाइट दिया. भाजपा नेता आरिफ नासिर बट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों सहित सभी वर्गों के लोगों की सेवा के लिए तत्पर हूं. मौके पर साजिद अंसारी, दानिश अंसारी, नेहा प्रसाद, मकसूद सहित अन्य मौजूद थे.

मैक्लुस्कीगंज 8 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - मैक्लुस्कीगंज में निकला विशालकाय अजगर. मैक्लुस्कीगंज में निकला अजगर बना कौतूहल का विषय. लपरा पंचायत के जोभिया फ़ास्ट फ़ूड पॉइंट के निकट में अजगर देखे जाने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शी बादल राणा व गौतम राणा ने बताया कि घर के पास लगभग 10 फीट के अजगर को घर के लोगों ने देखा और शोर मचाने लगे. बाद में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंचे प्रभारी वनपाल अश्फाक अंसारी व वनरक्षी सुनील एक्का ने रेस्क्यु कर अजगर को पकड़ा तथा घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. तत्पश्चात ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वन विभाग के टीम ने ग्रामीणों से विशालकाय सांपो व अन्य जंगली जानवरो से अपने बच्चों व जानवरों को दूर रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि जानवरों को नुकसान पहुंचाना दंडनीय भी है.

ग्रामीण की राय

मैक्लुस्कीगंज  7 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - कोयला धुलाई में लगे हाइवा डम्फर. मैक्लुस्कीगंज के रास्ते हाइवा डम्फर से कोयला ट्रांसपोर्टिंग से आम जनों को हो रही है परेशानी. इन दिनों मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बघमरी, हेसालौंग, कोनका, लपरा के रास्ते कोयला ट्रांसपोर्टिंग चरम पर है. कोयला ढुलाई में लगभग दो दर्जन से अधिक हाइवा डम्फर को लगाया गया है, जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि मैक्लुस्कीगंज पर्यटन के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से विख्यात है. एक ओर जहां देश विदेश से पर्यटकों का आना जाना पूरे वर्ष मैक्लुस्कीगंज में लगा रहता है, वहीं गंज स्थित शिक्षण संस्थानों में झारखंड सहित अन्य राज्यों से विद्यार्थी छात्रावासों में रहकर पठन पाठन करने में लीन है. विद्यालय आवागमन में परेशानी का सबब बना हुआ है. दुर्घटना का भी संभावना बनी रहती है. इस बाबत रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम कुमार साहू, जितेन्द्रनाथ पांडेय, भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव, समाजसेवी रामबिलास गोप सहित अन्य ने विद्यार्थियों ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए हाइवा डम्फर से कोयला धुलाई पर अंकुश लगाने की मांग की है. साथ ही विद्यालय के समय व छुट्टी के समय बड़े वाहनों के परिचालन पर नो एंट्री लगाने की मांग की है.