लातेहार. शहर रेलवे स्टेशन क्षेत्र मे गुरूवार को नगर पंचायत विभाग द्वारा नव निर्मित तालाब सह पार्क का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, जिला सांसद प्रतिनिधि विनित मधुकर, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार व नगर पंचायत के प्रशासन राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से नारीयल फोड़न के बाद फीता काट कर किया. मौके पर विधायक श्री राम ने कहा कि शहर के इस तरह की योजना बनने से शहर की खुबशुरती बढ़ जाती है. नगर पंचायत इसके लिए बधाई के पात्र है कि मृत तालाब का सौंदर्यी करण कर इसे लोगों के लिए बनाया है. उन्होंने कहा कि तालाब सह पार्क को और बेहतर करने का प्रयास होगा. पार्क मे पेयजल और शौचायल की सुविधा विकसित करने का कार्य किया जायेगा. जिला सांसद प्रतिनिधि श्री मधुकर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने मे सभी के सहयोग की जरूरत है. पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल ने कहा कि तालाब सह पार्क शहर के लोगों के लिए एक घूमने का अच्छा जगह हो गया. उन्होने कहा कि विकास की योजनाएं लोगो के लिए होती है इसलिए हम सभी को इसे संभाल कर रखने की जरूरत है. नगर पंचायत के प्रशासक ने कहा कि अमृत सरोवर योजना के तहत बनाये गये तालाब सह पार्क लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है. इस योजना का निर्माण एक करोड़ 30 लाख रूपये से कराया गया है. कार्यक्रम को समाजसेवी सरयु प्रसाद सिंह, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की व कांग्रेस नेता पंकज तिवारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन विभाग के कनीय अभियंता संदीप कुमार ने किया. इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर अतिथियो को बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर असीम कुमार बाग, ललित पांडेय, प्रमीला देवी, विशाल शर्मा, महेंद्र प्रसाद शौंडिक, अनील सिंह, पवन कुमार, अमरजीत सिंह, विशाल चंद्र साहू, संतोष गुप्ता, शत्रुध्न प्रसाद, राजदेव प्रसाद, नरेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता, राजू प्रसाद, कुकू गुप्ता समेत काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे.
गारू (लातेहार). महुआडांड-गारू मुख्य मार्ग मे थाना क्षेत्र के भवरबंधा के पास बाइक सवार युवक ने बुधवार की देर शाम बिजली पोल मे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बारेसांढ़ थाना के टेनटाड़ टोला निवासी परमेश्वर सिंह (24) पिता रामबिहारी सिंह के रूप मे हुई. मृतक गारू के कारवाई गांव से फुआ के यहां से बुधवार की देर शाम अपने घर टेनटाड़ लौट रहा था तभी भवरबंधा के पास एक वाहन को साइड देने के दौरान बिजली पोल मे टक्कर मार दी. इस टक्कर मे बिजली का पोल भी तीन टुकड़ो मे बंट गया. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी सोनू कुमार घटना स्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
07 मार्च 2024 मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात. मुख्यमंत्री को संघ के पदाधिकारियों ने विगत 6 मार्च 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला सरकारी कर्मियों को शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने के निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया महिलाओं को सम्मान दे रही राज्य सरकार शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने का निर्णय महिला कर्मियों के लिए तोहफा* श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन से आज झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के समक्ष संघ के पदाधिकारियों ने विगत 6 मार्च 2024 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला सरकारी कर्मियों को शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने के निर्णय पर हर्ष जताया तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार एवं कृतज्ञता प्रकट की। मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लिया गया यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। विश्व महिला दिवस (8 मार्च) से ठीक पहले लिया गया यह निर्णय राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मियों के लिए एक बेहतरीन तोहफा है। *महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता* मौके पर मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान को लेकर कृतसंकल्पित है। राज्य सरकार महिला कर्मियों के लिए शिशु देखभाल अवकाश अनुमान्य करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया है, इस निर्णय से राज्य सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत महिला कर्मियों को काफी सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के सम्मान में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का संचालन कर रही है। महिला सशक्तिकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। मौके पर मुख्यमंत्री ने समस्त राज्यवासियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी । विदित है कि झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा महिला कर्मियों की सुविधा के लिए शिशु देखभाल अवकाश की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी। झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने निर्णय के आलोक में खुशी जाहिर की तथा मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। *इस अवसर पर झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष श्रीमती रंजीता हेंब्रम, महासचिव श्री राहुल कुमार, संयुक्त सचिव श्री दिलीप तिर्की एवं श्रीमती मीना सहित श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती मनीषा तिर्की, श्री संजय कुमार, श्रीमती मेरी मड़की, श्रीमती एनी रिंकू कुजूर उपस्थित रहे.
