दीप प्रज्वलित कर दिया गया श्रद्धांजलि
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैक्लुस्कीगंज 6 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - परेशानी का सबब बना सड़क के बीचो बीच गिरा स्लरी. मैक्लुस्कीगंज में स्लरी की तस्करी ज़ोरों पर, आम जनों को हो रही है परेशानी. इन दिनों मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह, हेसालोंग, खलारी बाजार सरना सहित अन्य मार्गों से स्लरी( स्टोन डस्ट) की तस्करी चरम पर है. स्लरी की ढुलाई में लगभग 100 ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को लगाया गया है, जिससे उक्त मार्ग पर चलने वाले राहगीरों व आमजनों को धूल गर्द, ट्रैफिक आदि भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत भाजपा खलारी मंडल संयोजक रामसूरत यादव ने ग्रामीणों व आमजनों की समस्याओं से स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए स्लरी तस्करी में अंकुश लगाने की मांग की है. खलारी अंचलाधिकारी एसपी आर्या ने पूछने पर कहा कि भारी संख्या में ट्रैक्टरों से स्लरी ढुलाई की सूचना मिली है, स्टे लगाया गया है, उसके बाद भी अगर तस्करी जारी है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
गोवा में आयोजित खेलो। इंडिया गोल्ड मेडल जीता
मैक्लुस्कीगंज 3 फरवरी 2024 फ़ोटो 3 - टिका लगाते स्वास्थ्य कर्मी. मैक्लुस्कीगंज में 0से 16 वर्ष आयु तक के बच्चों को टीकाकरण किया गया. खलारी प्रखण्ड अंतर्गत लपरा पंचायत महुवाटांड़, मोहनपुर बिरहोर टोला में स्वाथ्य विभाग ने एक अभियान के तहत टीकाकरण किया. मौके पर उपस्थित योगा ट्रेनर राहुल रंजन ने बताया कि अपने शिशुओं को गंभीर बीमारियों व असाध्य रोगों से बचाना है तो निकटतम आंगनबाड़ी केंद्रों में पहुंचकर टिका अवश्य लगवाना है. इस दौरान 15 शिशु को टीका लगाया गया. वहीं गर्भवती महिलाओं को टीडी वैक्सीन दिया गया, शुगर जांच, बीपी, पेशाब में इंफेक्शन आदि जांच निशुल्क किया गया. योगा ट्रेनर राहुल रंजन ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की जाती है. इस अवसर पर एएनएम मीना कुमारी, सहिया मंजू देवी, संजो देवी, सेविका लूसी बाड़ा, सहायिका बसन्ती देवी शामिल थे.
मैक्लुस्कीगंज 2 फरवरी 2024 फ़ोटो 2 - कम्बल वितरण करते अतिथि संग फाउंडेशन से जुड़े लोग. मैक्लुस्कीगंज में जरूरतमन्दों के बीच दो सौ कम्बल का वितरण. प्रदीप वर्मा फाउंडेशन बिरला नालेल सिटी, महिलौंग पुरूलिया रांची के सौजन्य से रांची जिला ग्रामीण महामंत्री प्रीतम कुमार साहु ने लपरा पंचायत के बघमरी, लरभेदवा, महुवाटांड़, हेसालौंग भुइंयाटोला, मुंडाटोला, मलहार व आदिम जनजाति समुदाय के बिरहोरों सहित दिव्यांग व अन्य जरूरतमन्दों के बीच कम्बल का वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया. प्रीतम कुमार साहु ने बताया कि फाउंडेसन नित्य रूप से गरीबों की सेवा सहायता के लिए तत्पर रहता है. प्रदेश में बढ़ती ठंड के मद्देनजर गरीब, असहाय, दिव्यांग व अन्य जरूरतमन्दों के बीच कम्बल वितरण किया गया है. इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रविन्द्र मुंडा, श्यामसुंदर सिंह, अरविंद सिंह, जितेन्द्रनाथ पांडेय, शैलेन्द्र शर्मा, अनिल गंझू, जितेंद्र भारती, शशि साहु, कुलदीप साहु, पवन साहु, सुबोध रजक, रामधारी गंझू सहित अन्य मौजूद थे.
मैक्लुस्कीगंज 2 फरवरी 2024 फ़ोटो 1 - विदाई लेने वाले 10वीं के छात्रों संग मुख्य अतिथि, शिक्षक व अन्य. आदर्श उच्च विद्यालय हेसालौंग में सामारोह आयोजित कर दशवीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी गयी. समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के संस्थापक सह समाजसेवी सुरेन्द्रनाथ पांडेय, अध्यक्ष लखन प्रसाद साहु, प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद साहु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित व फीता काट कर किया. कहा कि मैट्रिक परीक्षा विद्यार्थियों के जीवन का एक अहम पड़ाव होता है, समय नियोजन कर निजी कार्यों को निबटारा कर पढ़ाई करने से सफलता के शिखर तक पहुंच जा सकता है. साथ ही कहा कि जैक द्वारा आयोजित होने वाले दशवीं की परीक्षा में स्कूल से यह 38वां बैच होगा जिसमें विद्यालय से कुल 102 विद्यार्थी शामिल होंगे. इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम के दौरान समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि सुरेन्द्रनाथ पांडेय के प्रति आभार व्यक्त किया गया, वहीं पांडेय ने हर सम्भव सहयोग की बात कही. इस अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर व माल्यार्पण कर किया गया. समारोह का संचालन निर्मल कुजूर व धन्यवाद ज्ञापन आदित्य प्रसाद साहु ने किया. समारोह में रामबिलास गोप, गोपाल प्रसाद, मनोज कुमार दुबे, जयप्रकाश यादव, सुधीर पांडेय, राधा कुमारी, एडवर्ड मरांडी, अनिल कुमार, मनोहर महतो सहित अभिभावक उपस्थित थे.