मैक्लुस्कीगंज 28 फरवरी 2024 महिला की हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास सिमडेगा: एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई तथा दस हजार रूपये जुर्माना लगाया. बताया गया कि बानो थाना क्षेत्र के तेतरटोली निवासी उर्मिला देवी अपने दस वर्षीय भाई के साथ एक अप्रैल 2017 की रात्रि घर में थी. इसी क्रम में गांव के ही विपिन नायक उसके घर पहुंचा. बातचीत के क्रम में दोनो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. आवेश में आ कर विपिन नायक ने महिला के उपर किरोसिन डाल का आग लगा दी. इस घटना में उर्मिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे बानो स्थित अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने 13 गवाहों के बयान एवं दोनो पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उक्त सजा सुनाई. इस मामले में अभियोजन पक्ष से एपीपी अमित कुमार श्रीवास्तव ने दलीलें पेश की. मो इलियास सिमडेगा

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

रांची : झारखंड से हज यात्रा 2024 के लिए पूर्व की भांति इम्बार्केशन प्वाइंट रांची करवाने को लेकर मरहबा ह्यूमन सोसायटी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व उप-मुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो से उनके आवास पर मिले और मांग पत्र सौंपा। मरहबा ह्यूमन सोसायटी के सचिव मो नेहाल अहमद ने बताया कि झारखंड कि राजधानी रांची को इम्बार्केशन प्वाइंट वर्ष 2009 में बनाया गया था और तब से लेकर वर्ष 2019 तक लगभग हर वर्ष 3000- 3200 हज यात्री हज करने के लिए रांची से जेद्दा फ्लाइट से जाए करते थे। लेकिन कोविड -19 के कारण वर्ष 2020-2021 में हज यात्रा पर रोक लग गया और आवेदन करने के बावजूद यात्री हज में यात्री नही जा सके, इधर वर्ष 2022 में रांची से इम्बार्केशन प्वाइंट हटा दिया गया और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) बना दिया गया और झारखंड के लगभग 3000 हज यात्रियों को आर्थिक मानसिक शारीरिक परेशानियों का सामना करते हुए हज के लिए कोलकाता से जेद्दा जाना पड़ा। वर्ष 2023 में दोबारा रांची को इम्बार्केशन प्वाइंट बनाकर जेद्दा के लिए सीधी फ्लाइट हज यात्रियों को उपलब्ध कराने का घोषणा किया गया और हज आवेदन के साथ पैसे भी लिए गए लेकिन अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। जिसके कारण झारखंड के हज यात्रियों को शारीरिक और आर्थिक नुकसान के साथ कोलकाता से जेद्दा हज यात्रा में जाना पड़ा। उन्होंने बताया देश के लगभग सभी राज्यों में इम्बार्केशन प्वाइंट है और वर्ष 2009 से 2019 तक झारखंड रांची में भी हुआ करता था लेकिन केन्द्र एवं राज्य सरकार के उपेक्षा के कारण रांची को इम्बार्केशन प्वाइंट नही बनाया जा रहा। *पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुदेश महतो* ने झारखंड के हज यात्रियों कि परेशानियों पर चिंता जताते हुए कहा कि हज यात्रियों को अपने राज्य से ही हज यात्रा में जाने का अवसर मिलनी चाहिए, रांची में इम्बार्केशन प्वाइंट फिर से मिले ताकि फ्लाइट से हजयात्री रांची से सीधे जेद्दा जाए इसके लिए पूरा प्रयास करुंगा। उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल केन्द्रीय उड्डयन मंत्री और राज्यपाल से जल्द मिलेंगे।

रांची : मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर राज्य मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से राज्य के पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में यूनियन के अध्यक्ष श्री शिव कुमार अग्रवाल, महासचिव श्री राजीव नयनम, रांची महानगर अध्यक्ष श्री जावेद, सरायकेला खरसावां के अध्यक्ष श्री सुधाकर झा, पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर झा, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री जगदीश सिंह, श्री उदय सिंह जोगी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री आनंद प्रियदर्शी एवं अन्य शामिल थे।

रांची/ बजट पेश करने से पूर्व झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन को बजट की प्रति भेंट करते हुए वित्त मंत्री श्री रामेश्वर उरांव।*