बुढ़मू : बुढ़मू प्रखंड के छापर शिव मंदिर सह हनुमान मंदिर के प्रांगण में यज्ञ पूजा को लेकर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु यज्ञ का ध्वजारोहन किया गया। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल महागुरु संध्या में श्री महारुद्र यज्ञ सह शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ हेतु यज्ञ का ध्वजारोहन किया। इस अवसर पर रामचंद्र विश्वकर्मा ने यज्ञ ध्वज का पूजन छापर मुखिया की उपस्थिति में किया। यज्ञ ध्वजारोहन के मौके पर छापर के समाज सेवी महावीर लोहरा, चमनलाल, विजय लोहारा, सहवीर लोहरा, बिनोद राणा, राजन मुंडा ,अजय लोहरा ,कृष्णा लोहरा,आकाश सिंह सुलेंद्र प्रजापति अरुण लोहरा, अनिल लोहरा, रवि लोहरा ,राहुल विश्वकर्मा, रोहित चंद्रवंशी ,पंकज सिंह ,नीरज विश्वकर्मा समेत सैकड़ो की संख्या ग्रामीण शामिल हुए।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 प्रदूषण के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, चतरो स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के बाहर दिया धरना, प्रबंधक के खिलाफ जमकर कर रहे हैं नारेबाजी गिरिडीह. सदर प्रखंड के चतरो में स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के खिलाफ आज सैकडों की संख्या में महिला - पुरुष व बच्चे आंदोलन करते हुए फैक्ट्री गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री से लगातार इलाके में प्रदूषण फैलाया जा रहा है, जिसके कारण चतरो, गादी श्रीरामपुर, पूर्णानगर समेत आस-पास के कई गांव के सैकडों लोगों का जीना मुहाल हो गया है. कई लोग प्रदूषण के कारण बीमारी के चपेट में आ रहे हैं, बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ रहा है. लेकिन कई बार आंदोलन करने के बावजूद जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. यही कारण है कि प्रदूषण की समस्या से त्रस्त होने के बाद आज पूरे गांव के ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ धरना - प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है की यह धरना-प्रदर्शन तब - तक जारी रहेगा जब-तक जिला प्रशासन या स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदूषण के रोकथाम को लेकर किसी तरह की कोई पहल नहीं की जाती है. ग्रामीणों का आरोप है कि जब भी वे लोग धरना-प्रदर्शन पर बैठते हैं तो फैक्ट्री के प्रबंधक के द्वारा ग्रामीणों के ऊपर ही गलत आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा कर ग्रामीणों को परेशान करने का काम किया जाता है. इधर फैक्ट्री के बाहर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों के द्वारा आंदोलन किए जाने की सूचना मिलने के बाद बीडीओ गणेश रजक, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में जूट हुए हैं. आंदोलन कर रहे सभी ग्रामीण अपने - अपने हाथों में तख्तियां लेकर फैक्ट्री प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.
मैक्लुस्कीगंज 3 मार्च 2024 झारखंड से बिहार भेजी जा रही करीब 7 लाख रुपए की 70 पेटी विदेशी शराब जब्त, होली में खपाने की थी तैयारी झारखंड के साहिबगंज जिले में पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप वैन में छिपाकर भारी मात्रा में बिहार भेजी जा रही करीब 70 पेटी विदेशी शराब जब्त किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास की है. जो होली में बिहार में खपाया जाता. उक्त मामले में पुलिस ने बरहरवा दिग्घी के एक लाइन होटल संचालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देश पर रांगा थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह शनिवार की अहले सुबह करीब 3 बजे रांगा थाना क्षेत्र के दिग्गी-शर्मापुर के समीप जांच अभियान चलाया इस दौरान सिंचाई केबल पाइप ले जा रहे एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोककर बारीकी से तलाशी की. तलाशी के क्रम में पुलिस को पाइप के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी स्थित अरविंद लाइन होटल के संचालक अरविंद गुप्ता को हिरासत में ले लिया और पिकअप वैन सहित शराब को जब्त कर थाना लाया. थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब्त शराब करीब 70 पेटी है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 7 लाख रुपए के आसपास है. शराब माफिया करीब 40 बंडल केबल पाइप के नीचे शराब छुपाकर बिहार के विभिन्न जिलों में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. मामले में अरविंद गुप्ता को हिरासत में लिया गया है वहीं, जांच के क्रम में वाहन चालक मौके से फरार हो गया था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पश्चिम बंगाल के रास्ते पंजाब से लाया गया था शराब, साहेबगंज गंगा के रास्ते पूर्णिया व कटिहार में की जाती सप्लाई.......... सूत्रों के अनुसार जब्त शराब पंजाब राज्य से लाया गया है, जो पश्चिम बंगाल के रास्ते झारखंड में लाया गया था. जिसे साहिबगंज गंगा लांच के रास्ते पूर्णिया जिले व कटिहार जिले में शराब तस्करों को सप्लाई की जाती. भारी मात्रा में बरामद शराब देखकर पुलिस के होश उड़ गये. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी. पुलिस ने अब तक कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरविंद गुप्ता पहले भी अवैध शराब के मामले में जेल जा चुका है.