*बगैर किसी सूचना के मांडर में विकास कार्यों में शिलापट्ट में अपना नाम इस्तेमाल किये जाने पर सांसद सुदर्शन भगत ने जताया कड़ा एतराज, कहा ओछी राजनीति की जा रही है.* *लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत ने मांडर में बगैर किसी सूचना के शिलान्यास कार्यक्रमों के शिलापट्ट में अपना नाम अंकित किये जाने पर कड़ा एतराज जताया है और इसे ओछी राजनीति करार दिया है. उन्होंने कहा है कि विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ में उनके नाम का प्रयोग किया जाना उचित नहीं है. क्षेत्र में विकास के कुछेक कार्यों के शिलान्यास कार्यक्रमों में प्रोटोकॉल के अनुसार सांसद को सूचना देने की अनिवार्यता होती है. लेकिन ओछी राजनीति के तहत इसका अनुपालन नहीं किया जाना और उसे शिलापट्ट तक ही सीमित रखने की गलत परंपरा की शुरुआत की जा रही है. सांसद ने कहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं से उन्हें सूचना मिली कि मांडर में शनिवार को मांडर रेफ़रल अस्पताल परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कनभीठा में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसके शिलापट्ट में मेरा नाम अंकित किया गया है. लेकिन संबधित विभाग द्वारा मुझे इस शिलान्यास कार्यक्रम की किसी प्रकार की विधिवत सूचना नहीं दी गयी है. सूचना मिली होती तो मैं व्यक्तिगत रूप से या फिर मेरा कोई स्थानीय प्रतिनिधि वहां पर जरूर उपस्थित रहता. लेकिन ऐसा नहीं हुआ सिर्फ शिलापट्ट में सांसद का नाम अंकित कर खानापूर्ति कर दी गयी. जिससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि मांडर में ऐसे कार्यक्रमों से भाजपा कार्यकर्ताओं को दूर रखने व विकास कार्यों का अकेले ही श्रेय लेने की ओछी राजनीति की जा रही है.

मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 2024 सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी से की औपचारिक मुलाकात. फोटो 1 - मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते सर्व ब्राह्मण महासभा के सदस्य. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी गोविंद कुमार से औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व पुष्पगुच्छ सौंपकर स्वागत किया. सर्व ब्राह्मण महासभा के सदस्यों ने मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए बताया कि मैक्लुस्कीगंज विश्व विख्यात पर्यटन स्थल के साथ साथ एजुकेशन हब के नाम से मशहूर हो रहा है. अतः थाना क्षेत्र को भयमुक्त वातावरण बनाये रखने की अपील की. सर्व ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि मंडल में सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, जितेंद्रनाथ पांडेय, सुनील गिरी जितेंद्र गिरी, उदित पांडेय, राजेंद्र गिरी, मनोज गिरी, मुकेश शर्मा, अविनाश पांडेय, कमल शर्मा, शैलेन्द्र गिरी सहित अन्य उपस्थित थे.

मैक्लुस्कीगंज 26 फरवरी 2024 खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग, झारखण्ड की आस्था को स्वर्ण.मणिपुर को सर्वाधिक पदक. राँची :खेलो इंडिया सीनियर नेशनल वीमेन वुशु लीग, आज तीसरे दिन जारी रही. आज लीग की समाप्ति तक झारखण्ड की आस्था उरांव ने स्वर्ण, प्रिया गाड़ी ने सिल्वर और सोनाली ने काँस्य पदक पर कब्ज़ा जमाया. आज प्रतियोगिता की समाप्ति तक मणिपुर के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीते. कल लीग का अंतिम. दिन है जब इसका समापन समारोह दोपहर 12 बजे आयोजित होगा. आज इस लीग के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण के श्री किशन समानिया, वुशु एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के श्री सुहेल अहमद सहित शंभू सेठ, अशोक मौकाशी, पी बेहरा, देवनाम कॉन्डया, चंचल भट्टाचार्य, शिवेंद्र दुबे, उदय साहू, शैलेन्द्र दुबे, डॉ कविता सिंह, मिथलेश साहू, सुनील शांकृत, शैलेन्द्र कुमार, मनोज साहू, अमर प्रियदर्शी आदि की उपस्थिति रही